संघ प्रमुख से आज मिल सकते हैं CM योगी, मोहन भागवत गोरखपुर में कर रहे प्रवास

गोरखपुर। लोकसभा चुनाव का परिणाम आने और केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को गोरखपुर आ रहे हैं।

चूंकि इस समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत गोरखपुर में ही हैं, ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि शनिवार की शाम मुख्यमंत्री उनसे मिलने के लिए एसवीएम पब्लिक स्कूल जा सकते हैं।

इससे पहले भी जब-जब मोहन भागवत का प्रवास गोरखपुर में रहा है, मुख्यमंत्री अनौपचारिक रूप से उनसे मिलने के लिए जरूर जाते रहे हैं। यद्यपि, मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

पर्यावरण और परिवार को बचाए रखना हमारी जिम्मेदारी : मोहन भागवत

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों से कहा है कि पर्यावरण का संरक्षण का उनका दायित्व है। संगठन का हर कार्यकर्ता इस कार्य में अपनी जिम्मेदारी को समझे और इसमें अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। इसे लेकर लोगों को जागरूक करे, खुद तो पौधारोण करे ही जन-जन को इसके प्रेरित करे।

उन्होंने कहा कि पौधों को लगा देने से ही हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती। पेड़ बनने तक उसका संरक्षण भी करना होगा। हर पौधा वृक्ष बन सके, इसकी चिंता करनी होगी। संघ प्रमुख शनिवार को गोरखपुर के एसवीएम पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यकर्ता विकास वर्ग में अपने बौद्धिक के दौरान यह सीख दे रहे थे।

संघ प्रमुख ने जल संरक्षण की सलाह भी दी। कहा कि जल का दुरुपयोग रोक कर हम जल संरक्षण में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकते हैं। बौद्धिक में संघ प्रमुख ने परिवार न टूटने देने की दिशा में कार्य करते रहने के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया।

Back to top button