Delhi Kanjhawala incident latest Archives - Divya India News https://divyaindianews.com/News_id/tag/delhi-kanjhawala-incident-latest Latest Hindi News & Information Portal Thu, 05 Jan 2023 05:41:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://divyaindianews.com/wp-content/uploads/2022/05/cropped-Screenshot-2022-05-23-115018-32x32.jpg Delhi Kanjhawala incident latest Archives - Divya India News https://divyaindianews.com/News_id/tag/delhi-kanjhawala-incident-latest 32 32 आरोपितों और सहेली के बयान से उठे कई सवाल, पॉलीग्राफ व नार्को टेस्ट की तैयारी   https://divyaindianews.com/News_id/26864 Thu, 05 Jan 2023 05:41:47 +0000 https://divyaindianews.com/?p=26864 नई दिल्ली। दिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में 20 वर्षीय अंजलि को कार से 11 किमी तक घसीटकर मार डालने का मामला उलझता ही जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले के पांचों आरोपित और अंजलि की सहेली निधि अपने बयान पर कायम हैं, जबकि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बयान का मिलान …

The post आरोपितों और सहेली के बयान से उठे कई सवाल, पॉलीग्राफ व नार्को टेस्ट की तैयारी   appeared first on Divya India News.

]]>
नई दिल्ली। दिल्ली के सुल्तानपुरी के कंझावला इलाके में 20 वर्षीय अंजलि को कार से 11 किमी तक घसीटकर मार डालने का मामला उलझता ही जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले के पांचों आरोपित और अंजलि की सहेली निधि अपने बयान पर कायम हैं, जबकि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बयान का मिलान नहीं हो रहा है।

ऐसे में दिल्ली पुलिस पांचों आरोपितों और निधि का पॉलीग्राफ व नार्को टेस्ट कराने की अनुमति लेने के लिए कोर्ट जा सकती है।

टक्कर के बाद क्यों भागी निधि?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि कार से टक्कर होने के बाद निधि क्यों भागी? आरोपित दुर्घटना के बाद कार उसके मालिक को देने के बजाय तीन घंटे तक क्यों गांवों में चक्कर लगाते रहे?

एक साथ बैठाकर व अलग-अलग पूछने पर भी आरोपित अपने दावों पर कायम हैं। एक आरोपित का कहना है कि पिछली सीट पर बैठे एक युवक ने कार चला रहे दीपक खन्ना को कहा था कि कार के नीचे कुछ अटका हुआ है। इसके बावजूद उसे अनसुना कर दिया गया। इसलिए पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट की अनुमति के लिए कोर्ट जाने की तैयारी की जा रही है।

पांचों के बयान में नहीं पाया गया अंतर

पुलिस ने आरोपितों अमित खन्ना, दीपक खन्ना, मिथुन, कृष्णा और मनोज मित्तल को एक साथ बैठाकर व अलग-अलग भी पूछताछ की। बुधवार को भी आरोपितों से पूछताछ की गई, लेकिन पांचों के बयान में अंतर नहीं पाया गया। दृश्य रूपांतरण भी किया गया। उनसे 50 से ज्याद सवाल पूछे गए थे, लेकिन सभी ने एक जैसे ही जवाब दिए।

एक और चश्मदीद आया सामने

इस मामले में एक और चश्मदीद सामने आया है। ट्रक चालक अमित ने बताया कि शनिवार रात वह मंगोलपुरी से बेगमपुर की ओर जा रहे थे।

जब वह राम चौक पर पहुंचे तो एक कार ने ट्रक को ओवरटेक किया। कुछ देर बाद जब उन्होंने कार को ओवरटेक किया और रियर व्यू मिरर में देखा तो कार के नीचे एक युवती फंसी हुई थी। उन्होंने कार को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आरोपित वहां से निकल चुके थे।

कार के एक्सेल में बुरी तरह फंसा था अंजलि का पैर

सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि युवती का एक पैर कार के एक्सेल में बुरी तरह फंस गया था, जबकि दूसरा पैर सड़क पर रगड़ खाते-खाते पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। जो पैर एक्सल में फंसा था वहीं से फोरेंसिक टीम को रक्त व मांस मिला था। करीब तीन घंटे तक फोरेंसिक की टीम ने कार व अंजलि की स्कूटी की जांच की।

The post आरोपितों और सहेली के बयान से उठे कई सवाल, पॉलीग्राफ व नार्को टेस्ट की तैयारी   appeared first on Divya India News.

