नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह विक्की कौशल संग पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगी।
बीते दिनों सारा अली खान अपने को-स्टार विक्की कौशल संग लखनऊ पहुंची थीं, जहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किए। इसके बाद अब हाल ही में सारा अली खान का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वजह उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचीं। इस दौरान वह भस्म और आरती में भी शामिल हुईं।
महाकाल की भक्ति में लीन हुईं सारा अली खान
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान माथे पर तिलक लगाए महाकाल की पूजा अर्चना कर रही हैं। वायरल वीडियो में आंखें बंद कर सारा अली खान महाकाल की भक्ति में पूरी तरह से डूबी हुई नजर आ रही हैं। महाकाल के दर्शन करते हुए वह वहां के पुजारियों से भी बातें करती हुई नजर आ रही हैं।
दो जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जरा हटके, जरा बचके
सारा अली खान और विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ दो जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लक्ष्मण उतेरकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के अब तक कई गाने फैंस के सामने आ चुके हैं। सारा अली खान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना डेब्यू कर चुकी हैं।
उनकी फिल्म ‘गैसलाइट’ अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी, लेकिन उनकी और विक्रांत मेसी की इस फिल्म को ऑडियंस का मिक्स रिस्पांस मिला था। सारा अली खान साल 2023 और 24 में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं।