दिल्ली में AQI 1000 पार, ट्रेनों और उड़ानों पर पड़ा असर; CPCB के आंकड़ो पर उठा सवाल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की हालत लगातार चिंताजनक होती जा रही है। दिल्ली में मंगलवार तड़के से ही धुंध छाई हुई है, जिससे विजिबिलिटी कम बहुत कम हो गई। वहीं, सड़कों पर वाहनों को लाइट जलाकर ही चलना पड़ रहा है।

दृश्यता का स्तर 150 मीटर

वहीं, कोहरे और स्मॉग की चपेट में सुबह सात बजे IGI एयरपोर्ट पर दृश्यता का न्यूनतम स्तर 100 मीटर रह गया। जबकि सुबह साढ़े सात बजे सफदरजंग पर दृश्यता का स्तर 150 मीटर दर्ज हुआ।

उधर, ट्रेनों और उड़ानों पर भी इसका असर देखने का मिल रहा है। कोहरे के कारण दिल्ली को आने व जाने वाली ट्रेनें पिछले कई दिनों से लगातार देरी से चल रही है। कोहरे का कारण उड़ानों को भी डायवर्ट करना पड़ रहा है। अगर, AQI की बात करें तो मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर में स्थिति बहुत खराब रही।

AQI.IN के अनुसार आज कहां कितना रहा AQI

जहांगीरपुरी दिल्ली         1036

अलीपुर दिल्ली             1019

नरेला नई दिल्ली           918

पंजाबी बाग दिल्ली        840

ITI शारदा दिल्ली         878

सोनिया विहार दिल्ली     721

लोनी नई दिल्ली            629

नोएडा सेक्टर-1            247

दिल्ली का AQI 1200 है या 494

दूसरी ओर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के AQI आंकड़ो को लेकर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, CPCB ने सिद्धांत बना लिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए आंकड़ा 500 के पार नहीं दिखाएंगे। हालांकि उनके पास 999 तक मापने की क्षमता है।

तो फिर यह कैसे माना जाए कि स्विस AQ AIR या AQI.IN समेत कई निजी एजेंसियों को ओर से दिल्ली का जो आंकड़ा हजार के आसपास दिखाया जा रहा है वह पूरी तरह गलत है। सोमवार को भी इन कंपनियों ने दिल्ली में प्रदूषण का आंकड़ा हजार के आसपास दिखाया और CPCB ने 494 का आंकड़ा दिखाया।

Back to top button