FIR against Atiq Ahmed in Umesh Pal murder case Archives - Divya India News https://divyaindianews.com/News_id/tag/fir-against-atiq-ahmed-in-umesh-pal-murder-case Latest Hindi News & Information Portal Wed, 01 Mar 2023 04:54:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.2 https://divyaindianews.com/wp-content/uploads/2022/05/cropped-Screenshot-2022-05-23-115018-32x32.jpg FIR against Atiq Ahmed in Umesh Pal murder case Archives - Divya India News https://divyaindianews.com/News_id/tag/fir-against-atiq-ahmed-in-umesh-pal-murder-case 32 32 अतीक अहमद के लखनऊ स्थित फ्लैट पर छापेमारी, प्रयागराज में करीबी को उठाया https://divyaindianews.com/News_id/27428 Wed, 01 Mar 2023 04:54:32 +0000 https://divyaindianews.com/?p=27428 लखनऊ/ प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज पुलिस ने देर रात पुराना महानगर में यूनिवर्सल अपार्टमेंट में स्थित माफिया अतीक अहमद के फ्लैट में छापेमारी की। यहां हत्याकांड के शूटरों के छुपे होने की सूचना थी। छापेमारी के दौरान सघन तलाशी ली गई अपार्टमेंट में लगे सीसी कैमरे चेक किए गए पर कोई मिला …

The post अतीक अहमद के लखनऊ स्थित फ्लैट पर छापेमारी, प्रयागराज में करीबी को उठाया appeared first on Divya India News.

]]>
लखनऊ/ प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज पुलिस ने देर रात पुराना महानगर में यूनिवर्सल अपार्टमेंट में स्थित माफिया अतीक अहमद के फ्लैट में छापेमारी की। यहां हत्याकांड के शूटरों के छुपे होने की सूचना थी।

छापेमारी के दौरान सघन तलाशी ली गई अपार्टमेंट में लगे सीसी कैमरे चेक किए गए पर कोई मिला नहीं। परिसर से पुलिस ने एक लैंड क्रूजर और मर्सडीज कार बरामद की है। प्रयागराज पुलिस ने दोनों कारों को कब्जे में लेकर महानगर पुलिस के सिपुर्द कर दिया।

इंस्पेक्टर महानगर केके तिवारी ने बताया कि दोनों कारों को कब्जे में ले लिया गया है। अपार्टमेंट में हत्याकांड से जुड़े शूटरों के छिपे होने की आशंका थी। यह कारें कब से खड़ीं थी। इन्हें कौन यहां पर लाया था समेत तमाम बिंदुओं की जांच की जा रही है। प्रयागराज पुलिस के इनपुट पर लखनऊ पुलिस ने भी हत्यारोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।

दूसरी ओर मामले में प्रयागराज के सिविल लाइंस में बीएचएस स्कूल के पास अतीक के करीबी और ईट आन रेस्टोरेंट के मालिक नफीस बिरयानी उर्फ नफीस अहमद को पुलिस ने मंगलवार रात हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, जिस कार से शूटरों ने वारदात को अंजाम दिया था, वह नफीस की ही थी हालांकि कुछ महीने पहले उसने कार को जीटीबी नगर की रुखसार को बेच दिया था। घटना के बाद से रुखसार भी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

हत्याकाण्ड में प्रयुक्त कार पुलिस ने चकिया में अतीक के घर के पास से बरामद की थी। कार पर नंबर नहीं था। गाड़ी की चेसिस और इंजन नंबर से पता चला कि गाड़ी इस वक्त जीटीबी नगर करेली के रहने वाले निसार अहमद की पत्नी रुखसार के नाम पर है।

मूल रूप से यह गाड़ी ईट आन रेस्टोरेंट के मालिक नफीस बिरयानी की थी। उसने लगभग साल भर पहले गाड़ी रुखसार के नाम पर ट्रांसफर करवाई थी। सूचना के बाद पुलिस तुरंत जीटीबी नगर स्थित पते रुखसार के पते पर पहुंची लेकिन वहां ताला लगा था। उसकी तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस ने इसी मामले में नफीस बिरयानी को हिरासत में लिया है।

उससे रुखसार समेत अन्य बातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। नफीस को अतीक का ही गुर्गा माना जाता है। अतीक ने अपनी सरपरस्ती में ही उसकी दुकान सिविल लाइंस में पैलेस सिनेमा के पास लगवाई थी।

बाद में दुकान जब चल निकली तो नफीस ने नवाब यूसुफ रोड पर बड़ा सा गोदाम और रसोई बनवाई थी। जब अतीक और उसके गुर्गों के खिलाफ अभियान चला तो उसका गोदाम ध्वस्त कर दिया गया था। बाद में उसने बीएचएस के पास नया रेस्टोरेंट खोला।

यहां भी रेस्टोरेंट से प्रतिदिन लाखों की कमाई का अनुमान लगाया जाता है। पुलिस को यह भी शक है कि नफीस ने शूटरों को फंडिंग भी की थी। पुलिस अधिकारी अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे रहे हैं।

