मुंबई। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज से संयुक्त विपक्ष की दो दिवसीय बैठक शुरू होने जा रही है। इस बैठक में आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार शामिल नहीं होंगे। हालांकि, वह कल बैठक में शामिल होंगे। इससे पहले पटना में 23 जून को हुई विपक्षी दलों की बैठक में भी पवार शामिल हुए थे।
पवार और सुप्रिया सुले कल होंगे बैठक में शामिल
शरद पवार और उनकी बेटी व लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले कल बैठक में शामिल होंगे। पवार गुट के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
पवार विपक्ष की बैठक में क्यों शामिल नहीं होंगे?
एनसीपी प्रमुख संयुक्त विपक्ष की बैठक में क्यों भाग नहीं लेंगे, अभी इसका कोई कारण नहीं बताया गया है। पवार 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए एकजुट विपक्ष बनाने के प्रयासों में लगे अग्रणी नेताओं में से एक हैं।
विपक्ष की बैठक में 26 दल होंगे शामिल
कांग्रेस द्वारा बेंगलुरु में बुलाई गई बैठक के लिए 25 दलों को आमंत्रित किया गया है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के भी बैठक में शामिल होने की संभावना है। इस बार की बैठक में 10 नए दलों को आमंत्रित किया गया है। बैठक की तैयारियों की निगरानी की जिम्मेदारी कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को सौंपी गई है।