
नई दिल्ली। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ के कदम पीछे हटाने के बाद अजय देवगन की रेड 2 को बॉक्स ऑफिस पर अब कमाई के लिए खुला मैदान मिल गया है। 23 मई तक अब इस फिल्म के आसपास कोई ऐसी बड़ी मूवी नहीं है, जो रेड 2 को बॉक्स ऑफिस इसे टक्कर दे सके।
अजय देवगन भी इस मौके का पूरा-पूरा फायदा उठा रहे हैं, उनकी क्राइम ड्रामा फिल्म ‘रेड-2’ इंडिया में तो ताबड़तोड़ कमाई कर ही रही है, लेकिन उससे भी बेहतरीन कमाई दुनिया में हो रही है।
रेड 2 ने वर्ल्डवाइड की अब तक कितनी कमाई?
अजय देवगन और रितेश देशमुख की इस फिल्म को इंडिया में तो अच्छी ऑडियंस मिल ही रही है, लेकिन इसके अलावा विदेशों में भी मूवी को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि फिल्म ने दुनियाभर में तहलका मचा रखा है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के 14 दिनों में वर्ल्डवाइड क्राइम ड्रामा फिल्म ‘रेड-2’ ने वर्ल्डवाइड 179.8 करोड़ की टोटल कमाई कर ली है। मूवी को 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज अब 21 करोड़ रुपए का बिजनेस और करना है, जोकि अब अजय देवगन की मूवी के लिए बाय हाथ का खेल है।
वर्ल्डवाइड 179.8 करोड़ रुपए
ओवरसीज 18.45 करोड़ रुपए
ऑस्ट्रेलिया 3.65 करोड़ रुपए
न्यूजीलैंड 1.22 करोड़ रुपए
मलेशिया 14 लाख 11 हजार
UK 3.89 करोड़
US 16 करोड़