दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दो दिन की हल्की सी राहत के बाद आज दिवाली के दिन प्रदूषण बहुत खराब स्थिति में पहुंच गया है। सुबह आनंद विहार इलाके में धुंध की चादर छाई हुई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 418 है जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है। दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास के इलाके में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है।
आज बेहद खराब रह सकती है दिल्ली की हवा
बीते बुधवार को दिल्ली का AQI 307 दर्ज किया गया, जबकि वर्ष 2023 में 220 और वर्ष 2022 में 259 दर्ज किया गया था जो खराब श्रेणी थी। ऐसे में दिवाली के दिन आतिशबाजी होने से अगले दिन शुक्रवार को हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज होने की आशंका है।
CPCB का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। साथ ही, आतिशबाजी और पराली का धुआं हवा को जहरीला बना सकता है। ऐसे में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
दिल्ली के एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि प्रदूषण के कारण हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासकर आंखों में जलन हो रही है। प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है।
अगले छह दिनों तक हवा रहेगी खराब
मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदूषकों के प्रभावी फैलाव के लिए मौसम संबंधी परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। अगले 6 दिनों तक वायु गुणवत्ता बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रहने की आशंका है।
डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (DSS) के मुताबिक, बुधवार को हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 16.218 फीसदी व कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.525 फीसदी रही, जबकि मंगलवार को पराली के धुएं की हिस्सेदारी 3.445 फीसदी रही।
गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है आबोहवा
CPCB के मुताबिक, आनंद विहार व मुंडका में हवा गंभीर श्रेणी तो जहांगीरपुरी, अशोक विहार समेत 12 इलाकों में बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि आया नगर, डीटीयू व आईटीओ सहित 13 इलाकों में हवा खराब रही। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, बुधवार को हवा दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पूर्व दिशा की ओर से चली।