IPL 2025: अपने होमग्राउंड पर जीत का खाता खोलना चाहेगी मुंबई, KKR से है मुकाबला

नई दिल्‍ली। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 12वां मैच आज सोमवार को वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस को अपने होमग्राउंड पर पहली जीत हासिल करने की उम्‍मीद होगी। पांच बार की चैंपियन मुंबई की हमेशा की तरह आईपीएल 2025 में भी शुरूआत धीमी रही है।

उसे अपने शुरूआती दोनों मुकाबलों में क्रमश: चेन्‍नई और गुजराज से शिकस्‍त झेलनी पड़ी। हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली MI अपने होमग्राउंड पर फैंस को ईद का तोहफा देना चाहेगी।

वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स टूर्नामेंट में पहली जीत का स्‍वाद चख चुकी है और जबरदस्‍त फॉर्म में हैं। केकेआर ने अपने पिछले मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 8 विकेट से पटखनी दी, लेकिन आईपीएल 2025 के उद्घाटन मैच में उसे 7 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। अजिंक्‍य रहाणे के नेतृत्‍व में केकेआर दूसरी जीत दर्ज करने को बेताब होगी।

MI और KKR के बीच जंग

मुंबई इंडियंस का अपने होमग्राउंड पर कोलकाता के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है। दोनों टीमों के बीच वानखेड़े स्‍टेडियम पर 11 मैच खेले गए हैं, जहां मुंबई इंडियंस 9-2 की बढ़त पर है। चलिए जानते हैं कि इस मैच का मजा क्रिकेट फैंस किस तरह उठा सकते हैं:

कब और कहां खेला जाएगा MI Vs KKR का मुकाबला?

IPL 2025 का 12वां मैच MI और KKR केकेआर के बीच 31 मार्च सोमवार को खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

Back to top button