]]>
दिल्ली का कंझावला काण्ड: एक्सीडेंट के बाद छोड़कर भाग गई सहेली    https://divyaindianews.com/News_id/26835 Tue, 03 Jan 2023 05:19:03 +0000 https://divyaindianews.com/?p=26835 नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला इलाके में हुई कार दुर्घटना को लेकर नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में मृतका के साथ के एक अन्य लड़की दिखाई दे रही है जो स्कूटी पर सवार थी। हादसे के वक्त वो मृतका के साथ …

The post दिल्ली का कंझावला काण्ड: एक्सीडेंट के बाद छोड़कर भाग गई सहेली    appeared first on Divya India News.

]]>
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला इलाके में हुई कार दुर्घटना को लेकर नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में मृतका के साथ के एक अन्य लड़की दिखाई दे रही है जो स्कूटी पर सवार थी।

हादसे के वक्त वो मृतका के साथ थी। एक्सीडेंट में वह घायल हो गई और मौके से भाग गई, लेकिन मृतका का पैर कार में फंस गया था जिसके बाद उसे सड़क पर कई किलोमीटर तक घसीटा गया। दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि इसकी है।

कंझावला मामले में सामने आए घटना की रात के सीसीटीवी फुटेज में युवती के साथ एक और लड़की की मौजूदगी दिखाई दे रही है, जिसकी सुल्तानपुरी इलाके में एक कार द्वारा कुछ किलोमीटर तक घसीटने के बाद मौत हो गई थी।

बता दें कि युवती के साथ जो हुआ वह हादसा है या फिर किसी साजिश का नतीजा यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा, लेकिन इतना तय है कि आरोपितों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। हादसे के बाद जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। उनसे स्पष्ट है कि आरोपित करीब दो घंटे तक 11 किमी के दायरे में कार को दौड़ाते रहे। इसकी पुष्टि ग्रामीणों ने भी की है।

कटकर निकले युवती के अंग तलाशती रही टीम

घटना के दौरान युवती के शरीर के कई हिस्से कटकर निकल गए थे, लेकिन अभी तक युवती के बाडी पार्ट्स नहीं मिले हैं। इन्हें भी टीम ने घटना वाले मार्ग पर तलाशा, लेकिन वह नहीं मिल सके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आरोपित सीधे जाने के बजाय इधर-उधर कार को दौड़ाते रहे।

एफएसएल में मैनेजमेंट डिविजन के हेड क्राइम सीन संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि साक्ष्यों को एकत्र किया गया है। पुलिस के साथ हमारी टीम लगातार संपर्क में हैं। एक-एक साक्ष्य की बारीकी से जांच की जा रही है। दो टीमें इसमें लगी हुई है। एक सप्ताह में पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

कहीं कार की सफाई तो नहीं की गई?

फोरेंसिक टीम को आरोपितों की कार के अंदर से कुछ भी नहीं मिला है। ऐसे में इस बात की आशंका बढ़ गई है कि आरोपितों ने घटना के बाद कार की सफाई की हो। फोरेंसिक टीम के सूत्रों ने बताया कि कार के नीचे काफी गंदगी थी। ऐसे में इतना तो तय है कि पूरी कार की सफाई नहीं हुई है। यह हो सकता है कि कार के भीतर साक्ष्य को मिटाने की कोशिश आरोपितों ने की हो।

घटनाक्रम

1:40 के करीब कार ने सुल्तानपुरी में स्कूटी में टक्कर मारी

2:40 पर जोमैटो के डिलीवरी ब्वाय ने कार को देखा

3:18 पर लाडपुर में दूधिया दीपक ने देखा

3:50 पर जौंती में यू-टर्न पर दीपक ने युवती का शव देखा

गांवों की सड़कों पर आरोपित लगाते रहे चक्कर

आरोपित शव को लेकर गांवों की सड़कों के चक्कर लगाते रहे। लाडपुर गांव के रहने वाले दीपक ने बताया कि वह दूध का काम करता है। तड़के सवा तीन बजे जब वह दुकान पर पहुंचा था तब उसने देखा कि कार के दोनों पहियों के बीच शव फंसा हुआ था। चालक कार को लेकर जौन्ती गांव की ओर भाग गया। थोड़ी देर बाद वहां से फिर वापस उसी जगह लौट आया था। उसके बाद उसने पहले पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी थी।

उसने स्कूटी से छह किलोमीटर तक कार का पीछा भी किया, लेकिन कार की गति इतनी अधिक थी कि वह पकड़ नहीं सका। इसके बाद वह वापस लौट गया और अपनी कार लेकर फिर आरोपितों के पीछे गए। इस बीच रास्ते में जौन्ती गांव के पास स्थित यू टर्न पर उन्हें युवती का शव दिखाई दिया। दीपक का कहना है कि शायद कार के यूटर्न लेने के दौरान किसी तरह शव कार से निकला होगा।

The post दिल्ली का कंझावला काण्ड: एक्सीडेंट के बाद छोड़कर भाग गई सहेली    appeared first on Divya India News.

]]>