IPL 2023 Archives - Divya India News https://divyaindianews.com/News_id/category/sports/ipl-2023 Latest Hindi News & Information Portal Tue, 03 Jun 2025 04:58:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://divyaindianews.com/wp-content/uploads/2022/05/cropped-Screenshot-2022-05-23-115018-32x32.jpg IPL 2023 Archives - Divya India News https://divyaindianews.com/News_id/category/sports/ipl-2023 32 32 IPL 2025: खिताबी सूखा समाप्त करने उतरेंगी पंजाब व बेंगलुरु, जानें संभावित Playing 11 https://divyaindianews.com/News_id/38435 Tue, 03 Jun 2025 04:58:02 +0000 https://divyaindianews.com/?p=38435 अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें IPL 2025 के खिताबी मुकाबले के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें लंबे समय बाद फाइनल में पहुंची हैं और अब तक कभी खिताब नहीं जीत सकी हैं। आरसीबी और पंजाब के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के …

The post IPL 2025: खिताबी सूखा समाप्त करने उतरेंगी पंजाब व बेंगलुरु, जानें संभावित Playing 11 appeared first on Divya India News.

]]>
अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें IPL 2025 के खिताबी मुकाबले के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें लंबे समय बाद फाइनल में पहुंची हैं और अब तक कभी खिताब नहीं जीत सकी हैं।

आरसीबी और पंजाब के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और इन दोनों टीमों की कोशिश खिताब का सूखा समाप्त करने की होगी। मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस उससे आधे घंटे पहले शाम सात बजे होगा।

कोहली पर रहेंगी निगाहें

फाइनल मुकाबले में एक बार फिर सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी होंगी जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। कोहली इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके फाइनल में बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी।

कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी से जुड़े हुए हैं और यह उनका चौथा फाइनल मुकाबला होगा। फाइनल मुकाबले में कोहली का समर्थन करने के लिए 18 नंबर की जर्सी पहने हजारों प्रशंसक नजर आ सकते हैं।

कोहली (614 रन) ने हर साल की तरह इस बार भी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह इस साल भी आरसीबी की बल्लेबाजी के मुख्य स्तंभ रहे।

टिम डेविड खेलेंगे?

इस वर्ष कोहली अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं रहे हैं जिन पर सबका ध्यान केंद्रित रहा है, बल्कि उन्होंने चुपचाप आरसीबी को मजबूत करने का काम किया है।

फिल साल्ट ने भारतीय सुपरस्टार का अच्छा साथ देकर आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलाई, जबकि मयंक अग्रवाल, कप्तान रजत पाटीदार और जितेश शर्मा बल्लेबाजी क्रम के भरोसेमंद खिलाड़ी हैं।

टिम डेविड चोटिल होने के कारण आरसीबी के पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए इसलिए यह देखना बाकी है कि वह इस मुकाबले के लिए फिट हैं या नहीं। उन्होंने रोमारियो शेफर्ड के साथ मिलकर डेथ ओवरों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

हेजलवुड-भुवनेश्वर के होने से गेंदबाजी मजबूत

आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार का फॉर्म में होना राहत की खबर रही है। जोश हेजलवुड (21 विकेट) ने आरसीबी के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह आईपीएल के वर्तमान सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अभी चौथे स्थान पर है।

RCB ने अपनी पिछली समस्याओं को पीछे छोड़कर इस बार शुरू से लेकर अंत तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने पहले क्वालिफायर में पंजाब को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और उनकी टीम अपने इसी प्रदर्शन को दोहराने के लिए प्रतिबद्ध होगी।

श्रेयस को फिर दिखाना होगा दम

दूसरी ओर, पंजाब किंग्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने दमदार प्रदर्शन किया था और उनसे फाइनल में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अंक तालिका के दूसरे हाफ में लगातार शीर्ष पर रहने वाली पंजाब किंग्स ने कप्तान अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग की देखरेख में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

अय्यर (603 रन) के नेतृत्व में पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बना था। इस तरह से लगातार दूसरी बार आईपीएल फाइनल में पहुंचना एक ऐसे नेतृत्वकर्ता के रूप में उनकी क्षमताओं के बारे में बहुत कुछ कहता है जो इस प्रारूप में किसी भी अन्य की तरह ही अपने खिलाड़ियों को अच्छी तरह से संगठित करता है।

इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि अय्यर टूर्नामेंट के 18 साल के इतिहास में एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने आईपीएल फाइनल में तीन अलग-अलग टीमों का नेतृत्व किया है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स तीसरी टीम है।

चहल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

प्रभसिमरन सिंह, जोश इंगलिस, प्रियांश आर्य और शशांक सिंह के रूप में अय्यर का साथ देने के लिए पंजाब किंग्स के पास अच्छे बल्लेबाज हैं, जिससे वह अपनी स्थिति को मजबूती से बनाए रख सकते हैं और विपक्षी खेमे पर आक्रामक हमले भी कर सकते हैं।

मार्को यानसन के बिना पंजाब की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर दिखी, लेकिन बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट पर मुंबई इंडियंस को पूरी पारी में रोके रखने से पता चलता है कि उसका आक्रमण बहुत कमजोर नहीं है।

युजवेंद्र चहल अब भी हाथ की चोट से जूझ रहे हैं और दूसरे क्वालीफायर में वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे, लेकिन पंजाब को उनसे अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमातुल्लाह ओमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

आरसीबी: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।

The post IPL 2025: खिताबी सूखा समाप्त करने उतरेंगी पंजाब व बेंगलुरु, जानें संभावित Playing 11 appeared first on Divya India News.

]]>
क्रिकेटर उत्कर्षा पवार ने ऋतुराज गायकवाड़ को किया ‘बोल्ड’, बंधे शादी के बंधन में https://divyaindianews.com/News_id/28440 Sun, 04 Jun 2023 05:07:03 +0000 https://divyaindianews.com/?p=28440 महाबलेश्वर। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2023 में चैंपियन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ शादी के बंधन में बंध गए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी गर्लफ्रेंड उत्कर्षा पवार से शादी रचाई है। उत्कर्षा भी एक क्रिकेटर हैं। वह महाराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हैं। आईपीएल फाइनल जीतने के बाद ऋतुराज ने पहली …

The post क्रिकेटर उत्कर्षा पवार ने ऋतुराज गायकवाड़ को किया ‘बोल्ड’, बंधे शादी के बंधन में appeared first on Divya India News.

]]>
महाबलेश्वर। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2023 में चैंपियन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ शादी के बंधन में बंध गए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी गर्लफ्रेंड उत्कर्षा पवार से शादी रचाई है। उत्कर्षा भी एक क्रिकेटर हैं। वह महाराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हैं।

आईपीएल फाइनल जीतने के बाद ऋतुराज ने पहली बार अपने होने वाली पत्नी उत्कर्षा का दीदार कराया था। उत्कर्षा के साथ शादी के कारण रुतुराज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हिस्सा नहीं लिए। गायकवाड़ ने बीसीसीआई को सूचित किया था कि वह अपनी शादी के कारण उपलब्ध नहीं रहेंगे।

बता दें कि 24 साल की उत्कर्षा मूल रूप से पुणे की रहने की वाली हैं। शुरू में वह फुटबॉल और बैडमिंटन खेला करती थीं लेकिन 11 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट को चुन लिया। इसके बाद उन्हें महाराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला। इसके अलावा उत्कर्षा ने न्यूट्रिशन और फिटनेस साइंस की पढ़ाई की है।

उत्कर्षा एक ऑलराउंडर हैं। वह बल्लेबाजी के साथ मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर सकती हैं। उत्कर्षा के क्रिकेटिंग करियर की बात करें तो वह महाराष्ट्र अंडर-19 टीम में 2012-13 और 2017-18 सेशन में शामिल रही थी। इसके अलावा उन्हें वेस्ट जोन के अंडर-19 टीम में भी खेलने का मौका मिला। इसके बाद उनका चयन महाराष्ट्र के सीनियर टीम में भी हुआ।

उत्कर्षा ने महाराष्ट्र के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर 2021 में खेला था। वह 24 साल की हैं और मध्यम गति की गेंदबाज हैं। उत्कर्षा और ऋतुराज लंबे समय में से एक दूसरे को जानते हैं। वे दोनों अपने कॉमन फ्रेंड के साथ एक दूसरे से मिले थे।

The post क्रिकेटर उत्कर्षा पवार ने ऋतुराज गायकवाड़ को किया ‘बोल्ड’, बंधे शादी के बंधन में appeared first on Divya India News.

