अमूल ने 03 से 05 रूपए तक बढाए रेट, फुल क्रीम दूध अब 66 रुपये लीटर

नई दिल्ली। आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल ने दूध के दामों में 03 से 05 रूपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। अमूल फुल क्रीम दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर व अमूल ए2 भैंस के दूध के दाम में 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है।

अमूल के फुल क्रीम दूध का दाम बढ़कर अब 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो कि पहले 63 रुपये प्रति लीटर था। साथ ही अमूल ए2 भैंस के दूध का दाम 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 65 रुपये की जगह 70 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

इसके साथ अन्य वेरिएंट्स के दामों में भी इजाफा हुआ है। लगभग सभी प्रकार के दूध के दामों में इजाफा कर दिया गया है। ताजा बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है।

अमूल दूध के नए दाम

अमूल ताजा 500 मिली – 27 रुपये प्रति यूनिट

अमूल ताजा एक लीटर – 54 रुपये प्रति यूनिट

अमूल ताजा दो लीटर – 108 रुपये प्रति यूनिट

अमूल ताजा छह लीटर – 324 रुपये प्रति यूनिट

अमूल ताजा 180 मिली – 10 रुपये प्रति यूनिट

अमूल गोल्ड 500 मिली – 33 रुपये प्रति यूनिट

अमूल गोल्ड एक लीटर – 66 रुपये प्रति यूनिट

अमूल गोल्ड छह लीटर- 396 रुपये प्रति यूनिट

अमूल गाय का दूध 500 मिली – 28 रुपये प्रति यूनिट

अमूल गाय का दूध एक लीटर – 56 रुपये प्रति यूनिट

अमूल ए2 भैंस का दूध 500 मिली – 35 रुपये प्रति यूनिट

अमूल ए2 भैंस का दूध एक लीटर – 70 रुपये प्रति यूनिट

अमूल ए2 भैंस का दूध छह लीटर – 420 रुपये प्रति यूनिट

Back to top button