नई दिल्ली। शतरंज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैंपियन गैरी कास्पारोव के एक पोस्ट से सियासी बवाल मच गया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है और उन्हें पहले रायबरेली की सीट जीतने की सलाह दी है।
गैरी के इस पोस्ट से सभी को काफी हैरानी हुई है। दरअसल, गैरी ने ये प्रतिक्रिया कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की एक पोस्ट पर दिया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को सियासत और शतरंज का एक अनुभवी खिलाड़ी बताया था।
गैरी ने क्या लिखा?
कांग्रेस की ओर से शतरंज पर चर्चा करते राहुल गांधी का वीडियो जारी करने के एक दिन बाद गैरी कास्पारोव ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘परंपरा कहती है कि पहले आप रायबरेली जीतें और फिर शीर्ष पद के लिए चुनौती दें।’
ट्रोल या एक संयोग?
यह पोस्ट वरिष्ठ कांग्रेस नेता को ट्रोल करने के लिए थी या यह एक संयोग, इसको लेकर गैरी ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने एक यूजर की वीडियो को शेयर कर इसे एक मजाक करार दिया।
गैरी ने इसे शेयर कर लिखा कि ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरा छोटा सा मजाक भारतीय राजनीति में वकालत या विशेषज्ञता के लिए बेकार नहीं जाएगा! लेकिन एक बार मुझसे कहा गया था कि मैं एक राजनेता को अपने प्रिय खेल में दखल देते हुए देखने से नहीं चूक सकता!’
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने हाल ही में शतरंज और राजनीति की रणनीतियों के बीच समानता की बात कही थी। उन्होंने कास्पारोव को अपना पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी भी बताया था।
गैरी के पोस्ट से मचा हंगामा
बहरहाल, कास्पारोव की पोस्ट के बाद इंटरनेट मीडिया पर हंगामा मच गया। कांग्रेस समर्थकों ने जहां इसे अपने पक्ष में माना तो विरोधियों ने इसे मजाक के तौर पर लिया। स्तंभकार संदीप घोष ने कहा कि कास्पारोव और विश्वनाथ आनंद जल्दी रिटायर हो गए, नहीं तो उन्हें हमारे दौर के सबसे महान शतरंज खिलाड़ी का सामना करना पड़ता।