
लखनऊ। गैर मुस्लिम युवतियों को बहला-फुसलाकर अवैध मतांतरण के मामले को लेकर राज्य महिला आयोग (State Women Commission) की अध्यक्ष बबिता चौहान ने गहरा रोष जताया है।
उन्होंने अवैध मतांतरण कराने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की है।
कहा, छांगुर बाबा पर अलग-अलग समुदायों की लड़कियों को निशाना बनाने व उनके लिए एक ‘रेट लिस्ट’ तैयार करने का आरोप है। इस घिनौने कृत्य ने पूरे राज्य में आक्रोश पैदा कर दिया है।
इसे सुनियोजित साजिश बताते हुए बबिता चौहान ने कहा हमारी बेटियां कोई प्रयोगशाला नहीं हैं, जहां मतांतरण की जहरीली सोच का टेस्ट हो।
जो बेटियों को छलकर उनका धर्म छीनते हैं, वे समाज के दुश्मन हैं। ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध मतांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाया है। अब समाज की जिम्मेदारी है कि वह चुप न रहे और इस मुद्दे पर आवाज उठाए।
बेटियों को झूठ, लालच व धोखे से धर्म बदलने के लिए मजबूर करने वालों के लिए फांसी ही एकमात्र सजा होनी चाहिए।
आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) की कार्रवाई राज्य में अवैध मतांतरण के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे इस तरह की साजिशों के विरुद्ध एकजुट हों और अपनी आवाज बुलंद करें।