‘कुली’ और ‘वॉर 2’ में जबरदस्त टक्कर, ‘महावतार नरसिम्हा’ 200 करोड़ क्लब में शामिल

मुंबई। सिनेमाघरों में इस समय दो फिल्मों का जलवा है ‘कुली’ और ‘वॉर 2’, जिनके बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिल रहा है। इसके अलावा एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा ‘ने भी अपना जलवा बरकरार रखा है।

कुली

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कुली’ को थिएटर्स में रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और इसका जलवा बरकरार है। ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये से शुरुआत करने वाली फिल्म ने शनिवार को 38.6 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने शुक्रवार को 54.75 करोड़ रुपये कमाए थे।

तीन दिनों में ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर 158.7 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है, जिसमें रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, उपेंद्र और आमिर खान भी अहम भूमिका में हैं।

वॉर 2

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर भी फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं। ये फिल्म ‘कुली’ से जबरदस्त टक्कर ले रही है।

जहां शुक्रवार के दिन कमाई के मामले में ‘वॉर 2’ से ‘कुली’ आगे थी, तो शनिवार को पीछे हो गई है। ‘वॉर 2’ ने बीते शनिवार को 33.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि शुक्रवार को इसने 57.35 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने तीन दिनों में कुल 142.71 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

महावतार नरसिम्हा

अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ ने एक शानदार रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इसने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

फिल्म ने बीते शनिवार को 6.75 करोड़ रुपये कमाए, जबकि शुक्रवार को इसने 7.25 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 23 दिनों में कुल 202.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म में भगवान विष्णु के अवतार नरसिम्हा भगवान की कहानी दिखाई गई है।

Back to top button