CT 2025: पुरस्कार समारोह से PCB अधिकारियों के गायब रहने पर विवाद, भड़के शोएब अख्तर

दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के समापन समारोह में दुबई में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को मंच पर ICC द्वारा नहीं बुलाए जाने से रविवार को विवाद पैदा हो गया।

एक सूत्र ने कहा कि PCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद मैदान में मौजूद थे, लेकिन उन्हें समारोह में नहीं बुलाया गया। वह टूर्नामेंट के निदेशक भी हैं।

PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी नहीं जा सके दुबई

सूत्र ने कहा, ‘PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी दुबई नहीं जा सके क्योंकि बतौर गृहमंत्री उनके कुछ काम थे, लेकिन PCB के CEO को फाइनल और पुरस्कार वितरण में पाकिस्तान की नुमाइंदगी करने भेजा गया था।’

उन्होंने कहा कि किसी कारण से या गलतफहमी की वजह से उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया जहां से ICC अध्यक्ष जय शाह, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैकिया ने पदक, ट्रॉफी और खिलाड़ियों को जैकेट दिए। मेजबान पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि मंच पर नहीं था। PCB यह मसला ICC के समक्ष उठा सकता है।

सूत्र ने कहा कि शायद CEO फाइनल समारोह के आयोजन के लिए जिम्मेदार ICC के लोगों से ठीक से संवाद नहीं कर पाए और इसी वजह से उन्हें बाहर रखा गया। इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान के रूप में पाकिस्तान का पोडियम पर कोई प्रतिनिधि नहीं था।

शोएब अख्तर ने जताई नाराजगी

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी एक्स पर एक वीडियो डालकर कहा, ‘भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, लेकिन PCB का कोई प्रतिनिधि फाइनल के बाद नहीं था। पाकिस्तान मेजबान था।

मेरी यह समझ में नहीं आया कि PCB से कोई वहां क्यो नहीं था। कोई ट्रॉफी देने क्यों नहीं आया, कोई रिप्रजेंट करने क्यों नहीं आया? यह सचमुच मेरी समझ से परे है। यह कैसे हो सकता है??

फाइनल और पुरस्कार वितरण में मेजबान देश का प्रतिनिधित्व कहां था?? आपको इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। वर्ल्ड स्टेज था। यहां PCB को होना चाहिए था, लेकिन दुख की बात है कि मैंने किसी को नहीं देखा। मैं इससे बहुत दुखी हूं।’

हाईब्रिड मॉडल पर खेला गया टूर्नामेंट

BCCI अध्यक्ष बिन्नी ने भारतीय खिलाड़ियों को सफेद जैकेट और मैच अधिकारियों को पदक प्रदान किए, जबकि ICC अध्यक्ष शाह ने रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी और भारतीय खिलाड़ियों को पदक दिए।

भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान में अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया था। PCB ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई थी, जिससे भारत को दुबई में अपने खेल खेलने की अनुमति मिली थी।

Back to top button