लखनऊ Archives - Divya India News https://divyaindianews.com/News_id/category/state-news/uttar-pradesh/लखनऊ Latest Hindi News & Information Portal Tue, 12 Nov 2024 04:22:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 https://divyaindianews.com/wp-content/uploads/2022/05/cropped-Screenshot-2022-05-23-115018-32x32.jpg लखनऊ Archives - Divya India News https://divyaindianews.com/News_id/category/state-news/uttar-pradesh/लखनऊ 32 32 उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाज़े गए प्रमिल द्विवेदी, सामाजिक एवं अध्यात्मिक क्षेत्र में सेवा कार्य हेतु मिला सम्मान https://divyaindianews.com/News_id/35331 Tue, 12 Nov 2024 04:22:08 +0000 https://divyaindianews.com/?p=35331 लखनऊ। SUTRA-सूत्र (सोशल अपलिफ्टमेंट थ्रू रिसर्च एंड एक्शन), कराटे एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश एवं जन शिक्षण संस्थान गोमती नगर लखनऊ जो की भारत सरकार के उद्यमिता और कौशल विकास मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है के संयुक्त तत्त्वावधान में गोमती तट न्यू हैदराबाद लखनऊ में चल रहे उत्तराखंड महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुति, आत्मरक्षा प्रशिक्षण – …

The post उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाज़े गए प्रमिल द्विवेदी, सामाजिक एवं अध्यात्मिक क्षेत्र में सेवा कार्य हेतु मिला सम्मान appeared first on Divya India News.

]]>
लखनऊ। SUTRA-सूत्र (सोशल अपलिफ्टमेंट थ्रू रिसर्च एंड एक्शन), कराटे एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश एवं जन शिक्षण संस्थान गोमती नगर लखनऊ जो की भारत सरकार के उद्यमिता और कौशल विकास मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है के संयुक्त तत्त्वावधान में गोमती तट न्यू हैदराबाद लखनऊ में चल रहे उत्तराखंड महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुति, आत्मरक्षा प्रशिक्षण – स्वावलंबन द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा किया गया । 

इस सम्मान समारोह में  समाजसेवियों,शिक्षाविदों व मीडिया के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त करने वालों सहित प्रमिल द्विवेदी को सामाजिक एवं अध्यात्मिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु वरिष्ठ  प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रमिल द्विवेदी ने आयोजकों खासकर कीर्ति विक्रम सिंह, कस्तूरी सिंह और उत्तराखंड महापरिषद का आभार व्यक्त किया।

सम्मान समारोह के अवसर पर मंच पर इंटरनेशनल शूटर और अर्जुन अवार्डी रचना गोविल, तूलिका रानी जो कि एक पूर्व भारतीय वायु सेना अधिकारी और उत्तर प्रदेश की पहली महिला माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली तथा अब उप्र सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की जी-20 ब्रांड एंबेसडर भी हैं। ACP डॉ. अर्चना सिंह, कृष्ण प्रसाद डिपुटी डायरेक्टर समाज कल्याण विभाग, हरि प्रसाद ACO यूपिडा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सम्मान समारोह के साथ साथ मंच पर कराटे, योग आसन, नृत्य सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया, महोत्सव 9 नवंबर से 18 नवंबर तक चलेगा ।महोत्सव में पर्वतीय आँचल से आये अनेक उद्यमी अपने अपने स्टाल लगाकर मेले को भव्य बनाने में अपनी अपनी भूमिका निभा रहे थे।

The post उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाज़े गए प्रमिल द्विवेदी, सामाजिक एवं अध्यात्मिक क्षेत्र में सेवा कार्य हेतु मिला सम्मान appeared first on Divya India News.

]]>
सिद्वार्थ नारायण की RTI पर सूचना आयुक्त सख्त, भेजा अपर आयुक्त प्रयागराज को नोटिस https://divyaindianews.com/News_id/35283 Sat, 09 Nov 2024 04:18:19 +0000 https://divyaindianews.com/?p=35283 लखनऊ। उप्र शासन द्वारा वर्ष 2021 में गठित प्रदेश के तीन जनपदों में दावा अधिकरण के कार्यालयों की स्थापना के क्रम में स्टार RTI एक्टिविस्ट सिद्वार्थ नारायण द्वारा छः बिन्दुओं पर दिनांक 27 फरवरी 2024 को मण्डलायुक्त कार्यालय जनपद प्रयागराज से सूचना माँगी गयी थी। इस क्रम में दिनांक 08 नवम्बर 2024 को सूचना आयोग …

The post सिद्वार्थ नारायण की RTI पर सूचना आयुक्त सख्त, भेजा अपर आयुक्त प्रयागराज को नोटिस appeared first on Divya India News.

