
नई दिल्ली। हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 के आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ से फैंस की फेवरेट बनने वालीं खूबसूरत बाला तमन्ना भाटिया ने कई साउथ मूवीज में भी काम किया है। हाल ही में तमन्ना भाटिया ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान साउथ के एक बड़े सुपरस्टार को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है और बताया है कि सीन के लिए मना करने पर एक्टर ने उसे फिल्म से निकालने को कह दिया था।
तमन्ना भाटिया का बड़ा खुलासा
तमन्ना भाटिया ने हाल ही में एक निजी न्यूज वेबसाइट को इंटरव्यू में बताया मैं एक बडे़ साउथ सुपरस्टार के साथ फिल्म कर रही थी। हम एक सीन की शूटिंग के लिए सेट पर मौजूद थे। मुझे उस सीन से दिक्कत थी, मैंने उनसे कहा कि मैं ये सीन नहीं करना चाहती।
इसको लेकर वह सेट पर गुस्सा हो गए और सबके सामने बोलने लगे कि अरे ये हीरोइन चेंज कर दो। मेरे लिए ये सब काफी हैरान करने वाला था। हालांकि, तमन्ना ने उस साउथ अभिनेता का नाम रिवील नहीं किया है।
मालूम हो कि तमन्ना ने साउथ के दिग्गज फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली में मुख्य भूमिका निभाकर हर किसी के दिलों का जीता था।
तमन्ना भाटिया की अपकमिंग मूवी
स्त्री 2 के आज की रात गाने के बाद से फिल्ममेकर्स में तमन्ना भाटिया की डिमांड काफी बढ़ गई है। आने वाले समय में वह एक और हॉरर थ्रिलर में बतौर एक्ट्रेस नजर आएंगी।
फिल्म का नाम वन है और इस मूवी में उनके साथ अभिनेता सिद्धार्त मल्होत्रा अहम भूमिका में मौजूद रहेंगे। गौर करें वन (Vvan) की रिलीज डेट की तरफ तो अगले साल 15 मई 2026 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।