हूती विद्रोहियों पर कहर बनकर टूटी US सेना, हवाई हमले में 24 लोगों की मौत

वाशिंगटन। अमेरिका ने शनिवार को यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ ताबड़तोड़ हमले करने शुरू कर दिए हैं। अमेरिका ने यह कदम लाल सागर में हूती विद्रोहियों द्वारा लगातार व्यावसायिक जहाजों को निशाना बनाए जाने के मद्देनजर उठाया है।

हूती द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यमन की राजधानी सना पर अमेरिकी हमलों में कम से कम 24 लोग मारे गए और नौ घायल हो गए।

अमेरिकी हमले उत्तरी प्रांत सादा तक जारी रहे

हूती के राजनीतिक ब्यूरो ने हमलों को “युद्ध अपराध” बताया और कहा कि अमेरिकी हमले उत्तरी प्रांत सादा तक जारी रहे। इसने एक बयान में कहा कि हमारे यमनी सशस्त्र बल बढ़ते तनाव का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

अमेरिका ने चेतावनी दी है कि यदि हूती विद्रोहियों के हमले बंद नहीं हुए तो ”नरक की ऐसी बारिश होगी जैसी पहले कभी नहीं देखी गई होगी। ट्रंप ने ईरान को भी चेतावनी दी कि उसे अब हूती विद्रोहियों को समर्थन देना बंद कर देना चाहिए।

ट्रंप ने दिया हमले का आदेश

हूती के प्रवक्ता ने कहा है कि इस हमले में नौ नागरिकों की मौत हुई है। एपी के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने शनिवार को यमन की राजधानी सना पर हवाई हमले करने का आदेश दिया।

उन्होंने कहा कि जब तक हूती विद्रोही एक महत्वपूर्ण समुद्री गलियारे को अपना निशाना बनाना नहीं छोड़ेंगे, तब तक हम अपने हमले जारी रखेंगे।

ट्रंप ने एक इंटरनेट मीडिया पोस्ट में कहा, कोई भी आतंकी संगठन अमेरिकी वाणिज्यिक और नौसैनिक जहाजों को दुनिया के जलमार्गों पर स्वतंत्र रूप से आने-जाने से नहीं रोक सकता। ऑनलाइन प्रसारित हो रही तस्वीरों में सना हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।

हूती का यमन के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण

हूतीयों का, एक सशस्त्र आंदोलन जिसने पिछले दशक में यमन के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण कर लिया था, ने नवंबर 2023 से शिपिंग को निशाना बनाकर 100 से अधिक हमले किए हैं।

जिससे वैश्विक वाणिज्य बाधित हुआ है और अमेरिकी सेना को अमेरिकी वायु रक्षा के भंडारों को जलाने वाली मिसाइलों और ड्रोनों को रोकने के लिए एक महंगे अभियान पर लगा दिया है।

Back to top button