रांची। झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के लिए आज चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में राज्य की 43 सीट पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे।
भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए एनडीए के पक्ष में करें मतदान: अन्नपूर्णा देवी
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा, ”झारखंड में 43 सीटों पर मतदान हो रहा है। हमारी सभी से अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व में जो पांच वर्ष में अवसर मिलता है, अपना प्रतिनिधि चुनने का वो चुनें… राज्य की खुशहाली, विकास, अपनी सरकार बनाने के लिए और वर्तमान भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करें, यही हमारी अपील है।
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी अजय कुमार ने कहा, “मैं जमशेदपुर की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं… सब लोग अपने घर से बाहर निकलें और मतदान करें। हमें पूरा विश्वास है कि जमशेदपुर के मतदाता एक स्वच्छ छवि के व्यक्ति को चुनेंगे।”
पहले मतदान, फिर जलपान: गंगवार
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। राज्यपाल ने कहा, “देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान एक अहम हिस्सा है, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मत का उपयोग करें। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि पहले मतदान, फिर जलपान।”
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी तैयारियों की जानकारी
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि पहले चरण के लिए 43 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तैयार है। CCTV कंट्रोल स्थापित कर दिया गया है। मतदान प्रत्येक नागरिक के लिए न केवल एक अधिकार बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है।