
नई दिल्ली। दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश अभिनीत कॉमेडी थ्रिलर फिल्म ‘एक चतुर नार’ का टीजर जारी हो गया है। टीजर के जरिए दर्शकों को ह्यूमर, सस्पेंस और दिमागी खेल से भरपूर फिल्म की पहली झलक देखने को मिली।
क्या है फिल्म की कहानी?
टीजर की शुरुआत होती है रवि किशन के वॉइस ओवर के साथ जिसमें कॉमेडी और अराजकता का भरपूर संगम देखने को मिलेगा। सामने वाले को हराने के लिए दूसरा कई चतुर चाले चलेगा और फिल्म में कई अप्रत्याशित मोड़ आएंगे।
उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित यह फिल्म माइंड गेम के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है, जहां कुछ भी उतना आसान नहीं है जितना दिखता है। फिल्म में दिव्या खोसला को एक आम महिला के रूप में दिखाया जरूर गया है लेकिन यह भी दर्शाती है कि वह नील के धूर्त और कुटिल किरदार को मात देने के लिए होशियार भी है।
मोशन पोस्टर के जरिए समझाए किरदार
कुछ महीने पहले फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें दर्शकों को मुख्य किरदारों के अलग-अलग व्यक्तित्वों से परिचित कराया गया था। पोस्टर में, दिव्या रहस्यमयी भाव के साथ सब्ज़ियां काटती नजर आ रही थीं, जबकि नील सूट पहने, हाथ में बंदूक लिए, खतरनाक अंदाज में खड़े थे।
उनकी शातिर मुस्कान फिल्म में उनके किरदार की कहानी कह रही थी। इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए नील ने कैप्शन लिखा, “समझने में वक़्त लगेगा… पर जब समझ जाओगे तो देर हो चुकी होगी।”
कब रिलीज होगी फिल्म?
एक चतुर नार का निर्माण उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और जीशान अहमद ने किया है। उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नील निति मुकेश को आखिरी बार वेब सीरीज है जुनून-ड्रीम, डेयर, डॉमिनेट में देखा गया था।