]]>
लखनऊ। उप्र शासन द्वारा वर्ष 2021 में गठित प्रदेश के तीन जनपदों में दावा अधिकरण के कार्यालयों की स्थापना के क्रम में स्टार RTI एक्टिविस्ट सिद्वार्थ नारायण द्वारा छः बिन्दुओं पर दिनांक 27 फरवरी 2024 को मण्डलायुक्त कार्यालय जनपद प्रयागराज से सूचना माँगी गयी थी।

इस क्रम में दिनांक 08 नवम्बर 2024 को सूचना आयोग में सुनवाई हुई जिसमें सूचना आयुक्त राकेश कुमार ने समस्त अभिलेखों के परिशीलन के बाद अपर आयुक्त मण्डलायुक्त प्रयागराज को तत्काल प्रभाव से उक्त याचिका के क्रम में नोटिस जारी किया है।

गौरतलब है कि दावा अधिकरण का प्रयागराज कार्यालय शासन के आदेशों के तत्पश्चात भी मण्डलायुक्त कार्यालय प्रयागराज के एक छोटे से कोने में संचालित है, वादी प्रतिवादी, मा० सदस्य, मा० चेयरमैन व अधिकरण के कर्मचारियों के लिये किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

यह अत्यन्त गंभीर विषय है क्योंकि दावा अधिकरण शासनादेश होने के एवं शासन के दिशा-निर्देश होने के तत्पश्चात भी किसी भवन से संचालित नहीं है, न ही अधिकरण के पास मूलभूत सुविधायें उपलब्ध हैं।

अधिकरण के अध्यक्ष एक वरिष्ठ सत्र एवं जनपद न्यायाधीश हैं एवं ऐसी बदहाल स्थिति में काम करने के लिये मजबूर हैं जिससे कि न्याय प्रक्रिया में अत्यन्त कठिनाईयाँ का सामना करना पड़ रहा है।

इस क्रम में सिद्वार्थ की आरटीआई में शासनादेश की अवहेलना एवं दावा अधिकरण को भूमि एवं मूलभूत सुविधाएं न उपलब्ध कराने के क्रम में फाइल नोटिंग एवं जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा विगत तीन वर्षों में की गयी कार्यवाही की सूचना माँगी गयी है।

The post सिद्वार्थ नारायण की RTI पर सूचना आयुक्त सख्त, भेजा अपर आयुक्त प्रयागराज को नोटिस appeared first on Divya India News.

]]>
लखनऊ: थाने के लॉकअप में कारोबारी की मौत, इंस्पेक्टर समेत पांच पर मुकदमा दर्ज https://divyaindianews.com/News_id/35119 Sun, 27 Oct 2024 04:36:50 +0000 https://divyaindianews.com/?p=35119 लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ की विकासनगर पुलिस की हिरासत में युवक की मौत का मामला अबतक ठंडा भी नहीं हुआ था कि चिनहट थाने के लाकअप में 32 वर्षीय कारोबारी मोहित पांडेय की मौत हो गई। हिरासत में मौत होने से एक बार फिर राजधानी की पुलिस कठघरे में है। इस मामले में कारोबारी …

The post लखनऊ: थाने के लॉकअप में कारोबारी की मौत, इंस्पेक्टर समेत पांच पर मुकदमा दर्ज appeared first on Divya India News.

]]>
लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ की विकासनगर पुलिस की हिरासत में युवक की मौत का मामला अबतक ठंडा भी नहीं हुआ था कि चिनहट थाने के लाकअप में 32 वर्षीय कारोबारी मोहित पांडेय की मौत हो गई।

हिरासत में मौत होने से एक बार फिर राजधानी की पुलिस कठघरे में है। इस मामले में कारोबारी के भाई ने पुलिस पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं।

उनका कहना है कि रात 10 बजे घर से उठाने के बाद मनीष की सुबह तक लाकअप में बर्बरता से पिटाई की गई। वह पानी के लिए तड़पता रहा मगर पुलिसवालों ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। उनकी आखों के सामने ही मोहित की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।

पुलिस के खिलाफ लोगों का आक्रोश

थाने में कारोबारी की मौत के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश है। नाराज लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि पुलिस वालों ने शव भी देखने नहीं दिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं पुलिस ने पिटाई के आरोपों से इन्कार किया है। पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में इंस्पेक्टर समेत पांच पर मुकदमा दर्ज हुआ है। हत्या समेत अन्य धाराएं लगाई गई हैं।

मोहित के साथ थाने में बंद उनके भाई शोभानाथ ने बताया कि वह लोग देवा रोड स्थित नई बस्ती जैनाबाद गांव में परिवार के साथ रहते हैं। घर में ही स्कूल ड्रेस बनाने का कारखाना खोल रखा है।

