IND vs NZ: इन 5 ‘विलेन’ के कारण घर में शर्मसार हुआ भारत, 37 साल में पहली बार देखा इतना बुरा दिन

इंदौर। 2024 में न्यूजीलैंड से घर में पहली बार 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवाने वाली भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार कीवी टीम से घर में ही शर्मसार होना पड़ा है।

इंदौर में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। विराट कोहली ने वनडे का 54वां शतक लगाया, लेकिन वो भी टीम को हार से बचा नहीं पाए।

2024 में गौतम गंभीर की कोचिंग में ही भारत ने 36 साल बाद न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज गंवाई थी और अब 2026 में इन्हीं की कोचिंग में भारत ने 37 साल में पहली बार घर पर वनडे सीरीज गंवाई है।

इस नतीजे ने बहस के कई मुद्दे छेड़ दिए हैं, जैसे कि टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा का फ्लॉप होना और रवींद्र जडेजा का गेंद और बल्ले, दोनों से नाकाम रहना।

भारत की हार के विलेन कौन?

1. रोहित शर्मा का पावरप्ले में धीमा होना

भारतीय टीम के दिग्गज रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की हार के विलेन साबित हुए।

तीनों मैचों में वह अपनी लय खोए हुए नजर आए और टीम को एक विस्फोटक शुरुआत देने में नाकाम रहे। रोहित ने तीनों मैचों में 26,24, 11 रन की पारियां खेलकर आउट हुए।

2. रवींद्र जडेजा का फ्लॉप होना

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप नजर आए। ना तो उनका बल्ला चला और ना ही वह गेंद से अपनी चमक बिखेर पाए। ऐसे में एक ऑलराउंडर के तौर पर दोनों से फ्लॉप होना टीम इंडिया की हार की बड़ी वजह रही।

जडेजा बीच के ओवरों में विकेट लेने में नाकाम रहे, जिसका फायदा कीवी बल्लेबाजों ने खूब उठाया। आखिरी वनडे मैच में उन्होंने 6 ओवर में 41 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया।

वहीं, तीन मैचों की पूरी सीरीज में जडेजा के बल्ले से 4, 27 और 12 रन ही निकले। उन्हें देखकर ये लगा कि ‘असली’ जडेजा कहीं गायब था। ऐसे में उनके वनडे फ्यूचर को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

3. मिडिल ऑर्डर ने किया निराश

सिर्फ रोहित या जडेजा ही नहीं, बल्कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों ने भी निराश किया।

आखिरी वनडे में एक वक्त भारत 28/0 के स्कोर पर था और अचानक से 71 रन के स्कोर तक उसके 4 विकेट गिर गए। 9 ओवर के अंदर 4 विकेट गिरना, ये दिखाता है कि टीम का मिडिल ऑर्डर योगदान देने में नाकाम रहा।

सिर्फ विराट कोहली ही अकेले टीम की पारी को संभालते हुए 124 रन बनाते हुए नजर आए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।

हालांकि नीतीश कुमार रेड्डी ने 52 रन बनाकर कोशिश की, लेकिन अय्यर और राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए।

4. कुलदीप यादव भी महंगे साबित हुए

भारतीय टीम की हार के विलेन में कुलदीप यादव भी रहे, जो तीसरे वनडे में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 1 विकेट लिया और 48 रन खर्च किए।

5. केएल राहुल नहीं दे पाए कोहली का साथ

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतक लगाने वाले केएल राहुल तीसरे वनडे में फ्लॉप रहे। वह कोहली का साथ नहीं दे पाए।

6 गेंद का सामना करते हुए केएल 1 रन बनाकर आउट हुए। अगर वह कोहली का साथ देकर साझेदारी करते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।

Back to top button