पाकिस्तान: मियांवली एयरबेस पर आतंकी हमला, काउंटर अटैक में मारे गए तीन आतंकी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित मियांवली एयरबेस (वायुसेना प्रशिक्षण अड्डा) पर छह आतंकवादियों ने आज शनिवार सुबह हमला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी सुबह-सुबह ही सीढ़ी लगाकर और तार काटकर एयरबेस की दीवार फांद गए।

इस घटना से जुड़ी जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें एयरबेस में भीषण गोलीबारी और बमबारी के बाद आग लगी देखी जा सकती है। हालांकि, इन वीडियोज की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एयरबेस पर छह आतंकियों ने हमला किया था। इनमें से तीन को पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया। हालांकि, तीन आतंकी अभी भी बेस पर ही छिपे हैं। इस हमले में एयरक्राफ्ट के फ्यूलिंग टैंक ध्वस्त हो गए।

पाक सेना ने एक बयान में कहा कि बेस में प्रवेश करने से पहले ही तीन आतंकवादियों को मार दिया गया था और अन्य तीन को घेर लिया गया था।

तीन लड़ाकू विमान जलाए

आतंकियों ने हमले में  तीन ग्राउंडेड लड़ाकू विमान और एक ईंधन टैंकर को नष्ट कर दिया है। सेना ने कहा कि इलाके को खाली कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

TJP ने ली जिम्मेदारी

बताया गया है कि हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (TJP) ने ली है। इस हमले में संगठन के कई आत्मघाती हमलावर शामिल हैं। संगठन के प्रवक्ता मुल्ला मोहम्मद कासिम ने हमले को लेकर चेतावनी भी जारी की है।

Back to top button