]]>
IPL 2023: CSK व GT के बीच फाइनल आज, जानें संभावित प्लेइंग 11   https://divyaindianews.com/News_id/28369 Sun, 28 May 2023 05:19:47 +0000 https://divyaindianews.com/?p=28369 अहमदाबाद। मौजूदा विजेता गुजरात टाइटंस आज रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल-16 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स की चुनौतियों का सामना करने उतरेगा। कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात अगर फाइनल मुकाबला जीत जाती है तो वह एक खास रिकॉर्ड बना देगी। गुजरात आईपीएल के इतिहास की तीसरी ऐसी टीम बन जाएगी …

The post IPL 2023: CSK व GT के बीच फाइनल आज, जानें संभावित प्लेइंग 11   appeared first on Divya India News.

]]>
अहमदाबाद। मौजूदा विजेता गुजरात टाइटंस आज रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल-16 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स की चुनौतियों का सामना करने उतरेगा। कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात अगर फाइनल मुकाबला जीत जाती है तो वह एक खास रिकॉर्ड बना देगी।

गुजरात आईपीएल के इतिहास की तीसरी ऐसी टीम बन जाएगी जिसने लगातार दो खिताब अपने नाम किए हैं। गुजरात से पहले चेन्नई ने 2010 और 2011 में लगातार खिताब जीते थे, जबकि मुंबई ने 2019 और 2020 में लगातार खिताबी ट्रॉफी जीती थी।

वहीं, धोनी की टीम पांचवां खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह धोनी के कॅरिअर का खिलाड़ी के तौर पर अंतिम आईपीएल सत्र और चेन्नई अपने कप्तान को यादगार जीत देने चाहेगी। मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे होगी। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा।

गिल को रोकना गेंदबाजों के लिए सिरदर्दी

मौजूदा सत्र में दमदार फॉर्म में चल रहे गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को जल्दी आउट करना गेंदबाजों के लिए सिरदर्दी साबित हो रहा है। इस सत्र में तीन शतक लगाने वाले गिल ने पिछले मैच में 129 रन की शानदार शतकीय पारी से गुजरात को फाइनल का टिकट दिलाया था।

हालांकि, गिल के लिए चतुर कप्तान धोनी की रणनीति से बचना होगा। दीपक चाहर की स्विंग या रविंद्र जडेजा की विकेट पर गेंदबाजी। मोईन अली की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद या मथीषा पथिराना की सीधे पैर पर पड़ती गेंद, कोई नहीं जानता कि तकनीक के धनी गिल की एकाग्रता किस गेंद पर भंग होगी।

फाइनल से पहले होगा समापन समारोह

आईपीएल फाइनल मुकाबले से पहले समापन समारोह का आयोजन होगा। इसमें सिंगर डिवाइन, जोनिता गांधी और किंग डीजे न्यूक्लिया हिस्सा लेंगे। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की। पिछले साल समापन समारोह में सिंगर एआर रहमान और अभिनेता रणवीर सिंह ने प्रस्तुति दी थी। इस सत्र में उद्घाटन समारोह भी हुआ था।

बारिश के कारण नहीं हुआ मैच तो गुजरात बनेगा विजेता

अगर बारिश या किसी कारण से एक भी गेंद फेंके बिना फाइनल मुकाबला आयोजित नहीं हो पाता है तो ऐसे में गुजरात टाइटंस विजेता बन जाएगा।

आईपीएल नियम के अनुसार, बारिश के कारण अगर 20-20 ओवर का मैच नहीं होता है तो फिर इसे पांच-पांच ओवर का कराया जाएगा, लेकिन पांच-पांच ओवर का भी मैच नहीं हुआ तो एक-एक ओवर का आयोजित होगा।

फिर एक-एक ओवर का भी मुकाबला नहीं हो पाता है तो ऐसे में अंक तालिका में जिस टीम के ज्यादा अंक होंगे वो विजेता बन जाएगा। ऐसे में गुजरात 20 अंकों के साथ शीर्ष पर था, जबकि चेन्नई 17 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्सः डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थिक्षणा, मथीशा पथिराना।

गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोश लिटिल।

The post IPL 2023: CSK व GT के बीच फाइनल आज, जानें संभावित प्लेइंग 11   appeared first on Divya India News.

