Corona in China news Archives - Divya India News https://divyaindianews.com/News_id/tag/corona-in-china-news Latest Hindi News & Information Portal Sat, 24 Dec 2022 06:12:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.9 https://divyaindianews.com/wp-content/uploads/2022/05/cropped-Screenshot-2022-05-23-115018-32x32.jpg Corona in China news Archives - Divya India News https://divyaindianews.com/News_id/tag/corona-in-china-news 32 32 चीन में कोरोना की स्थिति भयावह, भारत में उठाए गए यह एहतियाती कदम   https://divyaindianews.com/News_id/26720 Sat, 24 Dec 2022 06:12:34 +0000 https://divyaindianews.com/?p=26720 नई दिल्ली। चीन समेत दुनिया के कई देशों में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर भारत में सतर्कता बरती जा रही है। केंद्र सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं। पीएम मोदी ने भी कोरोना को लेकर हाल ही समीक्षा बैठक की थी, जिसमें मास्क और सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के …

The post चीन में कोरोना की स्थिति भयावह, भारत में उठाए गए यह एहतियाती कदम   appeared first on Divya India News.

]]>
नई दिल्ली। चीन समेत दुनिया के कई देशों में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर भारत में सतर्कता बरती जा रही है। केंद्र सरकार ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं। पीएम मोदी ने भी कोरोना को लेकर हाल ही समीक्षा बैठक की थी, जिसमें मास्क और सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के निर्देश दिए गए।

केंद्र के साथ राज्य सरकारें भी एक्टिव मोड में आ गई हैं, आइए 10 प्वाइंट में जानें भारत में क्या-क्या एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

  1. सरकार ने टेस्ट बढ़ाने और नए साल को देखते हुए कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी जारी की।
  2. एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे 2 फीसद लोगों के रैंडम कोरोना टेस्ट किए जाएंगे।
  3. केंद्र सरकार ने राज्यों को भी अलर्ट करते हुए टेस्टिंग बढ़ाने और नए कोरोना मरीजों के सैंपल जीनोम टेस्टिंग के लिए भेजने को कहा है।
  4. प्राइवेट अस्पतालों में 18 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोगों को नेजल वैक्सीन लगाने की इजाजत
  5. 27 दिसंबर को सभी अस्पतालों में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल करने का फैसला किया है। कई राज्यों ने भी अपने अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने का लिया निर्णय।
  6. राज्य सरकारें भी कोरोना को मात देने की तैयारी में जुटी।
  7. दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार ने तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की। तीनों राज्यों ने टेस्ट बढ़ाने और अस्पताल व्यवस्था बेहतर करने का दिया निर्देश।
  8. उप्र में अब सरकारी अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य।
  9. पुलिस कर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का निर्देश।
  10. पंजाब सरकार ने कोरोना के टेस्ट बढ़ाने व अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश।

The post चीन में कोरोना की स्थिति भयावह, भारत में उठाए गए यह एहतियाती कदम   appeared first on Divya India News.

]]>
चीन में कोरोना : हालात बेकाबू, लाखों लोगों के मरने का अनुमान https://divyaindianews.com/News_id/26687 Wed, 21 Dec 2022 05:05:57 +0000 https://divyaindianews.com/?p=26687 बीजिंग। चीन में एक बार फिर कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। जीरो कोविड नीति के बावजूद चीन में कोरोना के चलते हालात बेकाबू हो गए हैं। अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं। शवदाह गृहों में भी जगह कम पड़ रही है। अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। कोरोना के मामलों के …

The post चीन में कोरोना : हालात बेकाबू, लाखों लोगों के मरने का अनुमान appeared first on Divya India News.

]]>
बीजिंग। चीन में एक बार फिर कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। जीरो कोविड नीति के बावजूद चीन में कोरोना के चलते हालात बेकाबू हो गए हैं। अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं। शवदाह गृहों में भी जगह कम पड़ रही है। अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। कोरोना के मामलों के बीच विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि चीन में लाखों लोगों की मौत हो सकती है।

लाखों लोगों के मरने का अनुमान

संक्रामक रोग विशेषज्ञ इरिक फेजिल डिंग ने महामारी के बड़े पैमाने पर प्रसार को लेकर चेतावनी जारी की है। अनुमान के मुताबिक, देश की 60 प्रतिशत से अधिक यानी दुनिया की 10 प्रतिशत आबादी अगले 90 दिनों में कोरोना महामारी की चपेट में आने वाली है। इस वजह से लाखों लोगों की जान जा सकती है।

ओमिक्रोन का नया वेरिएंट बरपा रहा कहर

समाचार एजेंसी के मुताबिक, चीन में ओमिक्रोन का नया वेरिएंट बीए5.2 और बीएफ.7 ही सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। चीन में कोरोना विस्फोट की वजह से अन्य देशों में भी महामारी के फैलने की आशंका जताई जा रही है।

मौत के आंकड़े छिपा रहा चीन

चीन कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ें छिपाते रहा है। चीन ने बीजिंग में एक भी कोरोना से मौत का जिक्र नहीं किया है। हालांकि, अधिकारियों ने 19 से 23 नवंबर के बीच चार मौतों का ब्योरा दिया था।

वेटिंग लिस्ट में हजारों शव

चीन भले ही मौत के आंकड़ें छिपा रहा हो, लेकिन शवदाह गृह असल कहानी बयां कर रहे हैं। वाल स्ट्रीट जनरल ने कहा कि शवदाह गृहों में काम करने वाले लोगों का कहना है कि बीजिंग का डोंगजिओ शवदाह गृह शवों से भर गया है।

यहां काम करने वाली एक महिला ने कहा कि हमें सांस लेने की फुरसत नहीं है। हम फिलहाल 24 घंटे काम कर रहे हैं। दिन-रात हम शवों का अंतिम संस्कार करने में लगे हैं। उन्होंने बताया कि पहले 30 से 40 शव आते थे, अब 200 आ रहे हैं। दो हजार शव अंतिम संस्कार की कतार में हैं। रोज तीस हजार से ज्यादा एंबुलेस के लिए फोन आ रहे हैं।

The post चीन में कोरोना : हालात बेकाबू, लाखों लोगों के मरने का अनुमान appeared first on Divya India News.

