सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, PA ने दर्ज कराई FIR

नई दिल्ली/पूर्णिया। एनसीपी नेता विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लगातार बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिल रही है।

एक बार फिर खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताने वाले युवक ने पप्पू यादव के PA के व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा है। इसके पहले भी पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

क्या है पूरा मामला

हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी थी, जिसके बाद से लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।

पीए ने दर्ज कराई शिकायत

पप्पू यादव के पीए मोहम्मद सादिक आलम ने धमकी मिलने के बाद घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है। पप्पू यादव के पीए ने धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

पहले भी मिली थी धमकी

बता दें कि सांसद पप्पू यादव को अक्टूबर में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी। पप्पू यादव को मिली धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें धमकी देने वाला कह रहा है ‘रेस्ट इन पीस’ कर देंगे।

धमकी देने वाले शख्स ने यह भी कहा कि कुछ समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि बीते दिनों सांसद पप्पू यादव द्वारा लॉरेंस बिश्नोई के बारे में उल्टा-पुल्टा बयान दिया था।

पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि अपनी औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करने पर ध्यान दो। ज्यादा इधर-उधर तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो, वर्ना ‘रेस्ट इन पीस’ कर देंगे।

Back to top button