बेंगलुरु। बेंगलुरु के एक फ्लैट में महालक्ष्मी नामक महिला के शव के टुकड़े मिलने के मामले को लेकर सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। महालक्ष्मी अपने पति हेमंत दास से पिछले 9 महीने से अलग रह रही थी। इस मामले में महिला के पति ने बड़ा दावा किया है।
हेमंत ने कहा कि उसकी पत्नी अशरफ के साथ रिश्ते में थी। वह अशरफ के साथ ही फ्लैट में रहती थी। वह एक नाई की दुकान पर काम करता है। हेमंत ने आगे दावा किया कि अशरफ उत्तराखंड का रहना वाला है। आशंका है कि उसने ही महालक्ष्मी के 30 टुकड़े कर फ्रिज (Bengaluru fridge case) में रखा है।
हेमंत दास नेपाल की रहने वाली है। वो एक मोबाइल फोन की दुकान पर काम करता है। बता दें कि 22 सितंबर को कर्नाटक पुलिस को व्यालिकावल इलाके के एक फ्लैट से महालक्ष्मी के शव के टुकड़े फ्रिज में मिले थे।
कैसा था कमरे का मंजर?
जब महालक्ष्मी की लाश से बदबू आने लगी तो मकान मालिक ने पड़ोसियों की मौजूदगी में दरवाजा खोला। कमरे का मंजर देखकर सभी लोग बाहर भाग उठे। इसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
कमरे का मंजर देख पुलिस भी दंग रह गई। कमरे के चारों तरफ मांस के टुकड़े बिखरे हुए थे। फ्रिज के ऊपरी खाने में महालक्ष्मी का पैर रखा हुआ था। वहीं, फ्रिज के सबसे नीचे खाने में सिर रखा था।
पुलिस को एक अजनबी शख्स की तलाश
पड़ोसियों ने दावा किया है कि महालक्ष्मी एक और अजनबी के साथ आती-जाती थी। अजनबी शख्स उसे पिक और ड्रॉप करने आता था। महालक्ष्मी के मोबाइल की कॉल डिटेल के जरिए पुलिस अजनबी शख्स के तलाश में भी जुटी है।