नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब और सिंध बैंक (PSB) की ओर से दो करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज दरों को बढ़ा दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब बैंक 7 दिनों से लेकर 10 सालों की एफडी पर 2.80% से लेकर 6.25% ब्याज दे रहा है।
बैंक द्वारा पेश की जारी रही है 400 दिनों की स्पेशल एफडी पर 7.10 प्रतिशत, 555 दिनों की एफडी पर 7.35 प्रतिशत और 601 दिनों की एफडी पर 7 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। नई ब्याज दरें 20 अप्रैल से लागू कर दी गई हैं। ऑनलाइन या फिर बैंक की शाखा में जाकर अधिक ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं।
एफडी की ब्याज दरें
7 दिनों से लेकर 30 दिनों तक – 2.80 प्रतिशत
31 दिनों से लेकर 45 दिनों तक – 3.00 प्रतिशत
46 दिनों से लेकर 90 दिनों तक- 4.60 प्रतिशत
91 दिनों से लेकर 179 दिनों तक -4.75 प्रतिशत
180 दिनों से लेकर 364 दिनों तक – 6.00 प्रतिशत
एक साल से लेकर 399 दिनों तक – 6.40 प्रतिशत
400 दिनों की स्पेशल एफडी पर – 7.10 प्रतिशत
401 दिनों से लेकर 554 दिनों तक – 6.40 प्रतिशत
555 दिनों की स्पेशल एफडी पर – 7.35 प्रतिशत
556 दिनों से लेकर 600 दिनों तक – 6.40 प्रतिशत
601 दिनों की स्पेशल एफडी पर -7.00 प्रतिशत
602 दिनों से लेकर दो साल तक – 6.40 प्रतिशत
दो साल से अधिक और तीन साल से कम – 6.75 प्रतिशत
तीन साल से लेकर 10 साल तक – 6.25 प्रतिशत
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा अधिक ब्याज
बता दें, बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों द्वारा एफडी कराने पर 0.50 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 0.15 प्रतिशत अधिक ब्याज दिया जा रहा है।