गोरखपुर Archives - Divya India News https://divyaindianews.com/News_id/category/state-news/uttar-pradesh/गोरखपुर Latest Hindi News & Information Portal Sat, 12 Oct 2024 04:38:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 https://divyaindianews.com/wp-content/uploads/2022/05/cropped-Screenshot-2022-05-23-115018-32x32.jpg गोरखपुर Archives - Divya India News https://divyaindianews.com/News_id/category/state-news/uttar-pradesh/गोरखपुर 32 32 विजयादशमी: विजयरथ पर सवार होंगे गोरक्षपीठाधीश्वर CM योगी, भव्य शोभायात्रा की करेंगे अगुवाई https://divyaindianews.com/News_id/34893 Sat, 12 Oct 2024 04:38:41 +0000 https://divyaindianews.com/?p=34893 गोरखपुर। विजयादशमी का पर्व आज शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत रूप से श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम मनाया जाएगा। गोरखपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सुबह गुरु श्रीगोरक्षनाथ का विशिष्ठ पूजन करेंगे और शाम को विजयरथ पर सवार होकर पारंपरिक शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे। शोभायात्रा का समापन मानसरोवर रामलीला मैदान में होगा, जहां योगी …

The post विजयादशमी: विजयरथ पर सवार होंगे गोरक्षपीठाधीश्वर CM योगी, भव्य शोभायात्रा की करेंगे अगुवाई appeared first on Divya India News.

]]>
गोरखपुर। विजयादशमी का पर्व आज शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत रूप से श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम मनाया जाएगा। गोरखपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सुबह गुरु श्रीगोरक्षनाथ का विशिष्ठ पूजन करेंगे और शाम को विजयरथ पर सवार होकर पारंपरिक शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे।

शोभायात्रा का समापन मानसरोवर रामलीला मैदान में होगा, जहां योगी प्रभु श्रीराम का पूजन व राज्याभिषेक करेंगे। सामाजिक समरसता के ताने-बाने को मजबूत करने वाली गोरक्षपीठ की विजयादशमी की विजय शोभायात्रा अनूठी होती है।

परंपरागत शोभायात्रा में हर वर्ग के लोग तो शामिल होते ही हैं, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा भी इस यात्रा स्वागत किया जाता है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शोभायात्रा के स्वागत के लिए गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार से थोड़ी दूरी पर फूलमाला लेकर खड़े रहते हैं। यात्रा का रथ पहुंचते ही वह गोरक्षपीठाधीश्वर का स्वागत भव्य स्वागत करते हैं।

विजयादशमी पर गोरक्षपीठाधीश्वर नाथपंथ की परंपरा के अनुसार विशेष परिधान में होते हैं। शनिवार को भी शोभयात्रा का स्वरूप व कार्यक्रम यही होगा। तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी। वहां गोरक्षपीठाधीश्वर योगी देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना करेंगे।

इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी। जहां वह आर्यनगर की रामलीला में मंच पर प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे। इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी भी उतारेंगे। रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री का संबोधन भी होगा।

शोभायात्रा की वापसी के बाद गोरखनाथ मंदिर में पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें योगी अपने शिष्यों और भक्तों आशीर्वाद देंगे। देर शाम को गोरखनाथ मंदिर में परंपरागत भोज का भी आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग शामिल होंगे।

संतों के न्यायालय में दंडाधिकारी होंगे योगी, विवाद सुलझाएंगे

गोरक्षपीठ के लिए विजयादशमी का दिन इसलिए भी विशेष होता है क्योंकि इस दिन देर रात यहां संतों का न्यायालय सजता है। इस न्यायालय में गोरक्षपीठाधीश्वर दंडाधिकारी की भूमिका में होते हैं। नाथ पंथ की परंपरा के अनुसार वह संतों के विवाद का निस्तारण करेंगे।

यह अधिकार उन्हें नाथपंथ की शीर्ष संस्था अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के अध्यक्ष के रूप में प्राप्त है। इस दौरान पात्र पूजा का आयोजन भी होता है।

विवादों के निस्तारण से पूर्व संतगण पात्र देवता के रूप में योगी आदित्यनाथ का पूजन करते हैं। पात्र देवता के सामने सुनवाई में कोई भी झूठ नहीं बोलता है। पात्र पूजा संत समाज में अनुशासन का पर्याय है।

The post विजयादशमी: विजयरथ पर सवार होंगे गोरक्षपीठाधीश्वर CM योगी, भव्य शोभायात्रा की करेंगे अगुवाई appeared first on Divya India News.

