लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इंटर एजेंसी ग्रुप (IAG-UP) का गठन किया गया है जो राज्य स्तर पर क्षेत्रीय गैर सरकारी संगठन NGOs एवं अंतराष्ट्रीय संस्थाओं (UN Agencies) का एक सामूहिक मंच है। यह ग्रुप सूचनाओं के आदान-प्रदान, समन्वय एवं सदस्य संस्थाओं के क्षमता वृद्धि के साथ-साथ किसी भी आपदा के दौरान राहत कार्य में मानवतावादी सहयोग एवं आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए कार्य करता है।
इंटर एजेंसी ग्रुप जिले स्तर पर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के बीच समन्वय एवं सहयोग हेतु जिला IAG का गठन करेगा जिससे कि एक प्रभावी सिविल सोसाइटी की टीम अपनी क्षमताओं में वृद्धि कर सके और हम सभी मिलकर आपदा प्रबंधन, स्थाई विकास तथा सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के बीच समन्वय हेतु कार्य कर सकें। इस हेतु दिनाँक 29 नवंबर को एक ऑनलाइन मीटिंग है।