नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में रजनीकांत की कुली, 100 से अधिक देशों में होगी रिलीज

नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म कुली का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में आमिर खान का कैमियो है।

फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी। वहीं अगर खबरों की मानें तो फिल्म दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी।

क्या है मेकर्स का प्लान?

निर्देशक लोकेश कनकराज की एक्शन एंटरटेनर ‘कुली’ में सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं जिनका सामना आमिर खान के कैरेक्टर से होगा।

अंतरर्राष्ट्रीय फिल्म वितरण में एक प्रमुख खिलाड़ी,हमसिनी एंटरटेनमेंट ने फिल्म के वैश्विक वितरण की जिम्मेदारी ली है।

दुनिया भर में अलग-अलग भाषाओं में 130 से ज्यादा फिल्में रिलीज करने के बाद, हमसिनी एंटरटेनमेंट के पास भारतीय सिनेमा को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने का एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है।

इंडस्ट्री के सूत्रों का दावा है कि ‘कुली’ के साथ, हंसिनी एंटरटेनमेंट अपनी अब तक की सबसे बड़ी रिलीज के लिए कमर कस रहा है।

इसका लक्ष्य 100 से अधिक देशों में वितरण करना है, जिससे यह किसी भारतीय फिल्म के लिए सबसे व्यापक अंतरराष्ट्रीय रिलीज में से एक बन जाएगी।

कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर?

फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सत्यराज, आमिर खान, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन जैसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार भी हैं।

कुली, रजनीकांत की 171वीं फिल्म है। मूवी में सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है। कलानिधि मारन की सन पिक्चर्स द्वारा इसे निर्मित किया जा रहा है।

Back to top button