]]>
CSK व GT के बीच पहला क्वालिफायर आज, गिल के लिए धोनी की क्या होगी रणनीति? https://divyaindianews.com/News_id/28321 Tue, 23 May 2023 05:57:07 +0000 https://divyaindianews.com/?p=28321 चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आज मंगलवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस का सामना करेगी। चेन्नई और गुजरात के बीच पहला क्वालिफायर शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा। इस मैच में बेहद कुशल रणनीतिकार व …

The post CSK व GT के बीच पहला क्वालिफायर आज, गिल के लिए धोनी की क्या होगी रणनीति? appeared first on Divya India News.

]]>
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आज मंगलवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस का सामना करेगी। चेन्नई और गुजरात के बीच पहला क्वालिफायर शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा।

इस मैच में बेहद कुशल रणनीतिकार व CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को रोकने की होगी। शुभमन ने पिछले मैच में नाबाद शतक लगाकर विराट कोहली के शतकीय प्रयास पर पानी फेर दिया था जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की टीम आईपीएल से बाहर हो गई।

ऐसे में चेन्नई के खिलाफ मैच में इस युवा बल्लेबाज पर सभी की निगाह टिकी होंगी। भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक धोनी उनके लिए निश्चित तौर पर विशेष रणनीति तैयार करेंगे।

CSK के खिलाफ आंकड़ों में गुजरात का पलड़ा भारी

हालांकि CSK को चेपॉक स्टेडियम में हराना भले ही किसी भी टीम के लिए आसान बात नहीं है, लेकिन आंकड़ों में गुजरात का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले तीनों मैच में गुजरात CSK पर हावी रही है। इस सत्र का पहला मैच भी चेन्नई और गुजरात के बीच खेला गया था, जहां गत विजेता टीम ने चेन्नई को पांच विकेट से हराया था।

कान्वे-रुतुराज से रहेगी आशा

दोनों टीमों के पास फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त अवसर रहेगा, लेकिन गुजरात की तरह ही चेन्नई की टीम भी बिना कोई जोखिम लिए इस मैच को जीतकर सीधे फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। चेन्नई के लिए डेवोन कान्वे और रुतुराज गायकवाड़ से अच्छी शुरुआत बेहद महत्वपूर्ण होगी। चेपॉक में आजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन भी काफी महत्व रखता है।

पिच का मिजाज भी चुनौती

चेपॉक में चेन्नई ने सात मैच खेले हैं, लेकिन प्रत्येक मैच में पिच की प्रकृति बदली हुई नजर आई और इसलिए यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि इस मैच में पिच का व्यवहार कैसे होगा। यह मैच इसलिए भी दिलचस्प बन गया है क्योंकि गुजरात की फ्रेंचाइजी भी लगभग चेन्नई के नक्शे-कदम पर ही आगे बढ़ रही है।

उसका मजबूत प्रबंधन और प्रशासन क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर कभी हस्तक्षेप नहीं करता तथा अधिकतर फैसले आशीष नेहरा, गैरी कर्स्टन और विक्रम सोलंकी ही करते हैं। हार्दिक पांड्या के रूप में गुजरात टाइटंस के पास ऐसा कप्तान है जिन्हें कि धोनी की तरह अच्छा रणनीतिकार माना जा रहा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा (इम्पैक्ट सब: मथीशा पथिराना)

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), साई सुदर्शन/विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, यश दयाल (इम्पैक्ट सब: जोशुआ लिटिल/दासुन शनाका) )

The post CSK व GT के बीच पहला क्वालिफायर आज, गिल के लिए धोनी की क्या होगी रणनीति? appeared first on Divya India News.