शुक्रवार रात माल के आर्डर को लेकर आदेश नामक व्यक्ति से उनका विवाद हो गया था। इस पर आदेश ने डायल 112 पर सूचना दी। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस मोहित और आदेश को थाने ले गई थी।

पुलिस पर पिटाई का आरोप

शोभानाथ ने बताया कि एक घंटे बाद भी जब मोहित वापस नहीं आए तो वह उनकी जानकारी करने थाने पहुंच गए। वहां पुलिस ने उन्हें भी लाकअप में बंद कर दिया और आदेश को छोड़ दिया।

शोभानाथ का कहना है कि पुलिस ने उसके सामने ही मोहित को जमकर पीटा। उन्होंने कई बार रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस भाई को लगातार पीटती रही। पिटाई से रात में मोहित की तबीयत खराब हो गई।

हवालात का दरवाजा खोलने के लिए कहा तो पुलिसवाले गाली देने लगे। गंदगी के कारण बैठना मुश्किल था तभी मोहित के पेट में दर्द होने लगा। वह मदद के लिए चीखते रहे लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया।

मामले में ADCP पूर्वी पंकज कुमार सिंह का कहना है कि आदेश से विवाद के बाद मोहित को गिरफ्तार किया गया था। तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल पहुंचाया जहां मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जो भी रिपोर्ट में आएगा स्पष्ट हो जाएगा।

शोभाराम का कहना है कि मोहित की हवालात में ही मौत हो गई थी। पुलिस वाले अपराध छिपाने के लिए मोहित को लेकर लोहिया अस्पताल गए थे। वहीं, DCP पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि आदेश रात को नहीं छोड़ा गया था। उसका भी सुबह धारा 151 में चालान किया गया था।

इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग

मोहित की मौत के बाद लोहिया अस्पताल पहुंचे परिवारीजन आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग करते हुए जाम हटाया। लोग पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

The post लखनऊ: थाने के लॉकअप में कारोबारी की मौत, इंस्पेक्टर समेत पांच पर मुकदमा दर्ज appeared first on Divya India News.

]]>
धर्मराज-शि‍वा के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की जांच शुरू; मुंबई पुलिस, STF और ATS ने बहराइच में डाला डेरा https://divyaindianews.com/News_id/34917 Mon, 14 Oct 2024 04:41:53 +0000 https://divyaindianews.com/?p=34917 लखनऊ। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटर बहराइच निवासी धर्मराज कश्यप व शिवा गौतम के अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन की छानबीन शुरू की गई है। धर्मराज कश्यप की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस, एसटीएफ और एटीएस की टीमों ने बहराइच में डेरा डाला है। धर्मराज व शिवा का आपराधिक इतिहास सामने …

The post धर्मराज-शि‍वा के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की जांच शुरू; मुंबई पुलिस, STF और ATS ने बहराइच में डाला डेरा appeared first on Divya India News.

]]>
लखनऊ। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटर बहराइच निवासी धर्मराज कश्यप व शिवा गौतम के अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन की छानबीन शुरू की गई है। धर्मराज कश्यप की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस, एसटीएफ और एटीएस की टीमों ने बहराइच में डेरा डाला है।

धर्मराज व शिवा का आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है। दोनों के तीन दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। दोस्तों के खातों में बीते दिनों बड़ी रकम भेजे जाने की बात सामने आ रही है।

धर्मराज कश्यप व शिवा गौतम बहराइच के कैसरगंज क्षेत्र के गंडारा गांव के निवासी हैं। उनके परिवारीजन का कहना है कि कुछ महीने पहले ही वे काम के लिए पुणे गए थे। हत्याकांड में उनके नाम आने से स्वजन हतप्रभ हैं।

धर्मराज की उम्र को लेकर साक्ष्य तलाशे जा रहे हैं, क्योंकि उसके नाबालिग होने की बात सामने आई थी। वह पांचवीं तक पढ़ा है। सोमवार को उसके स्कूल में दस्तावेज देखे जाएंगे।

एक के प‍िता बेचते हैं मछली तो दूसरे के प‍िता करते हैं मजदूरी

धर्मराज के पिता मछली बेचते हैं, शिवा के पिता मजदूरी करते हैं। एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि आरोपितों का आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। दोनों ही किसी आपराधिक गिरोह से जुड़े होने की आशंका है, क्योंकि धर्मराज ने पेशेवर की तरह गोलियां चलाई थीं।

धर्मराज कश्यप की गिरफ्तारी के बाद स्पेशल टास्क फोर्स (STF) व आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) की टीमों को सक्रिय किया गया है। हालांकि अभी धर्मराज व शिवा का कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है।

यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि दोनों प्रदेश के किसी बड़े गिरोह से जुड़े थे। मुंबई में उन्हें किसकी मदद से मोहरे की तरह इस्तेमाल किया गया। वारदात में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का नाम आने के बाद एटीएस ने भी छानबीन तेज की है।

एक महीन से अधि‍क समय से मुंबई में थे हत्‍यारे!

