Big match tomorrow in ICC WC Archives - Divya India News https://divyaindianews.com/News_id/tag/big-match-tomorrow-in-icc-wc Latest Hindi News & Information Portal Fri, 13 Oct 2023 06:29:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://divyaindianews.com/wp-content/uploads/2022/05/cropped-Screenshot-2022-05-23-115018-32x32.jpg Big match tomorrow in ICC WC Archives - Divya India News https://divyaindianews.com/News_id/tag/big-match-tomorrow-in-icc-wc 32 32 ICC WC में कल महामुकाबला, भारत के नौ व PAK के पांच खिलाड़ी खेल चुके है खिलाफ https://divyaindianews.com/News_id/29955 Fri, 13 Oct 2023 06:29:44 +0000 https://divyaindianews.com/?p=29955 अहमदाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले कल 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने वाले विश्व कप के महामुकाबले में टीम इंडिया के पास दबाव से निपटने का पर्याप्त अनुभव होगा। भारतीय टीम में नौ ऐसे क्रिकेटर हैं, जो विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुके हैं, जबकि पाकिस्तान …

The post ICC WC में कल महामुकाबला, भारत के नौ व PAK के पांच खिलाड़ी खेल चुके है खिलाफ appeared first on Divya India News.

]]>
अहमदाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले कल 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने वाले विश्व कप के महामुकाबले में टीम इंडिया के पास दबाव से निपटने का पर्याप्त अनुभव होगा।

भारतीय टीम में नौ ऐसे क्रिकेटर हैं, जो विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुके हैं, जबकि पाकिस्तान के पांच खिलाड़ियों को विश्व कप में भारत के खिलेफ़ खेलने का अनुभव है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह मुकाबला हमेशा की तरह बेहद रोमांचक होने वाला है।   

विराट और रोहित ने खेले हैं PAK के खिलाफ तीन विश्व कप मुकाबले

2015 और 2019 के विश्व कप में पाकिस्तान पर जीत के सूत्रधार विराट कोहली और रोहित शर्मा रहे हैं। विराट 2015 में 107 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने थे, जबकि रोहित 2019 में 140 रन बनाकर मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे।

विराट कोहली तीन विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुके हैं। उन्होंने 2011 के सेमीफाइनल में 09 और 2019 में 77 रन की पारी खेली थी। वर्तमान टीम में विराट और रोहित ही ऐसे दो क्रिकेटर हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में दो या उससे अधिक मैच खेले हैं। रोहित ने 2015 के मैच में 15 रन बनाए थे।

शमी ने बिखेरी थी 2015 विश्व कप में पाकिस्तानी टीम

इन दोनों के अलावा भारतीय टीम में शामिल रवींद्र जडेजा (2015), रविचंद्रन अश्विन (2015), मोहम्मद शमी (2015), केएल राहुल (2019), हार्दिक पांड्या (2019), कुलदीप यादव (2019), जसप्रीत बुमराह (2019) भी पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले खेल चुके हैं।

शमी ने तो 2015 के मैच में 35 रन देकर चार विकेट लिए थे, वहीं केएल राहुल ने 2019 में 57 रन बनाकर रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की थी। कुलदीप ने 2019 में 32 रन देकर दो विकेट लिए थे और बाबर आजम को बोल्ड किया था।

भारत के खिलाफ खेल चुके हैं पांच पाकिस्तानी क्रिकेटर

वहीं कप्तान बाबर आजम समेत पाकिस्तान के पांच क्रिकेटरों को 2019 के विश्व कप में भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव है। ये क्रिकेटर बाबर, फखर जमान, इमाम उल हक, शादाब खान और हसन अली हैं।

बाबर ने 2019 विश्व कप के मैच में 48 और फखर जमान ने 62 रन की पारी खेली थी। इमाम सात रन बना सके थे। हसन अली और शादाब खान बेहद महंगे साबित हुए थे। हसन ने नौ ओवर में 84 रन लुटाए थे, जबकि शादाब ने नौ ओवर में 61 रन खर्च किए थे।

The post ICC WC में कल महामुकाबला, भारत के नौ व PAK के पांच खिलाड़ी खेल चुके है खिलाफ appeared first on Divya India News.

]]>