]]>
विशेषज्ञों का अनुमान, चीन में कोरोना से 10 लाख लोगों की हो सकती है मौत https://divyaindianews.com/News_id/26659 Sat, 17 Dec 2022 05:10:54 +0000 https://divyaindianews.com/?p=26659 शिकागो। चीन ने हाल ही में जीरो कोविड पॉलिसी में छूट दी है, जिसके बाद से मामले और भी बढ़ते चले गए हैं। इसी को देखते हुए अब विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के मामले बढ़ने से चीन में 10 लाख लोगों की मौत हो सकती है। अमेरिका स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड …

The post विशेषज्ञों का अनुमान, चीन में कोरोना से 10 लाख लोगों की हो सकती है मौत appeared first on Divya India News.

]]>
शिकागो। चीन ने हाल ही में जीरो कोविड पॉलिसी में छूट दी है, जिसके बाद से मामले और भी बढ़ते चले गए हैं। इसी को देखते हुए अब विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के मामले बढ़ने से चीन में 10 लाख लोगों की मौत हो सकती है। अमेरिका स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (IHME) के नए अनुमानों के अनुसार, चीन के कड़े COVID-19 प्रतिबंधों के परिणामस्वरूप 2023 तक एक लाख से अधिक मौतें हो सकती हैं।

1 अप्रैल 2023 को चरम पर होंगे कोविड केस

IHME के अनुसार, चीन में कोरोना के मामले 1 अप्रैल के आसपास चरम पर होंगे। यहीं नहीं, कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी 322,000 तक पहुंच जाएंगी। आईएचएमई के निदेशक क्रिस्टोफर मरे के अनुसार, चीन की लगभग एक तिहाई आबादी अगले साल अप्रैल तक कोरोना से संक्रमित हो चुकी होगी।

बता दें कि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने COVID प्रतिबंधों को हटाने के बाद से किसी भी आधिकारिक कोविड मौतों की सूचना की जानकारी नहीं दी है। बता दें कि चीन में आखिरी आधिकारिक मौत 3 दिसंबर को दर्ज की गई थी और कुल महामारी से मरने वालों की संख्या 5,235 है।

कोविड प्रतिंबध हटाने के बाद से मामले बढ़े

एक हफ्ते पहले चीन में जीरो कोविड पॉलिसी में छूट दी गई थी, जिसके बाद से मामले बढ़े है। आशंका जताई जा रही है कि अगले महीने यानी की जनवरी में नव वर्ष की छुट्टी के दौरान चीन में कोरोना 1.4 बिलियन आबादी में फैल सकता है। हाल ही में, हांग कांग यूनिवर्सिटी में मेडिसिन विभाग के पूर्व डीन गेब्रियल लेउंग ने कहा था कि ‘चीनी सरकार ने बिना किसी बूस्टर वैक्सीन के कोरोना नियमों में ढील दी है। इससे लगभग 10 लाख लोगों में 684 लोगों की कोरोना से मौत होगी।’

चीन की आबादी का लगभग 60% संक्रमित

अन्य विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि चीन की आबादी का लगभग 60% संक्रमित हो जाएगा। जनवरी में इसका सबसे ज्यादा असर, कमजोर आबादी वाले लोगों पर पड़ सकता है, जैसे कि बुजुर्ग। 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों में कम वैक्सीन कवरेज शामिल हैं, जिन्हें गंभीर बीमारी का सबसे बड़ा खतरा है। मेड्रिक्सिव प्रीप्रिंट सर्वर पर जारी एक पेपर के अनुसार, हांगकांग विश्वविद्यालय के रोग मॉडलर्स का अनुमान है कि दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 तक सभी प्रांतों को एक साथ फिर से खोलने और कोविड प्रतिबंधों को हटाने से उस समय सीमा के दौरान प्रति मिलियन लोगों पर 684 मौतें होंगी।

ओमिक्रॉन लहर से होंगी 1.55 मिलियन मौतें

शंघाई में फुडन विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं द्वारा नेचर मेडिसिन में जुलाई 2022 में प्रकाशित एक अन्य अध्ययन ने भविष्यवाणी की कि ओमिक्रॉन लहर प्रतिबंधों के परिणामस्वरूप छह महीने की अवधि में 1.55 मिलियन मौतें होंगी। काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में वैश्विक स्वास्थ्य के एक वरिष्ठ साथी यानजोंग हुआंग ने कहा कि चीन में 164 मिलियन लोग मधुमेह से पीड़ित हैं, जो खराब COVID परिणामों के लिए एक जोखिम कारक है। 80 और उससे अधिक उम्र के 8 मिलियन लोग ऐसे भी हैं जिनका कभी टीकाकरण नहीं हुआ है।

हुआंग ने कहा कि चीनी अधिकारी अब व्यक्तियों को नए चीनी निर्मित शॉट्स की सूची से बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, हालांकि, सरकार अभी भी विदेशी टीकों का उपयोग करने से कतरा रही है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को कहा कि वह टीकाकरण में तेजी ला रहे है और वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं का भंडार भी बना रहे है।

The post विशेषज्ञों का अनुमान, चीन में कोरोना से 10 लाख लोगों की हो सकती है मौत appeared first on Divya India News.

]]>