]]>
पूर्वी यूपी में आज व कल होगी भारी बारिश, लखनऊ सहित 32 जिलों के लिए अलर्ट जारी https://divyaindianews.com/News_id/33401 Sat, 06 Jul 2024 04:07:30 +0000 https://divyaindianews.com/?p=33401 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में मानसून मेहरबान है। पांच-छह दिनों से कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने सोमवार तक पूर्वी यूपी के साथ मध्य और दक्षिणी इलाकों में अत्यधिक बरसात की चेतावनी जारी की है। इस दौरान आंधी की भी आशंका जताई गई है। लखनऊ के आसपास …

The post पूर्वी यूपी में आज व कल होगी भारी बारिश, लखनऊ सहित 32 जिलों के लिए अलर्ट जारी appeared first on Divya India News.

]]>
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में मानसून मेहरबान है। पांच-छह दिनों से कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने सोमवार तक पूर्वी यूपी के साथ मध्य और दक्षिणी इलाकों में अत्यधिक बरसात की चेतावनी जारी की है। इस दौरान आंधी की भी आशंका जताई गई है।

लखनऊ के आसपास समेत लगभग 32 जिलों में शनिवार और रविवार को भारी वर्षा के पूर्वानुमान है। लगातार हो रही बरसात से अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना है। राजधानी में शुक्रवार को दिन का पारा 32.8 डिग्री और रात का 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

बरेली में तो अधितम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यूपी में मानसून के प्रवेश होने के साथ ही लगातार वर्षा हो रही है। बरसात शुरू होने से भीषण गर्मी से तो बड़ी राहत मिली है, लेकिन कई जगह जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, शनिवार और रविवार को देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के जिलों में बहुत अधिक बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

वहीं, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद,

मैनपुरी, एटा, औरैया, अमरोहा, संभल, बंदायू, जालौन और आसपास के इलाकों में भी शनिवार और रविवार को अधिक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार के बाद मध्य यूपी में मानसून कुछ कमजोर पड़ सकता है। हालांकि, बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही का दौर बना रहेगा।

The post पूर्वी यूपी में आज व कल होगी भारी बारिश, लखनऊ सहित 32 जिलों के लिए अलर्ट जारी appeared first on Divya India News.

]]>
संघ प्रमुख से आज मिल सकते हैं CM योगी, मोहन भागवत गोरखपुर में कर रहे प्रवास https://divyaindianews.com/News_id/33089 Sat, 15 Jun 2024 03:56:54 +0000 https://divyaindianews.com/?p=33089 गोरखपुर। लोकसभा चुनाव का परिणाम आने और केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को गोरखपुर आ रहे हैं। चूंकि इस समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत गोरखपुर में ही हैं, ऐसे में यह संभावना जताई जा …

The post संघ प्रमुख से आज मिल सकते हैं CM योगी, मोहन भागवत गोरखपुर में कर रहे प्रवास appeared first on Divya India News.

]]>
गोरखपुर। लोकसभा चुनाव का परिणाम आने और केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को गोरखपुर आ रहे हैं।

चूंकि इस समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत गोरखपुर में ही हैं, ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि शनिवार की शाम मुख्यमंत्री उनसे मिलने के लिए एसवीएम पब्लिक स्कूल जा सकते हैं।

इससे पहले भी जब-जब मोहन भागवत का प्रवास गोरखपुर में रहा है, मुख्यमंत्री अनौपचारिक रूप से उनसे मिलने के लिए जरूर जाते रहे हैं। यद्यपि, मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

पर्यावरण और परिवार को बचाए रखना हमारी जिम्मेदारी : मोहन भागवत

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों से कहा है कि पर्यावरण का संरक्षण का उनका दायित्व है। संगठन का हर कार्यकर्ता इस कार्य में अपनी जिम्मेदारी को समझे और इसमें अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। इसे लेकर लोगों को जागरूक करे, खुद तो पौधारोण करे ही जन-जन को इसके प्रेरित करे।

उन्होंने कहा कि पौधों को लगा देने से ही हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती। पेड़ बनने तक उसका संरक्षण भी करना होगा। हर पौधा वृक्ष बन सके, इसकी चिंता करनी होगी। संघ प्रमुख शनिवार को गोरखपुर के एसवीएम पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यकर्ता विकास वर्ग में अपने बौद्धिक के दौरान यह सीख दे रहे थे।

संघ प्रमुख ने जल संरक्षण की सलाह भी दी। कहा कि जल का दुरुपयोग रोक कर हम जल संरक्षण में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकते हैं। बौद्धिक में संघ प्रमुख ने परिवार न टूटने देने की दिशा में कार्य करते रहने के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया।

The post संघ प्रमुख से आज मिल सकते हैं CM योगी, मोहन भागवत गोरखपुर में कर रहे प्रवास appeared first on Divya India News.

