कानपुर में भयंकर रोड एक्सीडेंट, तालाब में गिरी कार; छह लोगों की दर्दनाक मौत

कानपुर। कानपुर में बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ है। देर रात एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे तलाब में गिर गई जिसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दो लोग घायल हैं। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हादसे में मारे गए लोग तिलक समारोह में शामिल होकर इटावा से मुर्रा गांव लौट रहे थे। हादसा, सिकंदरा संदलपुर मार्ग पर जगन्नाथपुर गांव के पास हुआ। कार अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे तलाब में जा गिरी।

सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसपी ने ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाह निकलवाकर अस्पताल भेजा। वहां कार सवार छह लोगों को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में कार में सवार रहे भाई-बहन ही बचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार डेरापुर थाना क्षेत्र के मुर्रा गांव निवासी पंकज अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए इटावा गए थे।

इस कार्यक्रम में शामिल होकर लोग वापस लौट रहे थे। तभी ये कार अनियंत्रित होकर सिकन्दरा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के पास स्थित चौड़े नाला नुमा तालाब में जा गिरी। कार की रफ्तार काफी तेज थी। रात करीब दो बजे हुई इस घटना से चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी होते ही एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रामीणों की मदद से कार में फंसे आठ लोगों को बाहर निकलवाने के बाद उन्हें सिकंदरा सीएचसी भेजा।

सीएचसी पर मौजूद डॉक्टरों ने मुर्रा गांव के रहने वाले कार ड्राइवर विकास (42 वर्षीय), 17 वर्षीय खुशबू पुत्री पंकज, उसकी 13 साल की बहन प्राची, 55 वर्षीय संजय उर्फ संजू, शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी बाघपुर के रहने वाले 16 साल के गोलू पुत्र विजय और शैलाहा थाना शिवराजपुर कानपुर नगर के 10 वर्षीय प्रतीक पुत्र पवन को मृत घोषित कर दिया।

जबकि मुर्रा गांव के 18 वर्षीय विराट पुत्र विकास और उसकी 16 वर्षीय बहन वैष्णवी हादसे में घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। एसपी ने कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने डॉक्टरों से बात कर घायल बच्चों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने की बात भी कही।

Back to top button