बाबा सिद्दीकी के हत्या आरोपित एक महीने से अधिक समय से मुंबई में थे और बाबा व उनके पुत्र जीशान सिद्दीकी से जुड़े विभिन्न स्थानों का रेकी कर रहे थे।

सूत्रों का कहना है कि इन शूटर्स को बाबा सिद्दीकी के साथ-साथ जीशान को भी मारने का निर्देश दिया गया था। मामले की जांच मुंबई पुलिस की वसूली निरोधक शाखा कर रही है।

तीसरे आरोपी की ग‍िरफ्तारी

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने फेसबुक पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले शुभम लोनकर के 28 वर्षीय भाई प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार किया है। इन दोनों भाईयों ने मिलकर धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम को साजिश में शामिल किया था।

The post धर्मराज-शि‍वा के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की जांच शुरू; मुंबई पुलिस, STF और ATS ने बहराइच में डाला डेरा appeared first on Divya India News.

]]>
उप्र: 39 हजार सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार इस महीने नहीं देगी सैलरी, जानें वजह https://divyaindianews.com/News_id/34724 Tue, 01 Oct 2024 04:45:29 +0000 https://divyaindianews.com/?p=34724 लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के 39 हजार सरकारी कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है। योगी सरकार ने इन कर्मचारियों की सितंबर महीने की सैलरी रोकने का फैसला किया है। दरअसल इन कर्मचारियों ने अपनी प्रॉपर्टी का ब्‍यौरा नहीं दिया है। इसके लिए 30 सितंबर लास्‍ट डेट तय की गई थी। यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी …

The post उप्र: 39 हजार सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार इस महीने नहीं देगी सैलरी, जानें वजह appeared first on Divya India News.

]]>
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के 39 हजार सरकारी कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है। योगी सरकार ने इन कर्मचारियों की सितंबर महीने की सैलरी रोकने का फैसला किया है। दरअसल इन कर्मचारियों ने अपनी प्रॉपर्टी का ब्‍यौरा नहीं दिया है।

इसके लिए 30 सितंबर लास्‍ट डेट तय की गई थी। यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी 90 विभागों के कर्मचारियों को अपने संपत्ति का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया था।

बताया जा रहा है कि यूपी के आठ लाख 27 हजार 583 सरकारी कर्मचारियों में से सिर्फ 7 लाख 88 हजार 506 कर्मचारियों ने ही प्रॉपर्टी डिटेल सौंपी है।

39 हजार 77 कर्मचारियों ने अंतिम तिथि बीत जाने के बावजूद भी संपत्ति विवरण नहीं अपलोड किया है। कृषि विभाग के 99 फीसदी कर्मचारियों ने डिटेल जमा कर दिया है।

पंचायती राज, आयुष और शिक्षा विभाग के भी 95 फीसद कर्मचारियों ने संपत्ति की डिटेल जमा कर दी है। जिन विभाग के कर्मचारियों से संपत्ति का ब्‍यौरा मांगा गया है, उनमें टेक्‍सटाइल, सैनिक कल्‍याण, ऊर्जा, खेल, कृषि, महिला कल्‍याण, बेसिक शिक्षा, उच्‍च शिक्षा, चिकित्‍सा, राजस्‍व और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग है।

कई बार बढ़ चुकी है डेडलाइन

योगी सरकार ने कई बार समयसीमा बढ़ाई थी। पिछले साल अगस्त के बाद दिसंबर और फिर इस साल जून तक टाइम लिमिट बढ़ाई गई थी।

6 जून को राज्य सरकार ने समयसीमा 30 जून तक बढ़ाते हुए कहा कि संपत्ति की जानकारी नहीं देने वालों के खिलाफ उप्र सरकारी सेवक (अनुशासन और अपील) नियमावली-1999 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद एक बार फिर डेडलाइन 31 अगस्‍त कर दी गई। इसके बाद डेडलाइन बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई। इसके बावजूद 39 हजार कर्मचारियों ने अभी तक प्रॉपर्टी डिटेल नहीं सौंपा है।

The post उप्र: 39 हजार सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार इस महीने नहीं देगी सैलरी, जानें वजह appeared first on Divya India News.