]]>
सीएम योगी ने गोरखपुर में डाला वोट, बोले- प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा https://divyaindianews.com/News_id/32859 Sat, 01 Jun 2024 03:16:06 +0000 https://divyaindianews.com/?p=32859 गोरखपुर। लोकसभा क्षेत्र गोरखपुर के चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह सात बजे पुराना गोरखपुर क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ (कन्या) के बूथ संख्या 223 पर मतदान किया। पहले मतदान फिर जलपान के मंत्र को साकार करते हुए वह अपने मताधिकार का प्रयोग और लोकतांत्रिक कर्तव्य का निर्वहन किया। उन्‍होंने अपने …

The post सीएम योगी ने गोरखपुर में डाला वोट, बोले- प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा appeared first on Divya India News.

]]>
गोरखपुर। लोकसभा क्षेत्र गोरखपुर के चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह सात बजे पुराना गोरखपुर क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ (कन्या) के बूथ संख्या 223 पर मतदान किया।

पहले मतदान फिर जलपान के मंत्र को साकार करते हुए वह अपने मताधिकार का प्रयोग और लोकतांत्रिक कर्तव्य का निर्वहन किया। उन्‍होंने अपने बूथ का पहला मतदान किया।

इसके पहले 2019 के लोकसभा, 2022 के विधानसभा चुनाव और 2023 के नगर निगम चुनाव में भी अपने बूथ के प्रथम मतदाता बने थे।

मतदान के लिए मुख्यमंत्री शुक्रवार को ही गोरखपुर पहुंच गए थे। बता दें कि गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है।

मतदान के बाद उन्‍होंने मीडियाकर्मियों को संबोधित कर सातवें चरण के सभी संसदीय क्षेत्रों के मतदाताओं से मतदान की अपील की।

उन्‍होंने कहा कि अंतिम चरण का चुनाव आज हो रहा है। देश के आठ राज्यों के 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर भी आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में मतदान हो रहा है।

पिछले दो महीने ढाई महीने से अधिक समय से जो देश के अंदर आमजन की आकांक्षाओं को पुरा करने के लिए जनता जनार्दन की जो अपेक्षा थी उसके रूप विभिन्न राजनीतिक दलों ने जनता जनार्दन के सामने अपने अपने मुद्दे रखे। अपनी सरकारों के समय के कार्य और करनामों को रखें।

आज अंतिम चरण में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, सलेमपुर, बलिया, घोसी, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, रावटसगंज यह सभी सीट्स है इन सब पर इलेक्शन प्रारंभ हो चुका है।

कहा कि मौसम की विपरित परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है। मैं सबसे पहले उनसभी मतदाताओं की प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्‍था व्यक्त करते हुए भीषण गर्मी में, जब टेमप्रेचर 50 डिग्री के आसपास है

जो संभवत: कई वर्षों के बाद और कई दशकों के बाद इस प्रकार की स्थिति में हम सबको देखने को मिल रही है। लेकिन इन सबके बावजूद भी जनता का उत्साह कम नहीं है बल्‍कि और मजबूती के साथ बढा है।

देश को सुखद अनुभूति होगी कि मोदी जी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकर बनाएंगे। उत्तर प्रदेश इसमें अपनी भूमिका का निर्वाहन करेगा, पूरी मजबूती के साथ।

10 वर्ष में बदलते हुए भारत को सात वर्ष में डबल इंजन सरकर के द्वारा एक नए उत्तर प्रदेश का दर्शन कराया है। जिसमें सुरक्षा और विरासत के साथ-साथ विकास के एक नए युग में उत्तर प्रदेश ने प्रवेश किया है। चार जून को भाजपा फ‍िर से सरकार बनाएगी।

