गुजरात: भूपेंद्र पटेल आज लेंगे CM पद की शपथ, ये भी बन सकते हैं मंत्री  

अहमदाबाद। गुजरात भाजपा विधायक दल के नेता और कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गांधीनगर सचिवालय के हेलीपैड ग्राउंड में दोपहर 2 बजे होगा। भूपेंद्र पटेल के साथ करीब दो दर्जन विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

मोदी-शाह होंगे शामिल

शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए पीएम मोदी रविवार को ही अहमदाबाद पहुंच गए थे। मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी समारोह में शामिल होंगे। गुजरात की नई सरकार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

इन्हें मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में युवा और वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं। पिछली सरकार में मंत्री रहे कुछ नेताओं को भी फिर से जगह दी जा सकती है। जिन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है उनमें शिक्षा मंत्री जीतूभाई वाघाणी, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, पर्यटन मंत्री पूर्णेश मोदी, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई,

वन मंत्री किरीट सिंह राणा, आदिवासी विकास मंत्री नरेश पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, कुटीर उद्योग एवं सहकार राज्य मंत्री जगदीश पंचाल, राज्य मंत्री जीतू भाई चौधरी, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मनीषा वकील तथा आदिवासी विकास राज्य मंत्री निमिषा सुथार का नाम शामिल है।

इसके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रमन भाई वोरा, पूर्व मंत्री गणपत सिंह वसावा, पूर्व मंत्री शंकरभाई चौधरी, भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित ठक्कर, मोरबी से विधायक कांतिलाल अमृतिया, पूर्व मंत्री जयेश रदाडिया को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है।

Back to top button