US Election: चुनाव से ठीक पहले सर्वे ने चौंकाया, जानें ट्रंप और कमला हैरिस में किसका पलड़ा भारी?

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों नेताओं ने चुनाव प्रचार में अपना पूरा दम-खम लगा दिया है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स/इप्सोस के चुनावी सर्वे के अनुसार, राष्ट्रपति पद की रेस में डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले कमला हैरिस महज 1 प्रतिशत प्वाइंट से आगे चल रहीं हैं।

इस लेटेस्ट सर्वे के अनुसार, 44 प्रतिशत जनता कमला हैरिस को वोट कर सकते हैं, वहीं, 43 प्रतिशत जनता डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में वोट डाल सकते हैं।

सीबीसी-एबीसी न्यूज के सर्वे में कौन आगे?

हाल ही में हुए सीबीसी न्यूज और एबीसी न्यूज के चुनावी सर्वे में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच भी जबरदस्त टक्कर दिखा। सीबीएस न्यूज के चुनावी सर्वे में ट्रंप के मुकाबले कमला हैरिस महज 1 वोट प्रतिशत से आगे रहीं।

कमला हैरिस (50 फीसदी) नेशनल लेवल पर डोनाल्ड ट्रंप (49 फीसदी) से आगे चल रहीं हैं। वहीं, एबीसी न्यूज सर्वे के अनुसार, कमला हैरिस को 51 फीसदी और डोनाल्ड ट्रंप को 47 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

रोजगार, अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर क्या सोच रही अमेरिकी जनता?

बता दें कि 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है।  मौजूदा दौर में अमेरिका में रोजगार एक बड़ा मुद्दा है। अमेरिकी जनता को लुभाने के लिए दोनों पार्टियां रोजगार को चुनावी मुद्दा बना रही है।

सर्व के अनुसार, 47 प्रतिशत जनता का मानना है कि रोजगार, अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी दूर करने के मामले ट्रंप का दृष्टिकोण सही है। वहीं, 37 प्रतिशत जनता को लगता है कि इन इन बेरोजगारी दूर करने में ट्रंप के मुकाबले कमला हैरिस बेहतर राष्ट्रपति होंगी।

स्विंग स्टेट्स पर दोनों नेताओं की नजर

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में स्विंग स्टेट्स की बड़ी भूमिका रहती है। ,अमेरिका में सात ऐसे राज्य हैं, जिसे स्विंग स्टेट्स कहा जाता है।

दरअसल, इन राज्यों में रह रहे मतदाताओं के बारे में कुछ साफ साफ नहीं कहा जा सकता है कि वो किस पार्टी को मतदान कर सकते हैं।

लिहाजा इन स्टेट्स के रिजल्ट पर ही किसी कैंडिडेट की जीत-हार तय होती है। इन स्विंग स्टेट्स की जनता को लुभाने में दोनों नेता जुटे हैं।

Back to top button