कहा कि प्रातः काल मौसम बहुत सुहावना है। इस सुहावने मौसम का आनंद लेकर मैं मतदाताओं से अपील करूंगा। यह हमें अभी जाति मत और मजहब से ऊपर उठ करके अपने देश के उज्‍ज्वल भविष्य के लिए एक आत्मनिर्भर और विकसित भारत की जिस संकल्पना को मोदी जी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष में देशवासियों को दिया है। उसको साकर करने का समय आ गया है।

भारत आज जो देश की सबसे बड़ी दुनिया की सबसे बड़ी उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। यह आगामी तीन वर्ष में दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था। 2047 तक भारत को दुनिया की विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करके। हर एक आदमी के जीवन में खुशहाली लाने के लिए कार्य किया जा सके।

जनता जनार्दन का आशीर्वाद आज भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त हो रहा है। हमें पुरा विश्वास है कि चार जून को फिर एक बार मोदी सरकर प्रचंड बहुमत के साथ आत्म निर्भर विकसित भारत की संकल्पना को साकर करने का कार्य करें।

The post सीएम योगी ने गोरखपुर में डाला वोट, बोले- प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा appeared first on Divya India News.

]]>
अंतिम चरण की 13 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार, मोदी-योगी के गढ़ पर सभी की निगाहें https://divyaindianews.com/News_id/32824 Thu, 30 May 2024 03:13:33 +0000 https://divyaindianews.com/?p=32824 लखनऊ। लोकसभा के चुनाव में अंतिम चरण के मतदान वाले क्षेत्रों और दुद्धी उप निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार का शोरगुल गुरुवार शाम छह बजे थम जाएगा। सातवें चरण में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर व राबर्ट्सगंज के लिए एक जून को मतदान होगा। इन सभी 13 लोकसभा निर्वाचन …

The post अंतिम चरण की 13 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार, मोदी-योगी के गढ़ पर सभी की निगाहें appeared first on Divya India News.

]]>
लखनऊ। लोकसभा के चुनाव में अंतिम चरण के मतदान वाले क्षेत्रों और दुद्धी उप निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार का शोरगुल गुरुवार शाम छह बजे थम जाएगा।

सातवें चरण में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर व राबर्ट्सगंज के लिए एक जून को मतदान होगा।

इन सभी 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष और 10 महिला हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 13 सीटों में नौ भाजपा, दो अपना दल (एस) और दो बसपा की झोली में गई थी।

मोदी-योगी के गढ़ में होने वाली निर्णायक लड़ाई पर सभी की निगाहें लगीं हैं। यूपी की सबसे अहम वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

गोरखपुर की चर्चित सीट से भाजपा ने अभिनेता और मौजूदा सांसद रवि किशन को टिकट दिया है। उनका मुकाबला सपा नेता काजल निषाद से है।

गाजीपुर की लड़ाई भी है रोचक

चंदौली सीट से केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय हैट ट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में हैं। मीरजापुर से दो बार सांसद रह चुकी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का मुकाबला सपा के रमेश बिंद से है।

गाजीपुर की लड़ाई भी रोचक है। सपा ने यहां से मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया है। अफजाल ने पिछले चुनाव में बसपा के टिकट पर इस सीट से जीत हासिल की थी।

घोसी पर सबसे अधि‍क उम्‍मीदवार 

अंतिम चरण में सबसे अधिक 28 उम्मीदवार घोसी सीट पर हैं जबकि सबसे कम सात-सात उम्मीदवार वाराणसी व देवरिया में हैं। वहीं, महाराजगंज व बांसगांव में आठ-आठ, कुशीनगर व सलेमपुर में नौ-नौ, गाजीपुर, मीरजापुर व चंदौली में 10-10,

राबर्ट्सगंज में 12 और गोरखपुर व बलिया सीट से 13-13, प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2,50,56,877 मतदाता करेंगे। इनमें 1,33,10,897 पुरुष, 1,17,44,922 महिला और 1058 थर्ड जेंडर हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-126 के तहत निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने से पूर्व के 48 घंटे की अवधि (30 मई, सायं छह बजे) से चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधी समस्त गतिविधियों व अभियानों पर प्रतिबंध रहेगा।

चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों में सभी राजनीतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मौजूदगी पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी।

The post अंतिम चरण की 13 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार, मोदी-योगी के गढ़ पर सभी की निगाहें appeared first on Divya India News.