]]>
प्लेऑफ की जंग हुई रोमांचक, क्या है MI RCB या RR के क्वालिफाई करने की स्थिति?    https://divyaindianews.com/News_id/28296 Sun, 21 May 2023 05:48:42 +0000 https://divyaindianews.com/?p=28296 नई दिल्ली। IPL 2023 में प्लेऑफ की जंग रोमांचक हो चली है। कल शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर प्लेऑफ की टिकट पक्की की। अब प्लेऑफ में बस एक सीट बाकी है और आज दो मुकाबलों से उस पर भी फैसला …

The post प्लेऑफ की जंग हुई रोमांचक, क्या है MI RCB या RR के क्वालिफाई करने की स्थिति?    appeared first on Divya India News.

]]>
नई दिल्ली। IPL 2023 में प्लेऑफ की जंग रोमांचक हो चली है। कल शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर प्लेऑफ की टिकट पक्की की। अब प्लेऑफ में बस एक सीट बाकी है और आज दो मुकाबलों से उस पर भी फैसला हो जाएगा।

आज रविवार को मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले होने हैं। अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई, बैंगलोर और राजस्थान के बीच जंग है। इनमें से जो भी टीम क्वालिफाई करेगी, वह चौथे स्थान पर रहेगी।

चेन्नई और लखनऊ के अलावा गुजरात टाइटंस भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एलिमिनेट हो चुकी है। आइए जानते हैं कि मुंबई और बैंगलोर को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए क्या जरूरी है…

1.मुंबई इंडियंस

मुंबई के 13 मैचों में सात जीत और छह हार के साथ 14 अंक हैं। मुंबई के अंक तो ठीक-ठाक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट नेगेटिव पॉइंट है। मुंबई का नेट रन रेट -0.128 है। टीम को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो सबसे पहले वानखेड़े में होने वाले हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी। फिर यह मनाना होगा कि बैंगलोर गुजरात के खिलाफ अपना मुकाबला हार जाए। इस स्थिति में मुंबई की टीम डायरेक्ट क्वालिफाई कर जाएगी।

MI का मैच पहले होना, उस स्थिति में मुंबई अगर हैदराबाद के खिलाफ 80 रन से ज्यादा रन से या फिर चेज करते हुए 11.5 ओवर में जीत हासिल करती है, तभी उसका नेट रन रेट पॉजिटिव हो पाएगा और बैंगलोर के मौजूदा नेट रन से बेहतर हो पाएगा। इसके बाद RCB का मैच है और अगर बैंगलोर की टीम गुजरात से दो-तीन रन से भी जीतती है तो मुंबई की टीम प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी और आरसीबी क्वालिफाई कर जाएगी।

2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

बैंगलोर का मैच लीग राउंड का आखिरी मैच है। इस मैच पर न सिर्फ मुंबई बल्कि राजस्थान रॉयल्स की नजरें भी टिकी होंगी। बैंगलोर और गुजरात के बीच आरसीबी के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जाना है।

इस मैच को बैंगलोर की टीम एक रन से भी जीतने में कामयाब हो पाती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी और मुंबई-राजस्थान बाहर हो जाएंगे। हारने पर टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

बैंगलोर के फिलहाल 13 मैचों में सात और छह हार के साथ 14 अंक हैं। उसका नेट रन रेट +0.180 है। अगर बैंगलोर की टीम हारती है और मुंबई जीतने में कामयाब हो पाती है तो आरसीबी-आरआर को पीछे छोड़ते हुए मुंबई प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

बैंगलोर की टीम गुजरात से पांच या इससे ज्यादा रन से हार जाती है या फिर गुजरात की टीम 19.3 ओवर से पहले रन चेज कर लेती है और मुंबई भी हार जाती है, तो राजस्थान का नेट रन रेट बैंगलोर से बेहतर हो जाएगा। इस स्थिति में राजस्थान की टीम मुंबई-बैंगलोर को पीछे छोड़ते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी।

3. राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान ने लीग राउंड के अपने सभी मैच खेल लिए हैं। उसके 14 मैचों में सात और सात हार के साथ 14 अंक हैं। टीम का नेट रन रेट +0.148 है। राजस्थान को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे सबसे पहले ये मनाना होगा कि मुंबई और बैंगलोर दोनों अपने-अपने मुकाबले हार जाए।

साथ ही यह भी मनाना होगा कि बैंगलोर पांच रन या इससे ज्यादा के अंतर से या फिर गुजरात 19.3 ओवर से पहले लक्ष्य हासिल कर ले। इससे बैंगलोर का नेट रन रेट राजस्थान से भी खराब हो जाएगा और संजू सैमसन की टीम 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। 

The post प्लेऑफ की जंग हुई रोमांचक, क्या है MI RCB या RR के क्वालिफाई करने की स्थिति?    appeared first on Divya India News.

