अजय देवगन की ‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, ‘केसरी 2’ ने भी जमाए अपने पांव

गुरुवार 1 मई को अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दिया। यह फिल्म अजय देवगन की साल 2018 में आई ‘रेड’ की सीक्वल है। ‘रेड 2’ ने पहले दिन अच्छा-खासा कलेक्शन किया है। दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ ने भी अपने पांव जमाए रखे हैं।

रेड 2

अजय देवगन ने ‘रेड 2’ से दमदार वापसी की है। अभिनेता की पिछली कुछ फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं। इस साल की शुरुआत में अजय देवगन ‘आजाद’ में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी।

इस फिल्म से उनके भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने डेब्यू भी किया है। गुरुवार को ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस से 18.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। बताया जा रहा है कि ‘रेड 2’ 48 करोड़ के बजट में बनी है।

केसरी 2

इस बीच अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पांव जमा रखे हैं। फिल्म की कमाई में गिरावट तो आई है, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं। नई फिल्मों के आने से उस पर कुछ खास असर पड़ता हुआ दिखाई नहीं दिया।

फिल्म ने गुरुवार को 1.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की भारत में कुल कमाई 74.75 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि दुनियाभर में केसरी 2 ने 108 करोड़ कमा लिए हैं। फिल्म का बजट 150 करोड़ का बताया जा रहा है।

Back to top button