
कान्स। फ्रांस के शहर कान्स में हो रहा फिल्म फेस्टिवल इन दिनों दुनियाभर में छाया हुआ है। जहां दुनिया के कोने- कोने से नामी हस्तियां पहुंच रही हैं और अपने फैशन का जलवा बिखेर रही हैं।
जहां सभी की नजरें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक पर टिकी हुई हैं, तो अब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि पोखरियाल निशंक भी कान्स में अपना स्टाइलिश डेब्यू कर चुकी हैं।
पेशे से एक्टर और प्रोड्यूसर आरुषि ने रेड कार्पेट पर न सिर्फ अपने फैशन का जादू चलाया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। दरअसल, आरुषि यहां फैब्रिक वेस्ट से बना गाउन पहनकर आईं। जिसमें उनका ग्लैमरस रूप देखते ही बना, तो उनका अंदाज बार्बी वाली वाइब्स भी दे गया।
ग्लैमर के साथ प्रकृति की सुरक्षा का दिया संदेश
पर्यावरण से प्रति सजग रहने वाली आरुषि ने अपने कान्स डेब्यू के लिए Mambo Couture का लाइट ग्रीन कलर का गाउन सिलेक्ट किया। जिसे फैब्रिक वेस्ट से बनाया और बनाते हुए जीरो वेस्ट तकनीक फॉलो की।
जिससे फैब्रिक की बर्बादी न हो और पर्यावरण को भी कोई नुकसान न पहुंचे। इसके जरिए हसीना का मकसद संदेश देना था कि फैशन के साथ प्रकृति की भी रक्षा की जा सकती है।
कैसा है डिजाइन
आरुषि के स्टाइलिश स्ट्रैपलेस गाउन को कंधे से गिरती हुई रफल स्लीव्स जैसा डिजाइन देकर ड्रामा ऐड किया। जहां कॉरसेट स्टाइल अपर पोर्शन को सिल्वर सितारों और स्टोन से सजाकर हैवी लुक दिया, तो छोटी-छोटी प्लीट्स भी ऐड की। वहीं, स्कर्ट को फ्लेयर्स ऐड करके बॉल गाउन जैसे लुक दिया और इस पर भी सेम वर्क पैटर्न फॉलो किया।
ट्रेल ने आया लुक में ड्रामा
वहीं, सामने से नजर आ रही रफल स्लीव्स असल में उनकी ट्रेल का हिस्सा निकली। जिससे ऑफ शोल्डर की तरह बैक पर भी डिजाइन दिया और इससे नेट की मैचिंग लॉन्ग ट्रेल अटैच की। जिससे गाउन को ड्रीमी लुक मिला, तो हसीना का कान्स की रेड कार्पेट पर स्टनिंग अंदाज दिल जीतने में कामयाब रहा।
इस तरह पूरा किया लुक
लुक को हेयर और मेकअप से फाइनल टच देने के लिए आरुषि ने बालों को हाफ पोनीटेल में बांधा और फ्रंट में फ्लिक्स निकालकर बाकी हेयर को वैवी कर्ल करके ओपन छोड़ दिया।
वहीं, विंग्ड आईलाइनर, शिमरी पिंक आईशैडो, पिंक ग्लॉसी लिप्स और ब्लश्ड चीक्स उनके फीचर्स को एन्हांस करने के साथ ही फेस पर चमक ले आए। जहां उनका बार्बी वाला अंदाज दिल जीत गया, जो किसी हीरोइन से कम नहीं लगा।