]]>
IPL 2023: आज भिड़ेंगे SRH और CSK, चेपक में पहली जीत की तलाश में हैदराबाद   https://divyaindianews.com/News_id/27958 Fri, 21 Apr 2023 06:09:58 +0000 https://divyaindianews.com/?p=27958 आईपीएल 2023 के 29वें मुकाबले में आज शुक्रवार 21 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम चेन्नई के चेपक स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ उतरेगी। हैदराबाद की टीम अब तक चेन्नई को उसके होमग्राउंड पर नहीं हरा सकी है। उसकी नजर चेपक में पहली जीत पर है। दोनों टीमों के बीच चेपक में …

The post IPL 2023: आज भिड़ेंगे SRH और CSK, चेपक में पहली जीत की तलाश में हैदराबाद   appeared first on Divya India News.

]]>
आईपीएल 2023 के 29वें मुकाबले में आज शुक्रवार 21 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम चेन्नई के चेपक स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ उतरेगी। हैदराबाद की टीम अब तक चेन्नई को उसके होमग्राउंड पर नहीं हरा सकी है। उसकी नजर चेपक में पहली जीत पर है। दोनों टीमों के बीच चेपक में तीन मुकाबले हुए हैं और तीनों में चेन्नई जीती है।

हैदराबाद के बल्लेबाजों को मेजबान टीम के स्पिनरों की कड़ी चुनौती से भी निपटना होगा। चेन्नई के पास रविंद्र जडेजा, मोईन अली, मिचेल सैंटनर जैसे शानदार स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं। चेपक की पिच स्पिनरों की मददगार मानी जाती है, लेकिन पिछले मैचों से बल्लेबाजों को भी अच्छी मदद मिली है।

15 साल बाद राजस्थान से मिली थी हार

चेन्नई को राजस्थान रॉयल्स से घर में हार मिली थी। राजस्थान 15 साल बाद चेन्नई को उसके घर में हराने में सफल हो पाया था। टीम की जीत में विश्वस्तरीय स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और एडम जम्पा ने योगदान दिया था। राजस्थान इस मैच को तीन रन से जीता था जो अंतिम गेंद तक चला था।

हैदराबाद के स्पिनर्स ने बढ़ाई चिंता

हैदराबाद के स्पिन विभाग में गहराई नहीं है। टीम वाशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में रखती है जो पांच मैचों में 11 ओवर फेंकने के बाद भी एक विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं। अंतिम एकादश में संतुलन के चलते स्पिनरों मयंक मार्कंडे, आदिल राशिद और अकील हुसैन को खेलने का कम मौका मिल पा रहा है। हालांकि ,इस मैच में कप्तान एडेन मार्करम स्पिन पिच को देखते हुए तीन स्पिनरों को मौका दे सकते हैं।

हैरी ब्रूक का होगा टेस्ट

इस सीजन में नाबाद शतक लगाने वाले हैदराबाद के बल्लेबाज हैरी ब्रूक का स्पिनरों के खिलाफ टेस्ट होगा। उन्हें स्पिनरों के खिलाफ खेलने में परेशानी होती है, जबकि तेज गेंदबाजो के खिलाफ वह अच्छा खेलते हैं। यह चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी अच्छे से जानते हैं। अब देखना है कि ब्रूक चेपक में जडेजा, सैंटनर, महीश तीक्षणा और मोईन अली जैसे गेंदबाजों के सामने कैसा प्रदर्शन करते हैं।