]]>
‘बलशाली लोगों का व्यक्तिगत बल बन गई सरेआम ठोको फोर्स’, STF पर अखि‍लेश ने फिर साधा निशाना https://divyaindianews.com/News_id/34553 Thu, 19 Sep 2024 04:03:35 +0000 https://divyaindianews.com/?p=34553 लखनऊ। सुलतानपुर डकैती कांड में शामिल मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद एसटीएफ पर सवाल उठाने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को फिर हमला बोला। X पर एक आंकड़ा पोस्ट करते हुए STF का नाम लिये बिना कहा कि सरेआम ठोको फोर्स में 10 प्रतिशत जनसंख्या वालों की 90 प्रतिशत तैनाती है। जो …

The post ‘बलशाली लोगों का व्यक्तिगत बल बन गई सरेआम ठोको फोर्स’, STF पर अखि‍लेश ने फिर साधा निशाना appeared first on Divya India News.

]]>
लखनऊ। सुलतानपुर डकैती कांड में शामिल मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद एसटीएफ पर सवाल उठाने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को फिर हमला बोला।

X पर एक आंकड़ा पोस्ट करते हुए STF का नाम लिये बिना कहा कि सरेआम ठोको फोर्स में 10 प्रतिशत जनसंख्या वालों की 90 प्रतिशत तैनाती है।

जो जनसंख्या में 90 प्रतिशत हैं, उनको 10 प्रतिशत तैनाती मिली है। तैनात लोगों का आंकड़ा बता रहा है कि ये तथाकथित विशेष कार्य बल (विकाब) कुछ बलशाली कृपा-प्राप्त लोगों का व्यक्तिगत बल बनकर रह गया है।

STF को कहा था- स्‍पेशल ठाकुर फोर्स

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि इस बल के इस्तेमाल किये जाने का कोई खास मकसद है। इस आंकड़े के सामने आते ही अपना मुंह बचाने के लिए शासन-प्रशासन के स्तर पर कास्मैटिक उपचार करते हुए कुछ उपेक्षित लोगों को दिखावटी पोस्टिंग दी जाएगी,

लेकिन विशेष प्रयोजन की पूर्ति के समय कोई भी बहाना बनाकर उनको साथ नहीं ले जाया जाएगा। विकाब वाले विकास कैसे कर सकते हैं? उप्र के लिए विकाब विकार है। सपा प्रमुख ने पिछले दिनों एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फोर्स भी कहा था।

The post ‘बलशाली लोगों का व्यक्तिगत बल बन गई सरेआम ठोको फोर्स’, STF पर अखि‍लेश ने फिर साधा निशाना appeared first on Divya India News.

]]>
‘क्या न्यायालय से किसी की जान वापस मिल सकती है’, एनकाउंटर के आंकड़ों पर बोले अखि‍लेश https://divyaindianews.com/News_id/34430 Wed, 11 Sep 2024 04:11:30 +0000 https://divyaindianews.com/?p=34430 लखनऊ। पिछले सात साल में उत्तर प्रदेश में 207 अपराधियों का एनकाउंटर किये जाने के डीजीपी प्रशांत कुमार के बयान के बाद मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इससे जुड़ा एक आंकड़ा एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भाजपा राज में एनकाउंटर का आंकड़ा, गैर कानूनी हत्याओं की नाइंसाफी और …

The post ‘क्या न्यायालय से किसी की जान वापस मिल सकती है’, एनकाउंटर के आंकड़ों पर बोले अखि‍लेश appeared first on Divya India News.

]]>
लखनऊ। पिछले सात साल में उत्तर प्रदेश में 207 अपराधियों का एनकाउंटर किये जाने के डीजीपी प्रशांत कुमार के बयान के बाद मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इससे जुड़ा एक आंकड़ा एक्स पर पोस्ट किया।

उन्होंने एक्स पर लिखा कि भाजपा राज में एनकाउंटर का आंकड़ा, गैर कानूनी हत्याओं की नाइंसाफी और PDA के विरुद्ध हुए अन्याय का भी आंकड़ा है।

एक और पोस्ट में लिखा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि यदि एनकाउंटर पर कोई शक है तो न्यायालय में जाकर गुहार लगाएं। ऐसे लोगों से बस इतना पूछना है कि क्या न्यायालय से किसी की जान भी वापस मिल सकती है?

सपा प्रमुख ने एक्स पर 207 एनकाउंटर का आंकड़ा दिया, उसमें दावा किया गया कि PDA के विरुद्ध 60 प्रतिशत व अन्य के विरुद्ध 19 प्रतिशत एनकाउंटर हुए हैं। इसके अलावा 21 प्रतिशत एनकाउंटर का डाटा उपलब्ध नहीं है।

मंगेश यादव के एनकाउंटर पर उठाए थे सवाल

सुलतानपुर ज्वैलर्स डकैतीकांड को लेकर जौनपुर के मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश में पुलिस जाति देखकर कार्रवाई कर रही है। इस आरोप के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने सात साल में हुए एनकाउंटर और मुठभेड़ को लेकर बयान जारी किया था।

उपचुनाव में ही भाजपा सभी सीटें हारने जा रही रही है

उधर, सपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद भाजपा की अहंकारी राजनीति पर नियंत्रण लग गया है। आगामी उपचुनाव में ही भाजपा सभी सीटें हारने जा रही है। भाजपा के डीएनए में ही है कि भूल से भी किसी का भला नहीं होने पाए। नोटबंदी, जीएसटी से व्यापार चौपट हो गया।

The post ‘क्या न्यायालय से किसी की जान वापस मिल सकती है’, एनकाउंटर के आंकड़ों पर बोले अखि‍लेश appeared first on Divya India News.