गाड़ी ट्रांसफर कर दी थी, लेकिन रखता था अपने पास

पुलिस को जांच में पता चला है कि नफीस अहमद ने गाड़ी भले ही रुखसार नाम की महिला को ट्रांसफर कर दी थी, लेकिन रखता वही था। उसके बच्चे हाल तक इसी क्रेटा गाड़ी में बैठे देखे गए थे। पूछताछ में नफीस इस बात का जवाब नहीं दे पा रहा है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि इसी कांड के लिए ही उसने गाड़ी रुखसार के नाम पर ट्रांसफर कराई हो।

सादे कपड़ों में पहुंचे थे पुलिस वाले

नफीस की तलाश में सोमवार की रात पुलिस वाले सादे कपड़ों में रेस्टोरेंट पहुंचे थे। हालांकि नफीस वहां नहीं मिला था। उसके बारे में पूछताछ करने के बाद पुलिस वहां से चली गई। उसे रात में ही करेली से उठाया गया।

अशरफ रेस्टोरेंट में करता था बैठकी

नफीस बिरयानी, अतीक और अशरफ का कितना करीबी था, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब अशरफ बाहर था। वह अक्सर रात में पैलेस सिनेमा हाल के पास वाले ईट आन रेस्टोरेंट में बैठता था। मंगलवार को रेस्टोरेंट बंद था। लोगों ने बताया कि रेस्टोरेंट हर मंगलवार बंद ही रहता है।

The post अतीक अहमद के लखनऊ स्थित फ्लैट पर छापेमारी, प्रयागराज में करीबी को उठाया appeared first on Divya India News.

]]>
उमेश पाल हत्याकाण्ड में अतीक अहमद का पूरा परिवार नामजद, पुलिस कर रही छापेमारी     https://divyaindianews.com/News_id/27401 Sat, 25 Feb 2023 04:49:36 +0000 https://divyaindianews.com/?p=27401 प्रयागराज। विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या के आज दूसरे दिन शनिवार को एहतियात के तौर पर इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सुलेम सराय में उमेश पाल के घर के आसपास और पोस्टमार्टम हाउस में बवाल की आशंका से पुलिस अलर्ट है। …

The post उमेश पाल हत्याकाण्ड में अतीक अहमद का पूरा परिवार नामजद, पुलिस कर रही छापेमारी     appeared first on Divya India News.

]]>
प्रयागराज। विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या के आज दूसरे दिन शनिवार को एहतियात के तौर पर इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सुलेम सराय में उमेश पाल के घर के आसपास और पोस्टमार्टम हाउस में बवाल की आशंका से पुलिस अलर्ट है।

एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की 10 टीम ने रात भर छापेमारी करके 20 से ज्यादा लोगों को पकड़ा है, इनसे अलग-अलग स्थानों पर रखकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि साजिश के तार पकड़ में आए हैं लेकिन फिलहाल अभी वह कुछ बता नहीं रहे हैं।

उमेश की हत्या मामले में उनकी पत्नी जया पाल ने अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, बरेली जेल में बंद भाई पूर्व विधायक अशरफ अहमद, अतीक के बेटों मोहम्मद मुस्लिम और अतीक के अन्य सहयोगियों के खिलाफ साजिश, हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में धूमनगंज थाने में एफआइआर लिखाई है।

पुलिस ने अतीक के दो बेटों को रात में ही हिरासत में ले लिया था। बाकी दो बड़े बेटे उमर और अली पहले से लखनऊ तथा नैनी की जेल में बंद है। बता दें कि कि अतीक के पांच बेटे हैं। सबसे छोटा बेटा अभी नाबालिग है। सूचना मिल रही है कि पुलिस ने माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता को भी पकड़ लिया है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो रही है।

शासकीय अधिवक्ता को मिली सुरक्षा

दूसरी ओर राजू पाल हत्याकांड के मुकदमे की पैरवी कर रहे सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील वैश्य को सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। राजापुर स्थित आवास में रात को ही धूमनगंज थाने की फोर्स पहुंच गई। सुशील वैश्य ने 22 फरवरी को जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर अपनी जान का खतरा बताकर सुरक्षा की मांग की थी।

बता दें कि शहर पश्चिम के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता कृष्ण कुमार पाल उर्फ उमेश पाल की कल शुक्रवार को उनके घर के समीप ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले में उनके एक गनर की भी मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। हमला उस समय हुआ, जब उमेश सुलेमसराय में अपने घर के पास कार से उतरे थे। शूटरों ने उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, बम भी मारे।

शूटरों के भागने के बाद उमेश और दोनों गनर को उठाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां पहले उमेश और बाद में संदीप की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई। उमेश के परिवार के लोगों का आरोप है कि राजू पाल को मरवाने वाले माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने ही उमेश पर हमला कराया है।

शूटरों की धरपकड़ में क्राइम ब्रांच और जिला पुलिस के साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स की भी कई टीमें लगाई गईं हैं। सीसीटीवी फुटेज से भी बदमाशों का हुलिया निकाला गया है। अतीक अहमद के गुर्गों की तलाश में भी छापेमारी हो रही है। देर रात तक पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को पकड़ा है।

The post उमेश पाल हत्याकाण्ड में अतीक अहमद का पूरा परिवार नामजद, पुलिस कर रही छापेमारी     appeared first on Divya India News.

]]>