स्टोक्स के खेलने पर संशय

एड़ी की चोट के कारण चेन्नई के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे और इस मैच में भी उनके खेलने पर संशय है। उन्होंने अभ्यास किया, लेकिन उनकी फिटनेस को देखने के बाद ही अंतिम एकादश में मौका देने का फैसला किया जाएगा। माना जा रहा है कि वह सनराइजर्स के खिलाफ मैच से वापसी करेंगे। स्पिनर मिचेल सैंटनर बीमारी से ठीक हो गए हैं और खेलने के लिए फिट हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपरकिंग्स

डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली/बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, मथीशा पाथिराना, आकाश सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद

हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आदिल रशीद/अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे।

The post IPL 2023: आज भिड़ेंगे SRH और CSK, चेपक में पहली जीत की तलाश में हैदराबाद   appeared first on Divya India News.

]]>
IPL 2023: धोनी की चेतावनी- फिर ऐसा हुआ तो छोड़ दूंगा CSK की कप्तानी   https://divyaindianews.com/News_id/27772 Tue, 04 Apr 2023 05:35:07 +0000 https://divyaindianews.com/?p=27772 नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के छठे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को 12 रन से हरा दिया। 20 ओवर में सात विकेट पर 217 रन बनाने के बावजूद चेन्नई की टीम बड़े अंतर से नहीं जीत सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने भी 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 205 …

The post IPL 2023: धोनी की चेतावनी- फिर ऐसा हुआ तो छोड़ दूंगा CSK की कप्तानी   appeared first on Divya India News.

]]>
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के छठे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को 12 रन से हरा दिया। 20 ओवर में सात विकेट पर 217 रन बनाने के बावजूद चेन्नई की टीम बड़े अंतर से नहीं जीत सकी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने भी 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 205 रन बना दिए थे। चेन्नई के तेज गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए। इनमें नो बॉल-वाइड का भी काफी योगदान रहा। चेन्नई के गेंदबाजों ने 13 वाइड और तीन नो बॉल फेंकीं।

तीनों नो बॉल चेन्नई के इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर आए तुषार देशपांडे ने फेंकीं। इन एक्स्ट्रा रनों से नाराज महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ने की चेतावनी दे दी है।

धोनी ने कप्तानी को लेकर क्या कहा?

धोनी ने पोस्ट मैच शो में कहा- शानदार हाई स्कोरिंग मैच था। हम सभी सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा। यह इस मैदान पर एकदम सही पहला मैच था। मैंने सोचा कि पिच बहुत धीमी होगी, लेकिन यह ऐसा विकेट था जहां आप रन बना सकते थे।

धोनी ने कहा मैं इस विकेट से काफी हैरान था, लेकिन हमें देखना होगा कि क्या हम मैच के बाद इस तरह का विकेट बना सकते हैं। तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। हमारे तेज गेंदबाजों को परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा महत्वपूर्ण यह देखना है कि विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे हैं, इस पर नजर रखेंगे तो हमारे तेज गेंदबाज सीख सकते हैं कि क्या नहीं करना है। एक और बात यह है कि उन्हें कोई भी नो बॉल या एक्स्ट्रा वाइड नहीं फेंकनी है, या उन्हें नए कप्तान के अंदर खेलना होगा। यह मेरी दूसरी चेतावनी होगी और फिर मैं कप्तानी से हट जाऊंगा। हमारे रन बनाने का एकमात्र कारण यह है कि सतह अच्छी है।

चेन्नई के तेज गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन

धोनी के इस बयान ने सोशल मीडिया और पूरे क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। चेन्नई के तेज गेंदबाज लखनऊ के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए थे। दीपक चाहर ने चार ओवर में पांच वाइड समेत 55 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

वहीं, तुषार ने चार ओवर में चार वाइड और तीन नो बॉल समेत 45 रन लुटाए। उन्होंने दो विकेट भी लिए। बेन स्टोक्स ने एक ओवर में 18 रन खर्च किए, जबकि हंगरगेकर ने दो ओवर में 24 रन दिए।

चेन्नई ने स्पिनर्स के दम पर मैच में जीत हासिल की थी। मोईन अली ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट झटके थे। वहीं, सैंटनर ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट झटका।

मैच में क्या हुआ?

