महाकुंभ: 13.21 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके आस्था की डुबकी, सनातन धर्म संसद आज

प्रयागराज। आज महाकुंभ 2025 का 15वां दिन है। दो दिन बाद मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान है इसलिए मेले में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उप्र सूचना विभाग के अनुसार, आज अब तक 46.64 लाख से अधिक लोग पवित्र स्नान कर चुके हैं।

26 जनवरी तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। रविवार को 1.74 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

अदाणी और इस्कॉन किचन में अखिलेश यादव ने बनाया महाप्रसाद

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। पूजा-अर्चना के बाद अखिलेश यादव महाकुंभ के इस्कॉन शिविर भी गए।

जहां अखिलेश यादव ने सेक्टर-19 में अदाणी और इस्कॉन के सहयोग से चल रहे महाप्रसाद सेवा किचन का निरीक्षण किया। इस्कॉन के किचन में हर दिन एक लाख श्रद्धालुओं के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है।

अखिलेश यादव ने खुद अपने हाथों से महाप्रसाद बनाया और सेवा में भाग लिया साथ ही खुद भी प्रसाद ग्रहण किया। महाकुंभ में मौजूद श्रद्धालुओं ने अदाणी ग्रुप और इस्कॉन की इस पहल की खूब तारीफ कर रहे हैं।

महाकुंभ में धर्म संसद

देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के नेतृत्व में आज महाकुंभ में सनातन धर्म संसद का आह्वान किया जा सकता है।

Back to top button