विपक्ष से कौन होगा उपराष्ट्रपति उम्मीदवार? भाजपा को घेरने के लिए I.N.D.I.A. ने चला ये दांव

नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ ने पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों की वजह से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद नए उप-राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर गहमा-गहमी शुरू हो चुकी है। इस बीच विपक्ष ने भी अपना दांव चलना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आइएनडीआइए (I.N.D.I.A) का अपना संयुक्त उम्मीदवार उतारने की कवायद में जुट गए हैं। इसके तहत नामों पर सहमति बनाने के लिए वह लगातार विपक्षी दलों से संपर्क कर रहे हैं। इस दांव से कांग्रेस के साथ बाकी दलों की एकता बढ़ेगी और अलांयस को मजबूती मिलेगी।

सूत्रों ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि I.N.D.I.A. का यह मानना है कि विपक्षी दलों को परिणाम की परवाह किए बिना एक मजबूत राजनीतिक संदेश देने के लिए चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हटना चाहिए।

कब है नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख?

गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की शाम अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उनके इस्तीफे के पीछे कई अन्य कारणों को लेकर भी लगातार चर्चा हो रही है।

चुनाव आयोग ने पिछले गुरुवार को नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी। इसके साथ ही धनखड़ के उत्तराधिकारी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई। अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है और दस्तावेजों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है।

बहरहाल, सूत्रों ने बताया कि उम्मीदवार चुनने को लेकर कोई ठोस चर्चा तो नहीं हुई है, लेकिन संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श के लिए I.N.D.I.A. के सहयोगियों के बीच गुप्त बातचीत चल रही है और खरगे आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलों से संपर्क कर रहे हैं।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि सभी दलों में इस बात पर आम सहमति है कि आइएनडीआइए उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एक संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करेगा। हालांकि, विपक्षी खेमे के एक वर्ग का यह भी मानना है कि भाजपा की ओर उम्मीदवार की घोषणा के बाद ही I.N.D.I.A. को अपना उम्मीदवार तय करना चाहिए।

I.N.D.I.A. के घटकों के बीच बढ़ी एकता

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब I.N.D.I.A. के घटकों के बीच एकता बढ़ी है। उन्होंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित चुनावी धांधली के खिलाफ संघर्ष का संकल्प दोहराया है।

एकता का प्रदर्शन करते हुए आइएनडीआइए के शीर्ष नेताओं ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर रात्रिभोज के दौरान बैठक की थी और बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के साथ-साथ भाजपा-चुनाव आयोग के वोट चोरी मॉडल के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया था। यह विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की पहली बैठक थी। इससे पहले उन्होंने जून, 2024 में लोकसभा चुनावों के बाद मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक की थी।

Back to top button