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत शानदार रही थी और ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने 110 रन जोड़े। ऋतुराज 31 गेंदों में 57 रन और कॉनवे 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शिवम दुबे ने 16 गेंदों में 27 रन की पारी खेली।

मोईन अली ने 13 गेंदों में 19 रन बनाए। स्टोक्स आठ गेंदों में आठ रन और रवींद्र जडेजा छह गेंदों में तीन रन ही बना सके। वहीं, कप्तान धोनी ने आखिरी ओवर में मार्क वुड की गेंद पर दो लंबे छक्के की बदौलत तीन गेंदों में 12 रन बनाए। अंबाती रायुडू 14 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे।

जवाब में लखनऊ की भी शुरुआत शानदार रही। कप्तान केएल राहुल और काइन मायर्स ने पहले विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को मोईन अली ने तोड़ा। उन्होंने मायर्स को आउट किया। मायर्स 22 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद कप्तान केएल राहुल 18 गेंदों में 20 रन, दीपक हुड्डा दो रन और क्रुणाल पांड्या नौ रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस (21) को मोईन ने चलता किया। निकोलस पूरन ने आखिर में कुछ बड़े शॉट्स जरूर खेले, लेकिन 18 गेंदों में 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आयुष बदोनी 18 गेंदों में 23 रन बना सके। कृष्णप्पा गौतम 17 रन और मार्क वुड 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

The post IPL 2023: धोनी की चेतावनी- फिर ऐसा हुआ तो छोड़ दूंगा CSK की कप्तानी   appeared first on Divya India News.

]]>
IPL 2023: RCB को एक और झटका, विल जैक्स के बाद अब हसरंगा हुए चोटिल    https://divyaindianews.com/News_id/27757 Sun, 02 Apr 2023 05:59:11 +0000 https://divyaindianews.com/?p=27757 नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का शानदार आगाज हो चुका है। शनिवार को लीग में पहला डबल भी खेला गया। रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी अपने अभियान की शुरुआत करेगी। हालांकि, टीम को लीग शुरू होने से पहले ही चोट से जूझना पड़ रहा है। विल जैक्स चोट की वजह से टूर्नामेंट से …

The post IPL 2023: RCB को एक और झटका, विल जैक्स के बाद अब हसरंगा हुए चोटिल    appeared first on Divya India News.

]]>
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का शानदार आगाज हो चुका है। शनिवार को लीग में पहला डबल भी खेला गया। रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी अपने अभियान की शुरुआत करेगी। हालांकि, टीम को लीग शुरू होने से पहले ही चोट से जूझना पड़ रहा है।

विल जैक्स चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जबकि जोश हेजलवुड भी 14 अप्रैल के बाद लीग से जुड़ सकते हैं। अब टीम को एक और झटका लगा है। टीम के मिस्ट्री स्पिनर वानिंदु हसरंगा शुरुआती तीन मैचों में नहीं खेल सकते हैं।

श्रीलंका के हसरंगा फिलहाल अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने में व्यस्त हैं और नौ अप्रैल के बाद ही उपलब्ध रहेंगे। इस बीच आरसीबी की टीम दो मैच खेलेगी। वहीं, उनका तीसरा मैच 10 अप्रैल को है। ऐसे में हसरंगा शुरुआती तीनों मैचों से दूर रह सकते हैं।

आरसीबी की टीम अपने अभियान की शुरुआत दो अप्रैल को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से करेगी। यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आरसीबी के हेड कोच संजय बांगर ने कहा- हसरंगा इस महीने की नौ तारीख तक हमारे लिए अनुपलब्ध रहेंगे। हसरंगा पिछले सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे और 16 मैचों में 16.53 के औसत सेदूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 18 रन देकर पांच विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी थी।

कोच ने कहा है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह खेलेंगे। कोच ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने खेलने की मंजूरी दे दी है, वह रविवार को खेलेंगे। आरसीबी के रजत पाटीदार भी चोटिल हैं। पाटीदार एड़ी की चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ में नहीं खेल सकते हैं।

The post IPL 2023: RCB को एक और झटका, विल जैक्स के बाद अब हसरंगा हुए चोटिल    appeared first on Divya India News.

]]>