‘बलशाली लोगों का व्यक्तिगत बल बन गई सरेआम ठोको फोर्स’, STF पर अखि‍लेश ने फिर साधा निशाना

लखनऊ। सुलतानपुर डकैती कांड में शामिल मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद एसटीएफ पर सवाल उठाने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को फिर हमला बोला।

X पर एक आंकड़ा पोस्ट करते हुए STF का नाम लिये बिना कहा कि सरेआम ठोको फोर्स में 10 प्रतिशत जनसंख्या वालों की 90 प्रतिशत तैनाती है।

जो जनसंख्या में 90 प्रतिशत हैं, उनको 10 प्रतिशत तैनाती मिली है। तैनात लोगों का आंकड़ा बता रहा है कि ये तथाकथित विशेष कार्य बल (विकाब) कुछ बलशाली कृपा-प्राप्त लोगों का व्यक्तिगत बल बनकर रह गया है।

STF को कहा था- स्‍पेशल ठाकुर फोर्स

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि इस बल के इस्तेमाल किये जाने का कोई खास मकसद है। इस आंकड़े के सामने आते ही अपना मुंह बचाने के लिए शासन-प्रशासन के स्तर पर कास्मैटिक उपचार करते हुए कुछ उपेक्षित लोगों को दिखावटी पोस्टिंग दी जाएगी,

लेकिन विशेष प्रयोजन की पूर्ति के समय कोई भी बहाना बनाकर उनको साथ नहीं ले जाया जाएगा। विकाब वाले विकास कैसे कर सकते हैं? उप्र के लिए विकाब विकार है। सपा प्रमुख ने पिछले दिनों एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फोर्स भी कहा था।

Back to top button