]]>
लखनऊ: वंचित बच्चों को शिक्षा देने वाले अलख विद्यालय ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस https://divyaindianews.com/News_id/34398 Mon, 09 Sep 2024 04:20:55 +0000 https://divyaindianews.com/?p=34398 लखनऊ। एवोक इंडिया फाऊंडेशन द्वारा “अलख” (वंचित बच्चों के होम स्कूल) के स्थापना दिवस एवं अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर “उजालों का संसार” कार्यक्रम आयोजित किया गया। आईआईटी रुड़की एलुमनी, कबीर पीस मिशन एवं लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के सहयोग से मनाए गए इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. सुश्री सुचिता चतुर्वेदी, सदस्य उत्तर …

The post लखनऊ: वंचित बच्चों को शिक्षा देने वाले अलख विद्यालय ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस appeared first on Divya India News.

]]>
लखनऊ। एवोक इंडिया फाऊंडेशन द्वारा “अलख” (वंचित बच्चों के होम स्कूल) के स्थापना दिवस एवं अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर “उजालों का संसार” कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आईआईटी रुड़की एलुमनी, कबीर पीस मिशन एवं लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के सहयोग से मनाए गए इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. सुश्री सुचिता चतुर्वेदी, सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दीप प्रज्वलित करके किया।

संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रवीण कुमार द्विवेदी ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि 8 सितम्बर 21 को दस बच्चों से आरंभ किये गए अलख में आज 150 से अधिक बच्चे पंजीकृत किये हैं ।

मुख्य अतिथि सुश्री डॉ. सुचिता चतुर्वेदी  ने अपने संबोधन द्वारा बाल आयोग के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में चारित्रिक पतन हुआ है जिससे बच्चों के समक्ष सुरक्षा का संकट पैदा हो गया है, उन्होंने बच्चों का प्रोत्साहन किया और एवोक इंडिया फाउंडेशन कि इस पहल को सराहा । उन्होंने  संस्कृत भाषा का विकास  बच्चों में निहित करने पर जोर दिया ।

कार्यक्रम में बच्चों ने गायन, नाटक एवं नृत्य द्वारा अतिथियों को अपनी मेधा से परिचित  कराया । अलख के अधिकांश बच्चे झोपड़ पट्टी में रहते हैं और औपचारिक शिक्षा से वंचित हैं । अलख में इन जूनियर और सीनियर विभागों में बटे बच्चो को मुफ्त शिक्षा, जलपान एवं यूनिफॉर्म प्रदान की जाती है ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ आइएएस (से.नि.) जी बी पटनायक, प्रो कीर्ति नारायण, प्रमिल द्विवेदी, राजेश अग्रवाल, शाश्वत शुक्ल, राजीव प्रधान, वी. के. शाही, तीलक मिनोचा, जीपी त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन में अलख की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. (श्रीमती) दीप्ति द्विवेदी ने सभी हितधारकों का हृदय से कृतज्ञता अर्पित की।

The post लखनऊ: वंचित बच्चों को शिक्षा देने वाले अलख विद्यालय ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस appeared first on Divya India News.

]]>
लखनऊ काम्प्लेक्स हादसे की क्या है वजह? एलडीए अफसर बोले- पास है नक्शा https://divyaindianews.com/News_id/34383 Sun, 08 Sep 2024 05:06:46 +0000 https://divyaindianews.com/?p=34383 लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में काम्प्लेक्स गिरने के पीछे कारण कई निकाले जा रहे हैं। कोई काम्प्लेक्स के सामने सालों से जलभराव को मुख्य कारण मान रहा है तो कोई हरमिलाप काम्प्लेक्स के निर्माण में बरती गई ढिलाइयों व काम्लेक्स के पिलर में ट्रक की टक्कर भी कारण माना जा रहा …

The post लखनऊ काम्प्लेक्स हादसे की क्या है वजह? एलडीए अफसर बोले- पास है नक्शा appeared first on Divya India News.

