अवैध मतांतरण मामला: नीतू के पति का स्विस बैंक में खाता, इस्लामिक दावा सेंटर खोलने की थी तैयारी

लखनऊ। हिंदू व गैर मुस्लिम युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उनका अवैध मतांतरण कराने वाले गिरोह की छानबीन में एक-एक कर नए तथ्य सामने आ रहे हैं।

ATS की पड़ताल में यह भी सामने आया है कि षड्यंत्र के तहत बलरामपुर व बहराइच समेत नेपाल सीमा से सटे जिलों में इस्लामिक दावा सेंटर व मदरसे खोलने के लिए जमीनें खरीदी जा रही थीं।

छांगुर बाबा की करीबी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन व उसका पति नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन बड़े खिलाड़ी हैं। नवीन व नीतू दुबई में कारोबार करते थे।

दुबई में दोनों ने इस्लाम धर्म स्वीकार किया था और उसके बाद भारत आ गए थे।छांगुर बाबा के साथ मिलकर अवैध मतांतरण का गिरोह संचालित कर रहे थे।

दंपती ने अपनी बेटी का भी दुबई में मतांतरण कराया था। नीतू व नवीन के बीते वर्षों में 19-19 बार दुबई की यात्रा करने के प्रमाण भी मिले हैं।

नवीन का एक खाता स्विस बैंक में भी है, जिसके माध्यम से भी करोड़ों रुपये का लेनदेन होने की बात सामने आई है। नवीन व उसकी पत्नी नीतू के नाम से बलरामपुर व आसपास के जिलों में जमीनें खरीदी जा रही थीं।

दोनों अपने हिंदू नाम से ही जमीनें खरीद रहे थे। इसके अलावा महाराष्ट्र में भी 16 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी गई थी।

विदेश से नवीन के खातों में भेजी गई रकम का बड़ा हिस्सा नीतू, छांगुर बाबा व उसके बेटे महबूब के खातों में ट्रांसफर किया गया था।

Back to top button