लखनऊ। नए साल के पहले दिन उप्र की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक होटल में पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई है।
इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम 24 वर्षीय अरशद ने दिया है। उसने अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना लखनऊ के नाका क्षेत्र के होटल शरणजीत सभी लोग 30 दिसंबर को रुकने के लिए आए थे। वह सभी होटल के रूम नंबर 109 में रुके थे।
31 दिसंबर 2024 की रात में अरशद ने अपनी मां और चार बहनों रहमीन, अल्शिया, अक्शा और आलिया की हत्या कर दी। सभी के हाथ की नस कटी हुई है।
माना जा रहा है कि सभी की मौत ज्यादा खून बहने की वजह से हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा हत्या करने का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।
होटल में की जा रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की गई। फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। प्रकरण में विस्तृत जांच जारी है।
DCO लखनऊ रवीना त्यागी ने बताया- आगरा के रहने वाले 24 वर्षीय अरशद को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण उसने हत्याकांड को अंजाम दिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।