गावस्‍कर की सलाह- रोहित शर्मा इस काम पर दें ध्‍यान, विरोध‍ियों की बज जाएगी बैंड

नई दिल्‍ली। महान भारतीय बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर का मानना है कि रोहित शर्मा को 25-30 रन के बजाय बड़ी पारी खेलने पर ध्‍यान लगाना चाहिए क्‍योंकि क्रीज पर उनकी मौजूदगी भारत के लिए प्रभावी साबित हो सकती है।

सुनील गावस्‍कर ने कहा, ‘अगर रोहित शर्मा 25 ओवर भी क्रीज पर जम जाएं तो भारत का स्‍कोर 180-200 रन होगा। कल्‍पना कीजिए कि तब भारत कुछ विकेट गंवा भी दे तो सोचिए कि वो क्‍या कर सकते हैं। भारत 350 या ज्‍यादा का स्‍कोर बना सकता है।’

सुनील गावस्‍कर का बयान

गावस्‍कर ने कहा,रोहित शर्मा को इस बारे में सोचना चाहिए। यह एक बात है कि आप जाकर आक्रामक अंदाज में बल्‍लेबाजी करें, मगर इस पर ध्‍यान देने की जरूरत है कि वो खुद को मौका दें और 25-30 ओवर तक बल्‍लेबाजी करें।

अगर वो ऐसा करते हैं तो विरोधी टीम से मैच छीन लेंगे। रोहित शर्मा का प्रभाव मैच विनर का है। मेरा मानना है कि बल्‍लेबाज के रूप में आप 25-30 रन बनाकर आप खुश नहीं होंगे। इसलिए मैं उनसे कहना चाहूंगा कि अगर आप कम ओवर के बजाय 25 ओवर खेलेंगे तो टीम के लिए ज्‍यादा प्रभावी होगा।’

रोहित का प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा ने पाकिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: 20, 15 और 28 रन बनाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 41 रन है, जो उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ बनाया था।

खिताब जीतने की तैयारी

रोहित शर्मा इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल की तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारत का फाइनल में सामना न्‍यूजीलैंड से दुबई पर होगा। भारतीय कप्‍तान की कोशिश टीम को तीसरी बार खिताब दिलाने की होगी और वो इस मैच में शतक जड़कर अपने लिए मुकाबले को यादगार बनाना चाहेंगे।

Back to top button