
नई दिल्ली। कल दशहरा और गांधी जयंती की छुट्टी थी और इस लिहाज से फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा दिन। हॉलीडे पर फिल्मों के रिलीज को लेकर हमेशा से ही जंग छिड़ी रहती है। इस साल भी 2025 की दो मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज हुईं।
एक थी कन्नड़ की थ्रिलर कांतारा अ लीजेंड चैप्टर 1 और दूसरी रोमांटिक कॉमेडी मूवी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (SSKTK)। कांतारा चैप्टर 1 का इंतजार पिछले तीन सालों से किया जा रहा है। यह 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मूवी कांतारा का प्रीक्वल है।
वहीं वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सरफ जैसे सितारों से सजी रोमांटिक-कॉमेडी मूवी SSKTK को लेकर भी काफी बज था। इन दोनों के क्लैश के बीच 19 सितंबर को रिलीज हुईं जॉली एलएलबी 3 और 25 सितंबर को आई ओजी भी रेस में शामिल हैं।
दशहरा पर 4 फिल्मों के बीच टक्कर
अब दशहरा और गांधी जयंती के दिन इन चार फिल्मों में से किसने बाजी मारी, यह अब साफ हो गया है। सैकनिल्क के मुताबिक, दशहरा पर सफलता का परचम लहराया है ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 ने।
कांतारा चैप्टर 1 ने मारी बाजी
सैकनिल्क के मुताबिक, पहले दिन ऋषभ शेट्टी स्टारर कांतारा चैप्टर 1 ने 60 करोड़ रुपये से खाता खोला है। यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। वहीं, कांतारा के साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड मूवी SSKTK ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
वहीं, पवन कल्याण की दे कॉल हिम ओजी ने आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि, जॉली एलएलबी 3 को झटका लगा है। इन चार फिल्मों में अक्षय कुमार-अरशद वारसी स्टारर मूवी ने सबसे कम कमाई की है। इसने 15वें दिन 2.1 करोड़ कमाया।