Former IPL commissioner Lalit Modi Archives - Divya India News https://divyaindianews.com/News_id/tag/former-ipl-commissioner-lalit-modi Latest Hindi News & Information Portal Sat, 14 Jan 2023 06:04:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://divyaindianews.com/wp-content/uploads/2022/05/cropped-Screenshot-2022-05-23-115018-32x32.jpg Former IPL commissioner Lalit Modi Archives - Divya India News https://divyaindianews.com/News_id/tag/former-ipl-commissioner-lalit-modi 32 32 पूर्व IPL कमिशनर ललित मोदी इलाज के लिए पहुंचे लंदन, दो हफ्ते में दो बार हुआ कोविड https://divyaindianews.com/News_id/26953 Sat, 14 Jan 2023 06:04:27 +0000 https://divyaindianews.com/?p=26953 लंदन। आईपीएल (IPL) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए लंदन ले जाया गया है। मेक्सिको सिटी में रह रहे ललित मोदी लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उन्हें इन्फ्लूएंजा, निमोनिया के साथ दो हफ्ते में दो बार कोविड हुआ था। मोदी को उनके बेटे और डॉक्टर्स लंदन ले गए हैं। यह …

The post पूर्व IPL कमिशनर ललित मोदी इलाज के लिए पहुंचे लंदन, दो हफ्ते में दो बार हुआ कोविड appeared first on Divya India News.

]]>
लंदन। आईपीएल (IPL) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए लंदन ले जाया गया है। मेक्सिको सिटी में रह रहे ललित मोदी लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उन्हें इन्फ्लूएंजा, निमोनिया के साथ दो हफ्ते में दो बार कोविड हुआ था। मोदी को उनके बेटे और डॉक्टर्स लंदन ले गए हैं। यह जानकारी खुद ललित मोदी ने इंस्टाग्राम के जरिए दी।

दो हफ्तों में दूसरी बार हुआ कोरोना

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ललित मोदी ने बताया कि डॉक्टर और बेटा कुशल एयर एम्बुलेंस से मुझे लंदन लाए और मेरा इलाज कराया, इस वजह से मैं मौत के मुंह से वापस आ सका, लेकिन अभी भी मुझे 24 घंटे बाहरी ऑक्सीजन पर ही रहना पड़ता है।

उन्होंने कहा, ”दो डॉक्टर्स ने तीन हफ्ते तक मेरा इलाज किया और लगातार निगरानी की। एक डॉक्टर ने मेक्सिको सिटी में मेरी देखभाल की और दूसरे ने मेरा लंदन में ख्याल रखा। उनकी तारीफ के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है।

उन्होंने आगे लिखा कि विमान आरामदायक रही। विस्तारा जेट को भी धन्यवाद। मैं सभी का बहुत आभारी हूं। सब के लिए प्यार। मेरे बेटे, मित्र और मेरे करीबी दोस्त हरीश साल्वे, जो दो सप्ताह तक पूरी तरह से मेरे साथ थे। वे सभी मेरा परिवार हैं और मेरा हिस्सा हैं। भगवान भला करे। जय हिन्द।”

ललित मोदी ने की थी IPL की शुरुआत

बता दें कि ललित मोदी ने 2008 में आईपीएल की शुरुआत की थी। वो साल 2005 से 2010 तक बीसीसीआई के उपाध्यक्ष भी रहे। 2008 से 2010 तक आईपीएल के अध्यक्ष रहे। 2010 में उन्हें धांधली के आरोप में आईपीएल अध्यक्ष के पद से बर्खास्त कर दिया गया था। उन्हें बीसीसीआई से भी हटा दिया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपों के बाद 2010 में ललित देश से फरार हो गए थे।

The post पूर्व IPL कमिशनर ललित मोदी इलाज के लिए पहुंचे लंदन, दो हफ्ते में दो बार हुआ कोविड appeared first on Divya India News.

]]>