सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट की शुरुआत आज शुक्रवार से हो चुकी है। यह टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। फिलहाल सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर छोड़ने उतरा है।
तीसरे सत्र का खेल जारी है। भारत ने चार विकेट गंवाकर 117 रन बना लिए हैं। फिलहाल ऋषभ पंत 32 रन और रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक 35 रन की साझेदारी हो चुकी है। पहले सत्र में 57 रन बने थे, जबकि दूसरे सत्र में 50 रन बने। दोनों सत्रों में 25-25 ओवर का खेल हुआ।
पहले सत्र में भारत ने तीन विकेट गंवाए थे, जबकि दूसरे सत्र में एक विकेट गिरा। यशस्वी जायसवाल 10 रन, केएल राहुल चार रन, शुभमन गिल 20 रन और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए। शीर्ष चार बल्लेबाज मिलकर 51 रन ही बना सके।
पंत पिछले दो घंटे से बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह दूसरे सत्र के शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए आए थे और अब तक हैं। उनसे काफी उम्मीदें हैं। ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के बीच 25 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। यशस्वी, केएल राहुल, शुभमन गिल और विराट कोहली पवेलियन लौट चुके हैं।
भारत को चौथा झटका
भारत को 72 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। विराट कोहली इस सीरीज में एक बार फिर फेल रहे। वह 17 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने।
फिर से ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के प्रयास में गेंद ने उनके बल्ला का किनारा लिया और स्लिप में गई। पर्थ की दूसरी पारी में शतक लगाने से पहले और बाद में विराट का फॉर्म चिंता का विषय रहा है।