]]>
बसपा ने जारी की 9 प्रत्याशियों की चौथी सूची, आजमगढ़ से भीम राजभर व गोरखपुर से जावेद सिमनानी को टिकट https://divyaindianews.com/News_id/32206 Fri, 12 Apr 2024 04:34:18 +0000 https://divyaindianews.com/?p=32206 लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची आज शुक्रवार की सुबह-सुबह जारी कर दी है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज से नामांकन का काम शुरू हो रहा है। इस सूची में 9 लोकसभा क्षेत्रों के लिए बीएसपी के कैंडिडेट के नाम का ऐलान हुआ है। बसपा …

The post बसपा ने जारी की 9 प्रत्याशियों की चौथी सूची, आजमगढ़ से भीम राजभर व गोरखपुर से जावेद सिमनानी को टिकट appeared first on Divya India News.

]]>
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची आज शुक्रवार की सुबह-सुबह जारी कर दी है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज से नामांकन का काम शुरू हो रहा है। इस सूची में 9 लोकसभा क्षेत्रों के लिए बीएसपी के कैंडिडेट के नाम का ऐलान हुआ है।

बसपा ने आजमगढ़ से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को टिकट दिया है जबकि गोरखपुर से जावेद सिमनानी चुनाव लड़ेंगे। घोसी लोकसभा सीट से पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। एटा सीट से मोहम्मद इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम को कैंडिडेट बनाया गया है।

The post बसपा ने जारी की 9 प्रत्याशियों की चौथी सूची, आजमगढ़ से भीम राजभर व गोरखपुर से जावेद सिमनानी को टिकट appeared first on Divya India News.

]]>
सीएम योगी ने गोरखनाथ मंद‍िर में मनाई होली, कहा- यह होली विशेष है, क्‍योंक‍ि… https://divyaindianews.com/News_id/31980 Tue, 26 Mar 2024 05:51:42 +0000 https://divyaindianews.com/?p=31980 गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में होली मनाई। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा, ”पिछले कई दिनों से देशभर के सनातन धर्म के अनुयायी होली जैसे त्योहार के जरिए अपनी 1000 साल की विरासत को आनंद और उत्साह की नई ऊंचाई पर ले जाकर इस त्योहार में …

The post सीएम योगी ने गोरखनाथ मंद‍िर में मनाई होली, कहा- यह होली विशेष है, क्‍योंक‍ि… appeared first on Divya India News.

]]>
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में होली मनाई। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा, ”पिछले कई दिनों से देशभर के सनातन धर्म के अनुयायी होली जैसे त्योहार के जरिए अपनी 1000 साल की विरासत को आनंद और उत्साह की नई ऊंचाई पर ले जाकर इस त्योहार में हिस्सा ले रहे हैं।

वे अपनी विरासत के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर हम इस शोभा यात्रा के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगों को अपने उत्साह से जोड़कर समृद्ध समाज की स्थापना का संदेश देते हैं… सनातन धर्म ‘वसुधैव कुटुंबकम’ में विश्वास करता है।”

सीएम योगी ने एक्‍स पर तस्‍वीरें शेयर करते हुए ल‍िखा, ”यह होली विशेष है, यह होली दिव्य है, यह होली भव्य है। प्रभु श्री रामलला के अपने भव्य मंदिर में पुनः विराजमान होने के उपरांत विश्व भर में सनातन धर्म के अनुयायी अपनी पहली होली मना रहे हैं। सभी को रंगोत्सव की ढेरों शुभकामनाएं।”

The post सीएम योगी ने गोरखनाथ मंद‍िर में मनाई होली, कहा- यह होली विशेष है, क्‍योंक‍ि… appeared first on Divya India News.

]]>
मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सहित गोरखपुर को 78 करोड़ रुपये की सौगात देंगे CM योगी https://divyaindianews.com/News_id/29022 Sun, 23 Jul 2023 04:55:21 +0000 https://divyaindianews.com/?p=29022 गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सहित 78 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उपहार गोरखपुर को देंगे। राजेंद्र नगर के भाटी विहार कालोनी में शाम चार बजे से आयोजित कार्यक्रम में जीडीए की 68.11 करोड़ रुपये लागत वाली पांच, जबकि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास …

The post मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सहित गोरखपुर को 78 करोड़ रुपये की सौगात देंगे CM योगी appeared first on Divya India News.

