HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा EMI का बोझ

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)  ने MCLR (Marginal Cost of Funds based Lending Rate) में 15 आधार अंक की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, बैंक की ओर से एक साल के MCLR में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

MCLR का सीधा संबंध बैंक की ओर से दिए जाने वाले लोन की ब्याज दरों से होता है। ऐसे में अगर बैंक इसमें बढ़ोतरी करता है, तो इससे ग्राहकों की EMI (Equated Monthly Instalment) में इजाफा होता है।

HDFC Bank ने MCLR में कितनी की बढ़ोतरी?

बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, अब ओवरनाइट एमसीएलआर 8.35 प्रतिशत, एक महीने का एमसीएलआर 8.45 प्रतिशत, तीन महीने का एमसीएलआर 8.70 प्रतिशत और छह महीने का एमसीएलआर 8.95 प्रतिशत है। एक साल का एमसीएलआर 9.10 प्रतिशत हो गया है। वहीं, दो साल का एमसीएलआर 9.15 प्रतिशत और तीन साल का MCLR 9.20 प्रतिशत है।

क्या होता है MCLR?

MCLR एक न्यूनतम ब्याज दर होती है, जो कि किसी लोन को लेकर बैंक की ओर से वसूली जाती है। यह पर्सनल, होम और कार सहित अन्य प्रकार के लोन के लिए बेंचमार्क के रूप में काम करता है। इस कारण अगर इसमें कोई भी बदलाव होता है तो इसका सीधा असर बैंक पर होता है।

Back to top button