पूर्व PM इमरान की बहन के मुंह पर मारा अंडा, अदियाला जेल के बाहर हुआ हमला

लाहौर। पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन पर शुक्रवार को पंजाब प्रांत में अंडा फेंका गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना उस समय हुई जब अलीमा खान रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर पत्रकारों से बात कर रही थीं, जहां उनके भाई बंद हैं।

दो महिलाओं को पकड़ लिया

सोशल मीडिया पर अलीमा पर अंडे फेंके जाने की तस्वीरें सामने आईं। इसके तुरंत बाद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों ने उन पर अंडे फेंकने के आरोप में दो महिलाओं को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

दोनों महिलाएं PTI समर्थक हैं

रावलपिंडी पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार की गई दोनों महिलाएं PTI समर्थक हैं, जो अपनी अधूरी मांगों के विरोध में अखिल सरकारी कर्मचारी महागठबंधन के अन्य सदस्यों के साथ रावलपिंडी आई थीं।

इसमें कहा गया है कि अंडे तब फेंके गए जब अलीमा ने दोनों महिलाओं द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं दिया। साथ ही, दोनों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और अदियाला चौकी भेज दिया गया है।

PTI ने इस घटना को “शर्मनाक” बताया

PTI ने इस घटना को “शर्मनाक” बताया और आरोप लगाया कि पुलिस ने उन महिलाओं की कार से भागने में मदद की, जिनके बारे में उनका दावा है कि उन्हें राजनीतिक उद्देश्यों के लिए भेजा गया था। पार्टी ने कहा कि महिलाओं को एक एजेंडे के तहत अलीमा की मीडिया वार्ता में भेजा गया था।

Back to top button