
मुंबई। छुट्टी वाले दिन रविवार को बॉक्स ऑफिस पर ‘केसरी 2’ ने अपनी बढ़त जारी रखी। वहीं, इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ के कलेक्शन में भी सुधार हुआ। सनी देओल की ‘जाट’ ने भी कमाई में इजाफा किया है।
ग्राउंड जीरो
इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन इसकी कमाई में लगातार सुधार देखा जा रहा है। शनिवार को भी फिल्म के कलेक्शन में बढ़त देखी गई थी।
अब रविवार को यह सिलसिला कायम रहा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की। रिलीज के तीसरे दिन तक फिल्म ने कुल 5.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
फिल्म की कहानी दुर्दांत आतंकवादी ‘गाजी बाबा’ के खात्मे पर आधारित है। इमरान हाशमी के अलावा फिल्म में साई तम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, रॉकी रैना और गुनीत सिंह जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
केसरी 2
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ की कमाई में शनिवार से ही बढ़त हो रही है। रविवार को भी फिल्म ने अपना ये सफर जारी रखा। बढ़त के साथ रिलीज के दसवें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 8.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। आठवें दिन फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था।
‘केसरी 2’ का कुल कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। पहले सप्ताह में इसने 46.1 करोड़ तक का कारोबार किया। दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को 4.42 करोड़ की कमाई करते हुए इसने 50.52 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया।
शनिवार को भी इसकी कमाई में बढ़त आई। इस दिन फिल्म ने 7.15 करोड़ का कलेक्शन किया। अब तक इसने बॉक्स ऑफिस से कुल 65.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ‘केसरी 2’ का बजट लगभग 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
जाट
सनी देओल की ‘जाट’ को भी रविवार को बॉक्स ऑफिस पर फायदा हुआ। फिल्म के कलेक्शन में बढ़त आई। रविवार को इसने दो करोड़ रुपये का कारोबार किया।
रिलीज के 18वें दिन भी फिल्म मजबूती के साथ टिकी हुई है। हालांकि, बीच के कुछ दिनों में इसकी कमाई लाखों में सिमट गई थी। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 84.90 करोड़ रुपये कमाए हैं।