]]>
लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में काम्प्लेक्स गिरने के पीछे कारण कई निकाले जा रहे हैं। कोई काम्प्लेक्स के सामने सालों से जलभराव को मुख्य कारण मान रहा है तो कोई हरमिलाप काम्प्लेक्स के निर्माण में बरती गई ढिलाइयों व काम्लेक्स के पिलर में ट्रक की टक्कर भी कारण माना जा रहा है।

वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण ने राहत की सांस लेते हुए बयान जारी किया है कि भूखंड संख्या टीपीएन 54 का नक्शा पास था। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए एलडीए कार्यालय शनिवार की रात खुलवाया और संबंधित भूखंड की पूरी जानकारी हासिल की।

यही नहीं मौके पर एलडीए सचिव के साथ टीम भेजकर जानना चाहा कि कही निर्माण के दौरान कोई अनियमितता और मानकों की अनदेखी तो नहीं की गई थी। इसकी विस्तृत रिपोर्ट टीम ने वरिष्ठों को दी है लेकिन उसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। वहीं सेटबैक व अन्य मानक पालन किए गए थे या नहीं, इसकी जानकारी अभियंता देने से बचते रहे। अभियंताओं का तर्क था कि मौके पर मलबा होने के कारण बताना संभव नहीं है।

ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अंतर्गत प्रवर्तन प्रभारी जोन दो अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि भवन स्वामी कुमकुम सिंघल के नाम से टीपीएन 54 भूखंड है। सिंघल के नाम भूखंड आवंटित हुआ था और मार्च 2010 में नक्शा स्वीकृत के लिए आवेदन किया गया था और 31 अगस्त 2010 को जांच के बाद परमिट संख्या 29474 पर नक्शा स्वीकृत कर दिया गया था।

मौके पर भवन स्वामी द्वारा कोई बेसमेंट नहीं बनाया गया है। उन्होंने बताया कि काम्प्लेक्स पूरी तरह से धराशायी हो जाने के कारण यह बता पाना बेहद मुश्किल है कि अन्य मानक पूरे किए गए थे या नहीं। सिंह ने कहा कि अन्य पहलुओं की जांच अभी जारी रहेगी और जल्द ही जांच रिपोर्ट जारी की जाएगी।

टीम देर रात तक आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से काम्प्लेक्स का विस्तृत ब्योरा लेने का प्रयास करती रही। हालांकि क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा बिजली काट देने से सीसीटीवी फुटेज मिलने में एलडीए अफसरों को सफलता नहीं मिल सकी।

वहीं एलडीए ने दूसरी टीम लालबाग कार्यालय भेजी। यहां भी पेशकार व अन्य स्टाफ संबंधित परमिट व भवन संख्या के आधार पर नोटिस खोजते रहे लेकिन यहां भी एलडीए की टीम को सफलता नहीं मिली। अफसरों ने बताया कि रविवार को भी जरूरत पड़ने पर कार्यालय खोलकर जांच की जाएगी।

…तो कौन करेगा ये व्यवस्थाएं

इस हादसे की वजह क्या है, यह भले ही जांच के बाद स्पष्ट हो, लेकिन कई गड़बड़ियां उजागर जरूर हो रही हैं। अगर ट्रकों को लोडिंग और अनलोडिंग के लिए गलत ढंग से लगाया जाता है तो इस पर जिम्मेदारों की नजर अब तक क्यों नहीं पड़ी?

इतना ही नहीं, नालियां न होने की वजह से पानी भर रहा है तो ट्रांसपोर्ट नगर जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर यह व्यवस्थाएं अब तक क्यों नहीं कराई जा सकी? ट्रांसपोर्टरों ने आरोप लगाया है कि नगर निगम जलकर व गृहकर करोडों रुपये हर साल वसूलती है लेकिन मूलभूत सुविधाएं तक यहां नहीं दी गई हैं।

ट्रांसपोर्ट नगर में कई हरमिलाप काम्प्लेक्स अभी भी

ट्रांसपोर्ट नगर में हरमिलाप काम्प्लेक्स की तरह कई और काम्प्लेक्स बने हैं। इनके आसपास भी जलभराव है। इन काम्प्लेक्स मालिकों ने मानक पूरे किए हैं या नहीं इसकी जांच की जरूरत है। कम से कम भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो उसके लिए एलडीए व नगर निगम को संयुक्त निरीक्षण करते हुए काम्प्लेक्स को चिह्नित करना होगा।

The post लखनऊ काम्प्लेक्स हादसे की क्या है वजह? एलडीए अफसर बोले- पास है नक्शा appeared first on Divya India News.