]]>
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सहित 78 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उपहार गोरखपुर को देंगे। राजेंद्र नगर के भाटी विहार कालोनी में शाम चार बजे से आयोजित कार्यक्रम में जीडीए की 68.11 करोड़ रुपये लागत वाली पांच, जबकि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

जीडीए की ओर से खिलाड़ियों की सुविधा के लिए भाटी विहार कालोनी में दो एकड़ जमीन पर मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाया जाएगा। विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से बनने वाले इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण पर छह करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये खर्च होंगे।

जीडीए के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एथलीटों के लिए सिंथेटिक ट्रैक, बास्केटबाल कोर्ट, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, लान टेनिस कोर्ट, वालीबाल कोर्ट, टेबिल टेनिस कोर्ट, शूटिंग रेंज बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि क्रिकेट खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए नेट की भी सुविधा मिलेगी। यहां भाला फेंक, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद के लिए भी अभ्यास कराया जाएगा। कांप्लेक्स में एक बहुउद्देशीय हाल भी बनाया जाएगा। इसमें स्क्वैश, जिम, जूडो, वेट लिफ्टिंग के अभ्यास की सुविधा मिलेगी।

ताल रिंग रोड पर खर्च होंगे 44.13 करोड़ रुपये

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में रामगढ़ताल रिंग रोड का शिलान्यास भी किया जाएगा। यह रिंग रोड दो लेन का होगा। इस पर करीब 44.13 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह रिंग रोड सहारा एस्टेट से स्मार्ट व्हील्स के किनारे से पैडलेगंज तक बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 11 करोड़ 24 लाख 78 हजार रुपये की लागत से परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प कार्य का भी शिलान्यास किया जाएगा। विद्यालयों के कायाकल्प का टेंडर जारी हो चुका है।

The post मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सहित गोरखपुर को 78 करोड़ रुपये की सौगात देंगे CM योगी appeared first on Divya India News.

]]>
आज से पीएम मोदी का दो दिवसीय पूर्वांचल दौरा, देंगे हजारो करोड़ की सौगात https://divyaindianews.com/News_id/28827 Fri, 07 Jul 2023 04:57:35 +0000 https://divyaindianews.com/?p=28827 लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज पूर्वांचल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह गोरखपुर व काशी को हजारो करोड़ की सौगात देंगे। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के पहले चरण में शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां पीएम गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होंगे। गोरखपुर से लखनऊ के लिए …

The post आज से पीएम मोदी का दो दिवसीय पूर्वांचल दौरा, देंगे हजारो करोड़ की सौगात appeared first on Divya India News.

]]>
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज पूर्वांचल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह गोरखपुर व काशी को हजारो करोड़ की सौगात देंगे। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के पहले चरण में शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां पीएम गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होंगे।

गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और कुछ अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रधानमंत्री 110 मिनट गोरखपुर में रहेंगे। इसके बाद पीएम काशी रवाना होंगे।

शाम करीब साढ़े चार बजे रिंग रोड स्थित आदिलपुर गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस आएंगे, जहां शाम सात बजे भाजपा के निर्वाचित 63 पार्षद समेत 120 से अधिक पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए जोश भरेंगे।

इंदिरा गांधी के बाद गोरखपुर जंक्‍शन आने वाले दूसरे पीएम

1973 में बाराबंकी-समस्तीपुर रूट के आमान परिवर्तन की आधारशिला रखने इंदिरा गांधी गोरखपुर आई थीं। जिसके 50 वर्ष बाद अब मोदी पुनर्विकास की आधारशिला रख पूर्वोत्तर रेलवे के विकास की गति का मार्ग प्रशस्त करेंगे। पीएम वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर न सिर्फ पूर्वोत्तर रेलवे के विकास को गति देंगे बल्कि गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास की नींव रख पूर्वांचल को नई ऊंचाई प्रदान करेंगे।

नौ वर्ष में 41वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र में होंगे प्रधानमंत्री

पीएम मोदी का ये काशी में 41वां दौरा है। नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय राजनीति में उतरे तो लोकसभा चुनाव 2014 में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सांसद और प्रधानमंत्री बने। उसके बाद उन्होंने काशी से ऐसा नाता जोड़ा कि प्रधानमंत्री रहते नौ वर्षों में 40 बार यहां आए।

