
मुंबई। अजय देवगन की ‘रेड 2’ दर्शकों को लगातार अपनी ओर खींच रही है। बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे कर चुकी ‘रेड 2’ लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए है।
हालांकि, अब देखना ये होगा कि आज टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ के रिलीज का ‘रेड 2’ की कमाई पर कितना असर पड़ता है। क्योंकि अभी तक रेड 2 अकेले ही बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई थी, लेकिन अब उसको टॉम क्रूज से मुकाबला करना होगा।
16वें दिन ‘रेड 2’ की कमाई
अजय देवगन की ‘रेड 2’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है। फिल्म ने 16वें दिन यानी शुक्रवार को भी 3 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 139.35 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।
150 करोड़ की ओर ‘रेड 2’
16 दिनों में 139 करोड़ से अधिक की कमाई करने के बाद अब अजय देवगन की निगाहें 150 करोड़ पर टिकी हैं। क्योंकि अगर फिल्म की कमाई में तीसरे शनिवार और रविवार को उछाल आया, तो फिल्म आसानी से 150 करोड़ तक पहुंच जाएगी। क्योंकि इस हफ्ते भी कोई हिंदी रिलीज नहीं है।
सामने होगी टॉम क्रूज की चुनौती
अब तक ‘बॉक्स ऑफिस पर अकेले राज करने वाली ‘रेड 2’ के सामने इस शनिवार-रविवार टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ की चुनौती होगी। यह फिल्म भारत में 17 मई को रिलीज हो रही है।
‘रेड 2’ की कहानी ने किया प्रभावित
‘रेड 2’ की सफलता की कुंजी उसकी कहानी में छिपी है। फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया है। यही कारण है कि दर्शक लगातार फिल्म की ओर खिंच रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है।