]]>
अयोध्या में BJP नेताओं में आपसी कलह बनेगी बड़ी चुनौती, पीछे हटने को तैयार नहीं पूर्व सांसद https://divyaindianews.com/News_id/34357 Fri, 06 Sep 2024 04:54:30 +0000 https://divyaindianews.com/?p=34357 लखनऊ/अयोध्या। यूपी में विधानसभा उप चुनाव में सभी 10 सीटों को जीतने का लक्ष्य भेदने की तैयारी में जुटी भाजपा भले ही अंदरूनी कलह के खत्म होने का दावा कर रही है, लेकिन वास्तविकता इससे इतर है । अयोध्या में पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा पार्टी के ही एक नेता के खिलाफ जिस तरह से …

The post अयोध्या में BJP नेताओं में आपसी कलह बनेगी बड़ी चुनौती, पीछे हटने को तैयार नहीं पूर्व सांसद appeared first on Divya India News.

]]>
लखनऊ/अयोध्या। यूपी में विधानसभा उप चुनाव में सभी 10 सीटों को जीतने का लक्ष्य भेदने की तैयारी में जुटी भाजपा भले ही अंदरूनी कलह के खत्म होने का दावा कर रही है, लेकिन वास्तविकता इससे इतर है ।

अयोध्या में पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा पार्टी के ही एक नेता के खिलाफ जिस तरह से सार्वजनिक तौर पर अपराधी होने का आरोप लगाकर पार्टी के कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया है, उससे स्पष्ट है कि बड़े नेताओं की तमाम कोशिशों के बावजूद भाजपा के भीतर उठे अंदरूनी कलह की आग अभी भी सुलग रही है।

ऐसे में माना जा रहा है कि अगर समय रहते पार्टी के भीतर के कलह को शांत नहीं किया गया तो उप चुनाव जीतने के लक्ष्य को भेदना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बनेगी। वहीं, पार्टी स्तर पर अयोध्या की घटना को पार्टी का प्रदेश नेतृत्व पूर्व सांसद की व्यक्तिगत नाराजगी मान रहा है।

सूत्रों का कहना है कि सांसद पार्टी से नहीं, बल्कि स्थानीय एक नेता से नाराज थे, इसलिए पार्टी की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शामिल नहीं हुए। उधर दूसरी ओर नाम न छापने की शर्त भाजपा के कुछ नेताओं का कहना है कि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट जीतना भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है।

वैसे भी मुख्यमंत्री ने खुद इस सीट को जिताने की जिम्मेदारी ले रखी है। ऐसे में स्थानीय नेताओं की आपसी खींचतान पार्टी के प्रयासों में रोड़ा अटका सकता है। वहीं, भाजपा के रणनीतिकारों को भी यह चिंता सताने लगी है कि अगर अपने ही नेताओं मतभेद की स्थिति रही तो इससे पार्टी ही कमजोर होगी।

भाजपा नेताओं के बीच आपसी खींचतान ऐसे समय में सामने आई है, जब पूरा संगठन मिल्कीपुर उपचुनाव की तैयारियों में जुटा है। खुद मुख्यमंत्री मोर्चा संभाले हुए हैं। पिछले दिनों इसी विधानसभा क्षेत्र में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में सीएम शिरकत भी कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री चाहते हैं कि इस उपचुनाव में पार्टी की जीत हो, जिससे लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद एक सियासी संदेश प्रदेश के साथ पूरे देश में दिया जा सके। इसके इतर स्थानीय स्तर पर एक बार फिर लोकसभा चुनाव जैसे ही हालात पैदा होने लगे हैं, तब भी पार्टी गुटों में विभाजित रही।

इसका नतीजा रहा कि राममंदिर के निर्माण के साथ कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात मिलने के बाद भी पार्टी को प्रतिष्ठापरक फैजाबाद संसदीय सीट पर हार का सामना करना पड़ा। अयोध्या की इस सीट पर हार की गूंज देश ही नहीं, विदेश तक सुनाई देती रही।

यह था प्रकरण

बता दें कि पूर्व सांसद बुधवार को सर्किट हाउस में पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश महामंत्री और अवध क्षेत्र के प्रभारी संजय राय की प्रेस कान्फ्रेंस को छोड़कर चले गए थे।

उनका कहना था कि मंच पर अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति बैठा है और वे उसके साथ मंच साझा नहीं कर सकते। यह घटनाक्रम को लेकर पार्टी के भीतर और बाहर भी चर्चाओं का बाजार गरम है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर बहस शुरू हो गई है।

पीछे हटने को तैयार नहीं पूर्व सांसद

पूर्व सांसद लल्लू सिंह मामले में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी फोरम पर वे इस तरह के विषयों को उठाते रहेंगे। पूर्व सांसद बृहस्पतिवार को कारसेवकपुरम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में भी शामिल हुए । हालांकि उनका कहना है कि इस दौरान उनकी सीएम से भेंट नहीं हुई।

The post अयोध्या में BJP नेताओं में आपसी कलह बनेगी बड़ी चुनौती, पीछे हटने को तैयार नहीं पूर्व सांसद appeared first on Divya India News.

]]>