आज सात जुलाई को वह 41वीं बार काशीवासियों के बीच होंगे। इसके पूर्व वह 24 मार्च को यहां आए थे। गुजरात का मुख्यमंत्री रहते नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर को मोहनसराय के खजूरी में भाजपा की विजय शंखनाद रैली की। उसमें बड़ी संख्या में लोग आए थे।

65 स्थानों पर होगा पीएम मोदी का स्‍वागत

पीएम के गोरखपुर आगमन पर भाजपा ने एयरपोर्ट से लेकर गीताप्रेस व रेलवे स्टेशन तक 65 स्थानों पर प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी की है। शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा के बीच मोदी-मोदी की गूंज सुनने को मिलेगी।

3 किमी का इलाका होगा नो-फ्लाइंग जोन

प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान सुरक्षा के सख्‍त बंदोबस्‍त किए गए हैं। गीताप्रेस और रेलवे स्टेशन के तीन किलोमीटर का दायरा नो-फ्लाइंग जोन रहेगा। गुब्बारा व पतंग उड़ाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। एंटी ड्रोन गन सहित स्नाइपर भी तैनात किए गए हैं। सुरक्षा में तीन हजार से अधिक जवान तैनात हैं। पीएम पर पुष्पवर्षा करने की तैयारी किए बैठे लोग बैरिकेडिंग के पार से ही ऐसा कर सकेंगे।

सेफ हाउस में KGMU से बुलाए गए दो कार्डियक वैसकुलर सर्जन तैनात

पीएम मोदी के गोरखपुर आगमन पर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। फ्लीट व सेफ हाउस में 16 डाक्टर लगाए गए हैं। बाबा राघवदास मेडिकल कालेज को फिनिटिव हास्पिटल (अंतिम अस्पताल) बनाया गया है। वहां सभी विशेषज्ञों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। केजीएमयू, लखनऊ से दो कार्डियक वैसकुलर सर्जन बुलाए गए हैं, जिन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज में ही तैनात किया गया है।

The post आज से पीएम मोदी का दो दिवसीय पूर्वांचल दौरा, देंगे हजारो करोड़ की सौगात appeared first on Divya India News.

]]>
श्रावण मास का आज पहला दिन, सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक व हवन https://divyaindianews.com/News_id/28802 Tue, 04 Jul 2023 05:17:18 +0000 https://divyaindianews.com/?p=28802 गोरखपुर। सनातन धर्म के पवित्र श्रावण मास का आज पहला दिन है। इस अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह गोरखपुर गोरक्षनाथ मंदिर में जनकल्याण के लिए रुद्राभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने हवन किया। एक घंटे तक चले अनुष्ठान में उन्होंने आम के रस, 11 लीटर दूध, जल, दही, …

The post श्रावण मास का आज पहला दिन, सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक व हवन appeared first on Divya India News.

]]>
गोरखपुर। सनातन धर्म के पवित्र श्रावण मास का आज पहला दिन है। इस अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह गोरखपुर गोरक्षनाथ मंदिर में जनकल्याण के लिए रुद्राभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने हवन किया।

एक घंटे तक चले अनुष्ठान में उन्होंने आम के रस, 11 लीटर दूध, जल, दही, घी, शक्कर, शहद, गंगा जल और गन्ने के रस से महादेव भगवान शिव का अभिषेक किया। उन्हें बेलपत्र, सफेद कमल, लाल कमल, कनेर, शमी पत्र, दूब, कुशा, राई, गुड़हल, धतूरा, भांग और श्रीफल भी चढ़ाया।

रुद्राभिषेक अनुष्ठान की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के साथ हुई। उसके बाद मुख्यमंत्री ने भगवान शिव और द्वादश ज्योतिर्लिंग का पूरे विधि-विधान के साथ षोडशोपचार पूजन किया।

परंपरागत रही मुख्यमंत्री की दिनचर्या

गोरखनाथ मंदिर में गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री की दिनचर्या परंपरागत रही। तड़के पांच बजे उन्होंने सबसे पहले बाबा गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और उनकी पूजा-अर्चना की। उसके बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। हमेशा की तरह मंदिर परिसर का भ्रमण करने के बाद वह गोशाला में गए और आधे घंटे गायों के बीच रहे। उन्हें दुलारा-पुचकारा और अपने हाथ से गुड़-चना भी खिलाया।

The post श्रावण मास का आज पहला दिन, सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक व हवन appeared first on Divya India News.

]]>