शाहजहांपुर: सांप को पकड़कर गले में डाला, फोटो खिंचवाए; फिर डसने से युवक की मौत

शाहजहांपुर। उप्र के शाहजहांपुर जनपद के बंडा में कच्चे घर में निकले सांप को पकड़कर गले में डालने के बाद उससे खिलवाड़ करना मोहल्ला ताजपुर निवासी 25 वर्षीय मुकेश के लिए जानलेवा साबित हुआ।

सांप ने उसे डस लिया। सर्पदंश से अचेत होने पर परिजन इलाज कराने के बजाय उसकी झाड़-फूंक कराने लगे। इस दौरान उसने दम तोड़ दिया। गले में सांप डालकर घूमते युवक का वीडियो वायरल हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार रामसागर के मकान में रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे सांप निकल आया, जिसे उनके पुत्र मुकेश ने पकड़ लिया। इस के बाद वह सांप को अपने गले में डालकर गांव के बच्चों और किशोरों को दिखाने लगा। आसपास में घूमकर फोटो भी खिंचवाए। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया।

झाड़-फूंक कराते रहे परिजन

कुछ मिनट बाद ही मुकेश की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे सीएचसी लेकर जाने के बजाय देसी उपचार और झाड़-फूंक करने वाले के झाले पर लेकर गए, जहां सर्पदंश वाले स्थान पर जड़ी-बूटी का लेप लगाकर उन्हें लौटा दिया गया।

घर में कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। शाम छह बजे तक मुकेश के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया था। रामसागर ने बताया कि बेटे के शरीर में अभी जान है। उसने झाड़फूंक करने वाले को बुलाया है। उसका इंतजार किया जा रहा था।

Back to top button