‘कांतारा चैप्‍टर 1’ की सुनामी जारी, 13 दिन में ‘बाहुबली’ ढेर; अब Gadar 2 की बारी

मुंबई। राइटर-डायरेक्‍टर और एक्‍टर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर किसी की सुनामी की तरह आई है। दिवाली की व्‍यस्‍तताओं के बावजूद दर्शकों का फिल्‍म देखने सिनेमाघर पहुंचना, इस फिल्‍म के क्रेज की बानगी है।

मंगलवार को 13वे दिन इसकी कमाई में एक बार फिर उछाल आया है। देश में जहां यह 500 करोड़ क्‍लब के करीब पहुंच गई है, वहीं वर्ल्‍डवाइड कमाई में राजामौली की ‘बाहुबली’ को पीछे छोड़ दिया है।

अपने तीसरे वीकेंड तक ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ आसानी से रजनीकांत-अक्षय कुमार की 2.0 और सनी देओल की ‘गदर 2’ को भी पछाड़ देगी। दूसरी ओर, वरुण धवन और जान्‍हवी कपूर की ‘सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी’ अपनी सुस्‍त चाल में आगे बढ़ रही है। अच्‍छी बात यह है कि इसकी कमाई भी करोड़ में हो रही है।

ऋषभ शेट्टी की एक्शन फैंटेसी फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का बजट 125 करोड़ रुपये है। जबकि 13 दिनों में ही इसने देश में अपने बजट से 272.6% अध‍िक का नेट बिजनस कर लिया है। जबकि 80 करोड़ के बजट में बनी ‘सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी’ अपनी लागत का 65.62% ही वसूल पाई।

‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 13

sacnilk के मुताबिक, मंगलवार को 13वें दिन, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर कुल 14 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। यह सोमवार को 12वें दिन की 13.35 करोड़ रुपये की कमाई के मुकाबले बेहतर उछाल है। मंगलवार को, सबसे अध‍िक कमाई मूल भाषा कन्‍नड़ में 4.75 करोड़ रुपये की हुई है।

जबकि हिंदी डब वर्जन से 4.50 करोड़, तेलुगू से 1.50 करोड़, तमिल से 1.50 करोड़ और मलयालम से 1.10 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इस तरह ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ ने 13 दिनों में भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर कुल 465.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन

ऋषभ शेट्टी, रुक्‍म‍िणी वसंत और गुलशन देवैया की ‘कांतारा चैप्टर 1’ वैश्विक बाजार में भी बढ़‍िया प्रदर्शन कर रही है। मंगलवार को इसने विदेशी बाजारों में भी 100 करोड़ क्‍लब में एंट्री कर ली है।

13 दिनों में इसने देश में जहां 556.85 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है, वहीं विदेशों में 105.00 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई हुई है। इस तरह अब तक ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ ने वर्ल्‍डवाइड 661.85 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है।

‘बाहुबली’ को चटाई धूल, अब ‘गदर 2’ को पछाड़ने की बारी

दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍मों की फेहरिस्‍त में ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ लगातार ऊपर बढ़ रही है। उम्‍मीद यही है कि ये लाइफटाइम 1000 करोड़ रुपये से ऊपर कमाई कर लेगी। मंगलवार की कमाई के साथ ही इसने ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ की 650 करोड़ रुपये की वर्ल्‍डवाइड कमाई को पीछे छोड़ दिया है।

अब बारी सनी देओल की ‘गदर 2’ की है, जिसने 686 करोड़ की वर्ल्‍डवाइड कमाई थी। साथ ही निशाने पर रजनीकांत-अक्षय कुमार की ‘2.0’ भी है, जिसने 691 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बिजनस किया था।

‘सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

दूसरी ओर, शशांक खेतान के डायरेक्‍शन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी ‘सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी’ ने मंगलवार को 1.40 करोड़ रुपये की कमाई की है। एक दिन पहले सोमवार को इसने 1.25 करोड़ का बिजनस किया था।

वरुण धवन, जान्‍हवी कपूर, सान्‍या मल्‍होत्रा और रोहित सराफ की इस फिल्‍म ने 13 दिनों में देश में 52.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। जबकि वर्ल्‍डवाइड 78.93 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है।

Back to top button